Russian Rocket : ‘कुछ झंडों के बिना सुंदर दिखेगा रॉकेट’… रूस ने रॉकेट से हटाए तीन देशों के झंडे, भारतीय ध्वज बरकार

231
Russian Rocket : ‘कुछ झंडों के बिना सुंदर दिखेगा रॉकेट’… रूस ने रॉकेट से हटाए तीन देशों के झंडे, भारतीय ध्वज बरकार

Russian Rocket : ‘कुछ झंडों के बिना सुंदर दिखेगा रॉकेट’… रूस ने रॉकेट से हटाए तीन देशों के झंडे, भारतीय ध्वज बरकार

मॉस्को : रूस और यूक्रेन की जंग में पश्चिमी देश मिलकर रूस की घेर रहे हैं। भले ही पश्चिम ने अपने सैनिकों को यूक्रेन भेजने से इनकार कर दिया है कि लेकिन रूस पर प्रतिबंधों की कार्रवाई जारी है। इसके जवाब में रूस ने अपने स्पेस रॉकेट से कई देशों के झंडों को हटा दिया है। रूसी स्पेस एजेंसी रोस्कोस्मोस के महानिदेशक दिमित्री रोगोजिन ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रॉकेट से झंडों को हटाते देखा जा सकता है। हालांकि रूसी रॉकेट पर भारत का झंडा अभी भी बरकरार है।

रोगोजिन के वीडियो में देखा जा सकता है कि रूस ने अपने रॉकेट से अमेरिका, ब्रिटेन और जापान के झंडों को हटा दिया है। तीनों ही देशों ने यूक्रेन पर हमला करने के लिए रूस पर सख्त आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं। रॉकेट पर भारत का झंडा अभी भी बरकरार है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पर वोटिंग में शामिल होने से इनकार कर दिया था। जबकि पश्चिम सहित कुल 141 देशों ने इस प्रस्ताव के समर्थन में वोट किया था।

‘कुछ देशों के झंडों के बिना सुंदर दिखेगा रॉकेट’
रोगोजिन ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘Baikonur के लॉन्चर्स ने तय किया है कि कुछ देशों के झंडों के बिना हमारा रॉकेट और ज्यादा सुंदर दिखेगा।’ इससे समझा जा सकता है कि यूक्रेन जंग के बाद रूस और पश्चिमी देशों के बीच तनाव कितना अधिक बढ़ गया है। इस जंग में भारत के कई छात्र भी फंसे हुए हैं जिन्हें निकालने के लिए भारत सरकार लगातार अभियान चला रही है। यूक्रेन रेलवे छात्रों के लिए निकलने के लिए निशुल्क आपातकालीन ट्रेनें चला रहा है तो वहीं रूस भी भारत के निकासी अभियान ‘ऑपरेशन गंगा’ में सहयोग कर रहा है।
Vacuum Bomb : बंकरों में छिपना भी बेअसर, चूस लेता है शरीर की हवा.. जानें क्यों थर्मोबैरिक बम पर लगना चाहिए बैन
भारतीय छात्रों को निकालने के लिए 130 बसों की व्यवस्था
रूस के एक शीर्ष सैन्य जनरल ने गुरुवार को बताया कि यूक्रेन के खारकीव और सूमी शहरों में फंसे हुए भारतीय छात्रों और अन्य विदेशियों को निकालने के लिए 130 बसों की व्यवस्था की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बुधवार को बात की थी और यूक्रेन के संघर्षग्रस्त क्षेत्रों से भारतीयों की सुरक्षित निकासी पर चर्चा की थी। इसके एक दिन बाद रूसी राष्ट्रीय रक्षा नियंत्रण केंद्र के प्रमुख कर्नल-जनरल मिखाइल मिजिन्त्सेव का यह बयान सामने आया है।



Source link