Russia Ukraine War: सभी रूसी प्रभावशाली उद्योगपतियों के बैंक खातों पर रोक लगाए स्विट्जरलैंड, जेलेंस्की ने की अपील

152
Russia Ukraine War: सभी रूसी प्रभावशाली उद्योगपतियों के बैंक खातों पर रोक लगाए स्विट्जरलैंड, जेलेंस्की ने की अपील

Russia Ukraine War: सभी रूसी प्रभावशाली उद्योगपतियों के बैंक खातों पर रोक लगाए स्विट्जरलैंड, जेलेंस्की ने की अपील

बर्लिन: रूस की सेना की ओर से यूक्रेन में भयंकर युद्ध हो रहा है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने स्विट्जरलैंड सरकार से सभी रूसी प्रभावशाली उद्योगपतियों के बैंक खातों पर रोक लगाने का आह्वान किया है। स्विट्जरलैंड के सरकारी ब्रॉडकास्टर एसआरएफ ने बताया कि जेलेंस्की ने शनिवार को लाइवस्ट्रीम के माध्यम से स्विट्जरलैंड के शहर बर्न में हजारों युद्ध-विरोधी प्रदर्शनकारियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने यह अपील की।

उन्होंने कहा क‍ि आपके बैंकों में इस युद्ध को छेड़ने वाले लोगों का धन है। इससे लड़ने में मदद करें ताकि उनकी धनराशि पर रोक लग जाए। उन विशेषाधिकारों को उनसे छीन लेना अच्छा होगा। जेलेंस्की को एक बड़ी स्क्रीन पर एक छोटी बाजू की कैमोफ्लाज टी-शर्ट पहने देखा गया। उधर, यूक्रेन के बंदरगाहों के शहर मारियुपोल में रूसी हमले से उत्पन्न तबाही का मंजर बयां करते हुए एक पुलिस अधिकारी ने अमेरिका और फ्रांस से मदद की गुहार लगाई है और यूक्रेन को अपनी आधुनिक एयर ड‍िफेंस स‍िस्‍टम उपलब्ध कराने का उनसे अनुरोध किया है।

Russian Invasion : रूस-यूक्रेन जंग का अंत कैसा होगा? इन 5 नतीजों पर पहुंच सकती है पुतिन-जेलेंस्की की लड़ाई
पुलिस अधिकारी ने जारी क‍िया वीड‍ियो पोस्‍ट

मलबे में तब्दील हो चुके इस शहर के पुलिस अधिकारी मिशेल वर्शनिन ने एक वीडियो पोस्ट जारी करके अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से कहा है कि उन्होंने मदद का आश्वासन दिया था लेकिन उसे जो मिला है, वह मदद तो नहीं है। वीडियो में दोनों विश्व नेताओं से अपील की गयी है कि वे वहां के नागरिकों की जान बचा लें। अधिकारी ने शुक्रवार को फिल्माये गये वीडियो में रूसी भाषा में कहा है क‍ि बच्चे और बुजुर्ग भी मर रहे हैं। पूरा शहर तबाह हो चुका है।

Ukraine Russia War Update: क्या पुतिन के आगे झुक गए जेलेंस्की? नाटो पर यूक्रेनी राष्ट्रपति के बयान से अटकलें


बाइडन, मैक्रों से वादा न‍िभाने की अपील

वर्शनिन ने कहा है क‍ि आपने वादा किया था कि आप मदद करेंगे। हमें वह मदद कीजिए। बाइडन, मैक्रों, आप बड़े नेता हैं। इस युद्ध को समाप्त कराने के लिए खड़े होइए। उन्होंने कहा है कि मारियुपोल की हालत सीरिया के अलेप्पो शहर की तरह हो गयी है, जो 2016 में गृहयुद्ध के दौरान तबाह हो गया था।

Volodymyr Zelensky



Source link