Sadar News: घर में महिला की गला रेतकर हत्या, बगल में सोए हुए थे बच्चे

16
Sadar News: घर में महिला की गला रेतकर हत्या, बगल में सोए हुए थे बच्चे

Sadar News: घर में महिला की गला रेतकर हत्या, बगल में सोए हुए थे बच्चे

नई दिल्ली। सदर बाजार इलाके में एक महिला की घर के अंदर गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान 25 वर्षीय नाजिया के तौर पर हुई है। वारदात के समय महिला के दो मासूम बच्चे वहीं सोए हुए थे। रविवार दोपहर महिला का सात वर्षीय बेटा सोकर उठा तो इलाके के लोगों को पता चला। इसके बाद दोपहर 12.28 बजे पुलिस को कॉल की गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घर का दरवाजा खुला हुआ था और कमरे में बेड पर नाजिया का शव पड़ा था। दिल्ली पुलिस की क्राइम और एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया।

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में आशंका है कि वारदात को किसी जानकार ने अंजाम दिया है। घर में फ्रेंडली एंट्री हुई है और विरोध करने का भी कोई निशान नहीं मिला है। किसी तरह का सामान भी गायब नहीं है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। आसपास सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस ने दंपति के बीच रिश्ते को भी जांच के दायरे में रखा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।

Delhi Crime: चाकू से गोद पिता की कर दी हत्या, उसी वक्त घर में जन्मी बेटी
मां की लाश के पास बैठे रो रहे थे बच्चे
दादा पुलिस के मुताबिक, नाजिया परिवार के साथ सदर बाजार गली दर्जियान में रहती थीं। परिवार में 46 वर्षीय पति कासिम, सात साल का बेटा आर्यन और दो साल की बेटी मरियम है। कासिम पटरी पर कॉस्मेटिक का सामान बेचने का काम करते हैं। पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि कासिम रोज सुबह घर से अपने काम के लिए निकल जाते थे। दोपहर करीब 12 बजे कासिम का पांच वर्षीय बेटा सोकर उठा तो मां को कमरे में मृत पाया। उसने तुरंत दादा को फोन कर घटना की जानकारी दी।दादा ने वहीं दूसरे कमरे में रहने वाले अपने दूसरे बेटे को कासिम के कमरे में जाकर देखने के लिए कहा। जब वह कमरे में पहुंचा तो भाभी को बेड पर मृत पाया।उसके बच्चे कमरे में रोते हुए मिले।

Sidhi News: इकतरफा प्यार का खूनी अंजाम, जीजा से इश्क लड़ाने पर युवती का कत्ल

जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। शुरुआती तफ्तीश के आधार पर पुलिस का कहना है कि वारदात को बेहद करीबी शख्स ने अंजाम दिया है। महिला की पहले गला घोंटकर हत्या की कोशिश की गई, विरोध किया तो सब्जी काटने वाले चाकू से उसका गला रेत दिया। पुलिस रुपयों के लेनदेन, संपत्ति विवाद और दंपती के रिश्तों को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। कासिम का यह पुश्तैनी मकान है, जहां खानदान के लोग 1960 से अलग-अलग फ्लोर और कमरों में रह रहे हैं।

दिल्ली मेट्रो में ये क्या हो रहा है! क्यों की जा रही हैं अश्लीलता की सारी हदें पार?

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News