Salman Khan की ‘Radhe: Your Most Wanted Bhai’ का रिव्यू करके बुरे फंसे KRK, लोगों ने लगाई क्लास
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) OTT प्लेटफॉर्म ZEE प्लैक्स पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म के गाने लोगों की जुबान पर चढ़े हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जोरदार तरीके से खाता खोला है. लेकिन फिल्म रिव्यूअर कमाल आर खान (KRK) ने इस फिल्म को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी कि वह अब सलमान खान के फैंस के निशाने पर आ चुके हैं. लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगा दी है.
रोने का किया नाटक तो भड़के फैंस
कमाल आर खान (KRK) ने फेसबुक पर फिल्म को लेकर वीडियो शेयर किया है. वह फिल्म के इंटरवल से पहले पार्ट का रिव्यू करते-करते रो पड़े हैं और बताया कि यह बहुत ही खराब है इसे आधा देखकर उनकी तबियत बिगड़ गई. बस फिर क्या था, सलमान खान के लोगों ने KRK की जमकर टांग खींचना शुरू कर दिया.
ऐसा ट्वीट भी किया
इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘मैंने दुबई के बॉक्स सिनेमा में ‘राधे’ देख ली. लेकिन मैं अभी फिल्म का रिव्यू रिकॉर्ड करने की स्थिति में नहीं हूं. प्लीज मुझे दवा लेने दीजिए और 2-3 घंटे आराम करने दीजिए. उम्मीद करता हूं मेरा मन ठीक हो जाएग और मैं रिव्यू रिकॉर्ड कर पाऊंगा.’
कोई इसे जूता सुंघाकर होश में लाओ, मृगी के दौरे पड़ रहे हैं।#कचरा आर खान
— prem chaudhary (@premchaudhary15) May 14, 2021
लोगों ने किये ऐसे कमेंट
अब KRK के बस ट्वीट करने की ही देर थी कि वह एक बार फिर वह बुरी तरह ट्रोल हो गए. एक यूजर ने लिखा, ‘राधे… इस दशक की माइंड ब्लोइंग मूवी है. कच रा खान (केआरके) एक काम करो, जाकर आराम करो. रेस्ट इन पीस.’ वहीं फेसबुक पर भी लोगों ने उनको काफी खरी खोटी सुनाई हैं.
जमकर कर रही कमाई फिल्म
बता दें कि आईएमडीबी पर ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) की रैंकिंग ढाई बताई जा रही है और इसके पक्ष में 13 हजार के करीब वोट पड़े हैं. वहीं पहले दिन फिल्म ने जबर्दस्त तरीके से कई देशों में ओपनिंग की है.
दिशा पाटनी संग जमी जोड़ी
‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में सलमान खान के अपोजिट दिशा पाटनी नजर आ रही हैं. वहीं फिल्म में जैकी श्रॉफ भी हैं. फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है.
इसे भी पढ़ें: रामगोपाल वर्मा ने Aamir Khan के बारे में दिया था ऐसा बयान, Rangeela के बाद आ गई थीं दूरियां
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) OTT प्लेटफॉर्म ZEE प्लैक्स पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म के गाने लोगों की जुबान पर चढ़े हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी जोरदार तरीके से खाता खोला है. लेकिन फिल्म रिव्यूअर कमाल आर खान (KRK) ने इस फिल्म को लेकर कुछ ऐसी बात कह दी कि वह अब सलमान खान के फैंस के निशाने पर आ चुके हैं. लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगा दी है.
रोने का किया नाटक तो भड़के फैंस
कमाल आर खान (KRK) ने फेसबुक पर फिल्म को लेकर वीडियो शेयर किया है. वह फिल्म के इंटरवल से पहले पार्ट का रिव्यू करते-करते रो पड़े हैं और बताया कि यह बहुत ही खराब है इसे आधा देखकर उनकी तबियत बिगड़ गई. बस फिर क्या था, सलमान खान के लोगों ने KRK की जमकर टांग खींचना शुरू कर दिया.
ऐसा ट्वीट भी किया
इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, ‘मैंने दुबई के बॉक्स सिनेमा में ‘राधे’ देख ली. लेकिन मैं अभी फिल्म का रिव्यू रिकॉर्ड करने की स्थिति में नहीं हूं. प्लीज मुझे दवा लेने दीजिए और 2-3 घंटे आराम करने दीजिए. उम्मीद करता हूं मेरा मन ठीक हो जाएग और मैं रिव्यू रिकॉर्ड कर पाऊंगा.’
कोई इसे जूता सुंघाकर होश में लाओ, मृगी के दौरे पड़ रहे हैं।#कचरा आर खान
— prem chaudhary (@premchaudhary15) May 14, 2021
लोगों ने किये ऐसे कमेंट
अब KRK के बस ट्वीट करने की ही देर थी कि वह एक बार फिर वह बुरी तरह ट्रोल हो गए. एक यूजर ने लिखा, ‘राधे… इस दशक की माइंड ब्लोइंग मूवी है. कच रा खान (केआरके) एक काम करो, जाकर आराम करो. रेस्ट इन पीस.’ वहीं फेसबुक पर भी लोगों ने उनको काफी खरी खोटी सुनाई हैं.
जमकर कर रही कमाई फिल्म
बता दें कि आईएमडीबी पर ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) की रैंकिंग ढाई बताई जा रही है और इसके पक्ष में 13 हजार के करीब वोट पड़े हैं. वहीं पहले दिन फिल्म ने जबर्दस्त तरीके से कई देशों में ओपनिंग की है.
दिशा पाटनी संग जमी जोड़ी
‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में सलमान खान के अपोजिट दिशा पाटनी नजर आ रही हैं. वहीं फिल्म में जैकी श्रॉफ भी हैं. फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है.
इसे भी पढ़ें: रामगोपाल वर्मा ने Aamir Khan के बारे में दिया था ऐसा बयान, Rangeela के बाद आ गई थीं दूरियां
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें