Russia Ukraine War End : रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने वाला है? दोनों देशों ने तैयार किया ‘पीस प्लान’ लेकिन जेलेंस्की के आगे ये शर्तें

153
Russia Ukraine War End : रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने वाला है? दोनों देशों ने तैयार किया ‘पीस प्लान’ लेकिन जेलेंस्की के आगे ये शर्तें

Russia Ukraine War End : रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म होने वाला है? दोनों देशों ने तैयार किया ‘पीस प्लान’ लेकिन जेलेंस्की के आगे ये शर्तें

कीव/मॉस्को : रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 21 दिनों से चल रही है। एक तरफ दोनों देश वार्ता कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सेना अपनी कार्रवाई जारी रखे हुए है। लेकिन अब संकेत मिल रहे हैं कि इस तबाही जल्द ही खत्म हो सकती है। यूक्रेनी मीडिया ने जानकारी दी है कि दोनों देशों ने एक संभावित ‘पीस प्लान’ तैयार किया है। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट ने भी मामले पर अपना फैसला सुनाते हुए रूस को अपनी सैन्य कार्रवाई तत्काल रोकने का आदेश दिया। लेकिन देखना होगा कि रूस इसका पालन करता है या नहीं।

द कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक रूस और यूक्रेन ने 21 दिनों से जारी युद्ध को रोकने के लिए एक संभावित शांति योजना तैयार की है। इस समझौते में युद्धविराम और रूसी सैनिकों की वापसी शामिल है अगर कीव नाटो की सदस्यता के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को छोड़ देता है और अपनी सेना पर सीमाओं की स्वीकार कर लेता है। हालांकि फिलहाल इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

रूस-यूक्रेन वार्ता में हो रही प्रगति
रूस के सैन्य बलों के यूक्रेन के राजधानी क्षेत्र और अन्य प्रमुख शहरों में जारी हमलों के बीच दोनों देश बुधवार को अगले दौर की प्रस्तावित वार्ता के लिए आशान्वित नजर आए। लगातार बमबारी के बावजूद कीव की तरफ सैन्य काफिला के बढ़ने की गति कुछ थमने के बीच दोनों पक्षों ने कहा है कि वार्ता में प्रगति हो रही है। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि यूक्रेन के लिए एक तटस्थ सैन्य स्थिति पर ‘गंभीरता से चर्चा की जा रही है’, जबकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने युद्ध को समाप्त करने की रूस की मांगों को ‘अधिक यथार्थवादी’ बताया।

जेलेंस्की के बयान का लावरोव ने किया स्वागत
जेलेंस्की ने कहा कि रूसी सेना यूक्रेन के भीतरी क्षेत्र तक जाने में असमर्थ रही है, लेकिन मारियुपोल सहित शहरों की भारी गोलाबारी जारी है। जेलेंस्की ने कहा है कि उनके देश को पता है कि वह नाटो में शामिल नहीं हो सकता। रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने जेलेंस्की के बयान का स्वागत किया और कहा कि ‘व्यापार जैसी भावना’ वार्ता में उभरने लगी है जो उम्मीद बंधाती है कि हम इस मुद्दे पर सहमत हो सकते हैं।’
ICJ on Russia-Ukraine War : अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में यूक्रेन को मिली जीत, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला- तुरंत हमले रोके रूस
लावरोव ने बुधवार को रूसी चैनल ‘आरबीके टीवी’ से कहा, ‘सुरक्षा गारंटी के संबंध में तटस्थ स्थिति पर गंभीरता से चर्चा की जा रही है।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसे फार्मूला हैं जिसपर मेरे विचार से सहमति बन सकती है।’ रूसी वार्ताकार व्लादिमीर मेडिंस्की ने कहा, ‘यूक्रेन की सेना के आकार से जुड़े मुद्दों के संबंध में चर्चा की जा रही है।’

(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link