Sachin Pilot के गढ़ में Owaisi की एंट्री, गुर्जरों को खुश करने के लिए फेंका ट्रंप कार्ड, क्या होगा खेला?
गुर्जरों को खुश करने का प्रयास
ओवैसी ने अपने भाषण के दौरान गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी लाल बैंसला की दो बार जमकर प्रशंसा की। इसको लेकर कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे। चर्चा है कि कहीं ओवैसी कर्नल बैंसला की प्रशंसा कर गुर्जरों को खुश करने की कोशिश तो नहीं कर रहे? उन्होंने कहा कि किरोड़ी बैसला ने आंदोलन कर आरक्षण लिया और गुर्जर समाज ने भी उनका पूरा साथ दिया। ठीक ऐसे ही मुस्लिम वर्ग को भी ओवैसी ने नसीहत दी कि अगर आरक्षण लेना है तो, समाज को एकजुट होकर अपने हितों के लिए लड़ना होगा। टोंक विधानसभा मुस्लिम बाहुल्य सीट मानी जाती है। टोंक में करीब 50 से 60 हजार के बीच मुस्लिम वोटर हैं। जिन्हें ओवैसी विधानसभा चुनाव के दौरान भुनाना चाहते हैं।
जुनैद-नासिर की हत्या का उठाया मुद्दा
भरतपुर के जुनैद और नासिर की हरियाणा के भिवानी में हुई हत्या के मामले को लेकर ओवैसी ने जमकर रोष जताया। उन्होंने जुनैद और नासिर की हत्या करने वाले गौरक्षकों को नाथूराम गोडसे की नाजायज औलाद बताया। उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि आरोपियों को जल्द पकड़कर जेल में डाला जाए। ओवैसी बोले कि ये उसी तरह के लोग हैं जिन्होंने महात्मा गांधी की हत्या की थी।
राजस्थान बीजेपी पर एक भी शब्द नहीं बोले ओवैसी
टोंक में ओवैसी के पूरे संबोधन की समीक्षा की जाए तो, उनका पूरा भाषण मुस्लिम युवकों की हत्या, सीएम अशोक गहलोत, सचिन पायलट और केंद्र की मोदी सरकार पर केंद्रित रहा। उन्होंने सभी पर जमकर अटैक किया। हालांकि अपने भाषण में उन्होंने राजस्थान बीजेपी के नेताओं और उनके विवाद को लेकर एक शब्द का भी जिक्र नहीं किया। ये भी काफी चर्चा का विषय रहा। हर कोई ये मान रहा कि कहीं न कहीं ये ओवैसी के ‘फ्यूचर प्लान’ का कोई हिस्सा है।
Sachin pilot के गढ़ में आज हुंकार भरेंगे ओवेसी, जानें कैसे रहेंगे सुरक्षा के इंतजाम
रिपोर्ट – मनीष बागड़ी, टोंक