Russia Mariupol Ultimatum: रूसी धमकी के आगे नहीं झुके मारियुपोल में डटे यूक्रेनी सैनिक, अंतिम सांस तक जंग की तैयारी

118
Russia Mariupol Ultimatum: रूसी धमकी के आगे नहीं झुके मारियुपोल में डटे यूक्रेनी सैनिक, अंतिम सांस तक जंग की तैयारी

Russia Mariupol Ultimatum: रूसी धमकी के आगे नहीं झुके मारियुपोल में डटे यूक्रेनी सैनिक, अंतिम सांस तक जंग की तैयारी

मास्‍को/कीव: यूक्रेन के रणनीतिक रूप से बेहद अहम बंदरगाह शहर मारियुपोल में एक स्‍टील फैक्‍ट्री में डटे यूक्रेनी सैनिकों ने रूस की धमकी के आगे झुकने से इंकार कर दिया है। यूक्रेनी सैनिकों ने कहा कि वे सरेंडर नहीं करेंगे। इससे पहले रूस ने उन्‍हें आत्‍मसमर्पण के लिए समय सीमा दी थी जो अब खत्‍म हो गई है। रूस ने कहा था कि यूक्रेन के सैनिक या तो सरेंडर करें या मरने के लिए तैयार रहें। खबरों के मुताबिक रूस ने मारियुपोल के ज्‍यादातर हिस्‍सों पर अब कब्‍जा कर लिया है और यूक्रेन का पहला बड़ा शहर है जो पुतिन के कब्‍जे में आया है।

हालांकि यूक्रेन के प्रधानमंत्री ने दावा किया है कि मारियुपोल पर अभी भी रूसी सेना का पूरी तरह से कब्‍जा नहीं हो पाया है। इस बीच रूसी सेना ने कहा है कि वह सोमवार से मारियुपोल में प्रवेश और बाहर जाने के सभी रास्‍तों को बंद कर रही है। इस दौरान शहर में मौजूद पुरुषों को फिल्‍टर किया जाएगा। यही नहीं रूसी सेना ने शहर में रह रहे लोगों को पास जारी कर रही है और मारियुपोल में एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए यह पास दिखाना होगा।
Russia Ukraine News: व्लादिमीर पुतिन की जिद ने रूसी सेना को किया तबाह! यूक्रेन युद्ध में मारे गए 8 जनरल और 34 कर्नल
यूक्रेन जंग में रूस की अब तक की सबसे बड़ी जीत!
पिछले सात सप्‍ताह से चल रही भीषण जंग के बाद मारियुपोल का रूसी सेना के कब्‍जे में जाना भारी तबाही मचाने के बाद संभव हुआ है। पूरा शहर कंक्रीट के ढेर में बदल चुका है। मारियुपोल पर अगर रूसी सेना का पूरी तरह से कब्‍जा हो जाता है तो यह जंग में उसकी अब तक की सबसे बड़ी जीत होगी। इस शहर पर कब्‍जे के बाद रूसी सैनिक अब यूक्रेन के औद्योगिक पूर्वी शहर पर नियंत्रण के लिए बढ़ सकेंगे। मारियुपोल पर कब्‍जा करने के साथ ही अब रूस क्रीमिया प्रायद्वीप के जमीनी कॉरिडोर को पूरी तरह से सुरक्षित कर सकेगी।

रूसी सेना ने साल 2014 में क्रीमिया पर कब्‍जा किया था। साथ ही यूक्रेन को एक विशाल बंदरगाह और महत्‍वपूर्ण औद्योगिक क्षेत्र से हाथ धोना पड़ेगा। इससे पहले रूसी सेना ने कहा था कि पूर्वी यूक्रेन में मारियुपोल के पूरे शहरी क्षेत्र को यूक्रेनी सशस्त्र बलों और विदेशी भाड़े के सैनिकों से पूरी तरह से मुक्त करा लिया गया है। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने शनिवार को एक ब्रीफिंग में कहा कि शहर में लड़ाई के दौरान यूक्रेन के 1,464 सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया है। रिपोर्ट के अनुसार, आजोव सागर पर एक प्रमुख बंदरगाह शहर के रूप में, मारियुपोल रूस-यूक्रेन संघर्ष का केंद्र बन गया है।
Russia Mariupol Attack: रूस ने मारियुपोल पर किया ‘कब्‍जा’, कहा- जान बचानी है तो 6 बजे तक सरेंडर करे यूक्रेनी सैनिक
2500 यूक्रेनी सैनिक और 400 विदेशी लड़ाके कंपनी के अंदर डटे
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि शहर की घेराबंदी के लगभग सात सप्ताह बाद भी उसके बल मारियुपोल में रूसियों के खिलाफ लड़ रहे हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने चेतावनी दी है कि मारियुपोल में यूक्रेनी सैनिकों का खात्मा रूस के साथ किसी भी तरह की बातचीत की उम्मीद को समाप्त कर देगा। रूस की डेडलाइन बीत जाने के बाद भी यूक्रेन के सैनिक अजोवस्‍तल स्‍टील वर्क कंपनी में डटे हुए हैं जो यूरोप के सबसे बड़े प्‍लांट में से एक है। रूस का अनुमान है क‍ि करीब 2500 यूक्रेनी सैनिक और 400 विदेशी लड़ाके इस कंपनी के अंदर डटे हुए हैं। यह पूरा इलाका 11 किलोमीटर का है और कई सुरंगे बनी हुई हैं। इस कंपनी के अंदर कई यूक्रेनी नागरिकों ने भी शरण ले रखी है।



Source link