RussiaUkraineWar : खारकीव में घुस चुकी है रशियन आर्मी, भाई बंकर में छिपा है… आसमान से गोलियां चल रही हैं’, विशाखा ने बयां किया रूह कंपा देने वाला मंजर

166
RussiaUkraineWar : खारकीव में घुस चुकी है रशियन आर्मी, भाई बंकर में छिपा है… आसमान से गोलियां चल रही हैं’, विशाखा ने बयां किया रूह कंपा देने वाला मंजर

RussiaUkraineWar : खारकीव में घुस चुकी है रशियन आर्मी, भाई बंकर में छिपा है… आसमान से गोलियां चल रही हैं’, विशाखा ने बयां किया रूह कंपा देने वाला मंजर

रूस के हमले के बाद यूक्रेन में भारतीय छात्रों की परेशानी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब NBT ने पूर्वी चंपारण की विषाखा से बात की तो पढि़ए कैसे उसने वहां के हालात बयां किए। विषाखा ने जो बताया उस मंजर की कल्‍पना रूह कंपा देने के लिए काफी है। वहां छात्र जिंदगी और मौत के साए में जी रहे हैं। गोलियों की बौछारों के बीच बंकर में छिपे हैं और यहां उनके अभिभावक परेशान हैं।

 

यूक्रेन के हालात की प्रतिकात्‍मक तस्‍वीर

पटना : सर हम बिहार के छात्र हैं, मैं इस वक्‍त हम यूक्रेन के ओडीशा में हैं। हमारे हॉस्‍टल के चारो तरफ से गोलियों की आवाज आ रही है। हमें लगता है हम लोग घिर गए हैं… जो वीडियो आपको भेजी है वो अभी की है… रशियन आर्मी (Russian Troops) आगे बढ़ रही है… जो वीडियो आपको भेजी है उसमें गोलियों की आवाज आ रही है… शहर में टैंक घूम रहे हैं… हमें नहीं पता हम अभी कितने सुरक्षित हैं… लेकिन हम लोगों ने खुद को कमरे में बंदकर लिया है। लाइट्स ऑफ कर ली है। हम डरे हुए हैं।
भारतीयों से नस्‍ली नफरत भी है करते हैं रशियंस
सर हमारी कुछ मदद कीजिए। ये मदद की गुहार बिहार के पूर्वी चंपारण के केसरिया की विशाखा यादव के हैं। विषाखा बहुत घबराई हुई है। विषाखा ने बताया कि उसे पता नहीं सड़क पर टैंक और बूटों की आवाज किसकी है। लेकिन वो कहती हैं कि … रशियन आर्मी नागरिकों को निशाना नहीं बना रही है ये राहत की बात है। साथ ही विषाखा ये भी कहती हैं कि सर हम यहां रहते हैं हमें पता है यूक्रेन में रहने वाले रशियंस भारतीयों (UkraineUnderAttack) से हेट भी करते हैं। घबराई हुई विषाखा कहती हैं कि अब हमें पता नहीं कि बाहर जो लोग हैं वो इंडियंस के साथ कैसा व्‍यवहार करेंगे।
खत्‍म हो रहा खाना, खत्‍म हो रहा पैसा
विषाखा कहती हैं, हमारे पास पैसे भी खत्म हो रहे हैं… हमने बिस्‍कुट चाय पी है… खाने पीने का सामान मिल नहीं रहा है… बाहर कर्फ्यू लगा है… दुकानें बंद हैं। हम खाने पीने का सामान भी नहीं ला सकते हैं। हमने सामान पैक कर लिया है। हमें दूतावास से यही बताया गया है आप अपना सामान पैक कर लें। लेकिन यहां तो गोलियां चल रही हैं। हमने कई बार भारतीय दूतावास से संपर्क करने का प्रयास और जानकारी लेने की कोशिश की है।

पता नहीं बदनसीब हूं या खुशनसीब, बंकर में पनाह लिए इस भारतीय छात्र ने सुनाया अपना दर्द

हम फोन करते हैं तो फोन नहीं उठाता भारतीय दूतावास, बच्‍चे परेशान
विषाखा कहती हैं,आपको यहां के हालात बताती हूं। मेरा भाई यहां से 400 किलोमीटर दूर खारकीव में फंसा है। सर प्‍लीज सर … हम इंडियन एंबेसी फोन करते हैं तो फोन लोग फोन नहीं उठाते क्‍या करें? सर सॉरी आपको को ये बताना चाहूंगी कि यहां के हालात बहुत खराब हैं। इंडियन एंबेसी ने हाथ खड़े कर लिए हैं। कल एक प्‍लेन आएगा … उसमें कितने लोग बैठ सकते हैं? यहां 20 हजार छात्र फंसे हुए हैं।

हम यहां बंकर में कैद हैं, हमें बचा लो… यूक्रेन में फंसे शहडोल के दो छात्रों ने मदद की लगाई गुहार

भाई फंसा 400 किलो मीटर दूर, बंकर में छिपे हैं सारे छात्र
सर इंडियन एंबेसी ने कहा कि है कि आप लोग यूक्रेन के बॉर्डर पर पहुंचिए …. अब आप ही बताएं हम कैसे वहां पहुंचेंगे गाडि़यां चल नहीं रहीं हैं… जो टैक्‍सी वाले हैं 80 हजार रुपए मांग रहे हैं… हमारे पास इतने पैसे नहीं हैं कि उन्‍हें दे पाएं… जहां पर हम लोग फंसे हैं वहां से रोमानिया 400 किलोमीटर है। एटीएम बैंक सब बंद हैं पैसे खत्‍म हो रहे हैं। हम चारों तरफ से मुश्किलों से घिरे हुए हैं। मेरा भाई वैभव जहां है वहां भारतीय छात्र बंकर में छिपे हुए हैं।

यूक्रेन में फंसी राजस्थान की लड़कियों का वीडियो वायरल, लड़के बता रहे आंखों देखा हाल

रशियन आर्मी शहर खारकीव में घुसी
मैं आपको वहां की वीडियो भेज रही हूं। ये खारकीव की ही वीडियो है… वहां भारतीय बच्‍चे बंकर में छिपे हुए हैं। भाई ने बताया है कि रशियन आर्मी शहर में घुस चुकी है। सभी परेशान और डरे हुए हैं। यहां के हालत भी बहुत खराब हैं। लगातार गोलियां बरसाई जा रही हैं। हम लोग देख पा रहे हैं। रूसी जहाज से अब शहर और मकानों को निशाना बनाया जा रहा है। यहां आसमान से गोलियां चल रहीं हैं। यहां से कैसे निकलें… आप लोग वहां है कोशिश कीजिए… कोई मदद हम तक पहुंच पाए।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : the soul of bihar’s student will tremble knowing the situation narrated… know how the children are watching the scene of death with their eyes
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News