Sachin Pilot के गढ़ में Owaisi की एंट्री, गुर्जरों को खुश करने के लिए फेंका ट्रंप कार्ड, क्या होगा खेला?

20
Sachin Pilot के गढ़ में Owaisi की एंट्री, गुर्जरों को खुश करने के लिए फेंका ट्रंप कार्ड, क्या होगा खेला?

Sachin Pilot के गढ़ में Owaisi की एंट्री, गुर्जरों को खुश करने के लिए फेंका ट्रंप कार्ड, क्या होगा खेला?


टोंक : राजस्थान के टोंक में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने जोरदार एंट्री मारी। उन्होंने जिस तरह से अपनी बातों को रखा उसके कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। सचिन पायलट (Sachin Pilot) के गढ़ से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर ओवैसी अपनी जमीन तलाश रहे हैं। उन्होंने इस बार के चुनाव में 30 से 40 सीटों पर कैंडिडेट खड़े करने की बात कही है। कांग्रेस ने जिस तरीके से पायलट की उपेक्षा की, उसका फायदा उठाते हुए ओवैसी ने उनके ही क्षेत्र में पूर्व डिप्टी सीएम को जमकर घेरा। उन्होंने पायलट को इशारों में टोंक से जाने की नसीहत भी दे दी। इसकी मुख्य वजह यहां मुस्लिम वोटरों का बड़ी संख्या में होना भी माना जा रहा। ओवैसी का प्लान यही है कि किसी तरह से वो इस क्षेत्र में अपनी जमीन मजबूत बना सकें।

गुर्जरों को खुश करने का प्रयास

ओवैसी ने अपने भाषण के दौरान गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी लाल बैंसला की दो बार जमकर प्रशंसा की। इसको लेकर कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे। चर्चा है कि कहीं ओवैसी कर्नल बैंसला की प्रशंसा कर गुर्जरों को खुश करने की कोशिश तो नहीं कर रहे? उन्होंने कहा कि किरोड़ी बैसला ने आंदोलन कर आरक्षण लिया और गुर्जर समाज ने भी उनका पूरा साथ दिया। ठीक ऐसे ही मुस्लिम वर्ग को भी ओवैसी ने नसीहत दी कि अगर आरक्षण लेना है तो, समाज को एकजुट होकर अपने हितों के लिए लड़ना होगा। टोंक विधानसभा मुस्लिम बाहुल्य सीट मानी जाती है। टोंक में करीब 50 से 60 हजार के बीच मुस्लिम वोटर हैं। जिन्हें ओवैसी विधानसभा चुनाव के दौरान भुनाना चाहते हैं।

‘पायलट साहब! आपका ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा’, भिवानी कांड को लेकर Asaduddin Owaisi ने CM Gehlot पर साधा निशाना

जुनैद-नासिर की हत्या का उठाया मुद्दा

भरतपुर के जुनैद और नासिर की हरियाणा के भिवानी में हुई हत्या के मामले को लेकर ओवैसी ने जमकर रोष जताया। उन्होंने जुनैद और नासिर की हत्या करने वाले गौरक्षकों को नाथूराम गोडसे की नाजायज औलाद बताया। उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि आरोपियों को जल्द पकड़कर जेल में डाला जाए। ओवैसी बोले कि ये उसी तरह के लोग हैं जिन्होंने महात्मा गांधी की हत्या की थी।

जुनैद-नासिर को हिंदू राष्ट्र बनाने वालों ने मार दिया… भिवानी कांड पर भड़के ओवैसी का पीएम मोदी से सवाल

राजस्थान बीजेपी पर एक भी शब्द नहीं बोले ओवैसी

टोंक में ओवैसी के पूरे संबोधन की समीक्षा की जाए तो, उनका पूरा भाषण मुस्लिम युवकों की हत्या, सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट और केंद्र की मोदी सरकार पर केंद्रित रहा। उन्होंने सभी पर जमकर अटैक किया। हालांकि अपने भाषण में उन्होंने राजस्थान बीजेपी के नेताओं और उनके विवाद को लेकर एक शब्द का भी जिक्र नहीं किया। ये भी काफी चर्चा का विषय रहा। हर कोई ये मान रहा कि कहीं न कहीं ये ओवैसी के ‘फ्यूचर प्लान’ का कोई हिस्सा है।

Sachin pilot के गढ़ में आज हुंकार भरेंगे ओवेसी, जानें कैसे रहेंगे सुरक्षा के इंतजाम

रिपोर्ट – मनीष बागड़ी, टोंक

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News