Russian Invasion: कीव से होगी हमले की शुरुआत! यूक्रेन बॉर्डर के पास कहां छिपे हैं रूसी सैनिक?

109
Russian Invasion: कीव से होगी हमले की शुरुआत! यूक्रेन बॉर्डर के पास कहां छिपे हैं रूसी सैनिक?

Russian Invasion: कीव से होगी हमले की शुरुआत! यूक्रेन बॉर्डर के पास कहां छिपे हैं रूसी सैनिक?

कीव : यूक्रेन (Ukraine) पर इस वक्त रूसी हमले (Russian Invasion) के काले बादल मंडरा रहे हैं। यूक्रेन सीमा पर रूसी सैनिकों (Russian Troops) की हलचल यूक्रेन के दिल की धड़कनों को बढ़ा रही हैं। अमेरिका भी अपना दूतावास कीव से हटाने के लिए मजबूर हो गया है। जिस जमावड़े को रूस सिर्फ ‘अभ्यास’ नाम देकर टाल रहा वह इतना बड़ा है कि किसी भी व्यापक स्तर की सैन्य कार्रवाई को अंजाम दे सकता है। एक खुफिया रिपोर्ट दावा कर रही है कि रूस ने इतनी बड़ी संख्या में सैनिकों को इकट्ठा कर लिया है कि वह यूक्रेन पर ‘चारों तरफ से हमला’ कर सकता है, जिसकी शुरुआत कीव से होगी।

दावा किया जा रहा है कि पुतिन बिना किसी चेतावनी के यूक्रेन पर आक्रमण का आदेश देंगे। लेकिन ब्रिटेन और अमेरिका का कहना है कि शांति की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं और कूटनीति का रास्ता अभी भी खुला हुआ है। लेकिन इस बीच एक पश्चिमी खुफिया रिपोर्ट ने ‘चिंता’ को बढ़ा दिया है जिसमें कई सिलसिलेवार हमलों का अनुमान लगाया गया है। इसका मतलब है कि रूस लगातार हमले करके सबसे पहले कीव पर कब्जा करेगा।
हिजाब विवाद में कूदा अमेरिका, बाइडेन प्रशासन के अधिकारी ने कहा- मजहबी आजादी में धार्मिक पोशाक पहनने की छूट शामिल
हमले की रेंज में पहुंची 60 फीसदी रूसी सेना
रिपोर्ट के मुताबिक अन्य प्रमुख शहरों को रूसी सैनिक और टैंक घेर लेंगे और लड़ाकू विमान और हेलिकॉप्टर आसमान में तैनात हो जाएंगे। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जमीन पर मौजूद करीब 60 फीसदी रूसी सेना हमले के क्षेत्र में आ चुकी हैं। रूस के साथ अभी तक शांति वार्ता की सभी कोशिशें विफल हो चुकी हैं। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी सेना यूक्रेन की उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी सीमा पर मौजूद है।

किसी भी वक्त हो सकता है रूस का हमला
इसके आधार पर अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि हमला ‘किसी भी वक्त’ हो सकता है। रूस ने अपनी सेना को बेलारूस में भी भेज दिया है जिसे वह संयुक्त युद्धाभ्यास नाम दे रहा है। इस अभ्यास की शुरुआत 10 फरवरी को हुई थी और माना जा रहा है कि यह 10 दिन तक चलेगा। पश्चिमी विशेषज्ञों का मानना है कि यह सिर्फ एक छलावा है। वास्तव में रूस ने उत्तरी सीमा से हमला करने के लिए अपनी सेना को बेलारूस भेजा है।

1,30,000 रूसी सैनिकों ने यूक्रेन को घेरा
मौजूदा अनुमान के मुताबिक करीब 1,30,000 रूसी सैनिकों ने यूक्रेन की सीमाओं की घेर लिया है। रूस के लड़ाकू विमान लगातार यूक्रेन सीमा के निकट गश्त कर रहे हैं। साथ ही रूस ने अपने एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को बेलारूस-यूक्रेन सीमा पर तैनात कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार माना जा रहा कि आने वाले दिनों में रूस काला सागर और अजोव सागर में नैसेना अभ्यास भी शुरू कर सकता है। इन अभ्यासों को पश्चिमी विशेषज्ञ युद्ध की तैयारियों का हिस्सा बता रहे हैं।



Source link