Saif Ali Khan Attack: क्राइम सीरीज देखकर हमलावर ने घटना को दिया अंजाम! – News4Social

7
Saif Ali Khan Attack: क्राइम सीरीज देखकर हमलावर ने घटना को दिया अंजाम! – News4Social


Saif Ali Khan Attack: क्राइम सीरीज देखकर हमलावर ने घटना को दिया अंजाम! – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
अब तक नहीं पकड़ा गया सैफ अली खान का हमलावर

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी की आधी रात को चोरी के इरादे से उनके घर में घुसे एक घुसपैठिए ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें अभिनेता को कई गंभीर चोटें आई हैं। अभिनेता को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में उनके परिवार और स्टाफ का बयान दर्ज कर लिया है। सैफ अली खान पर हुए हमले को 48 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अब तक पुलिस हमलावर को नहीं पकड़ सकी है।

कहां है सैफ अली खान का हमलावर?

सैफ अली खान के हमलावर को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच की 28 टीमें बनाई गई हैं, जो आरोपी की तलाश रही हैं, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। ऐसे में ये सवाल बना हुआ है कि हमला करने वाला हमलावर कहां है? इस मामले में अब तक 40-50 लोगों से पूछताछ हो चुकी है। मुंबई पुलिस ने बांद्रा और सैप अली खान के घर के आस-पास घूमने वाले कई संदिग्धो से पूछताछ की। पुलिस आरोपी का लिंक तलाशने में जुटी है। लेकिन, अब तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं चढ़ पाया है। बांद्रा पुलिस के अधिकारी ने बताया कि इन सभी आरोपियों को सस्पेक्ट की तस्वीर दिखाकर पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

कहां फरार हो गया हमलावर?

सैफ अली खान का हमलावर जैसे गायब हुआ है, उससे मुंबई पुलिस को शक है कि आरोपी बांद्रा स्टेशन से लोकल ट्रेन या एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ कर मुंबई के आस पास या बाहर गया है। पुलिस के कई टीमें लोकल ट्रेन के स्टेशन और एक्सप्रेस ट्रेन के रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी की जांच कर रही हैं। अभी तक पुलिस को उस चोर का कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड भी नहीं मिला है और ना ही उसके परिवार या किसी दोस्त की जानकारी पुलिस को मिली है।

क्राइम वेब सीरीज-फिल्म देखकर की प्लानिंग?

सैफ अली खान पर हुए हमले को घंटों गुजर गए हैं, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस को गुमराह करने के लिए बार-बार अरोपी कपड़े बदल रहा है। ऐसे में पुलिस को शक है कि जिस तरह से वो पुलिस का चकमा देने के लिए कपड़े बदल रहा है उससे लग रहा है वो किसी क्राइम वेबसीरीज या कोई क्राइम की फिल्म दे कर प्रभावित हुआ है।

पुलिस ने बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज जारी की

सैफ अली खान पर हुए हमले के कुछ घंटों बाद मुंबई पुलिस ने बिल्डिंग का सीसीटीवी फुटेज भी जारी कर दिया था, जिसमें आरोपी को सीढ़ियों से नीचे उतरते देखा जा सकता है। फुटैज के आधार पर शुक्रवार को पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था, लेकिन पूछताछ के बाद ये साफ कर दिया कि ये हमलावर नहीं है।

Latest Bollywood News