Russia Hypersonic Missile: रूस ने यूक्रेन पर फिर बरसाई महाविनाशक हाइपरसोनिक मिसाइल, शांति की दिशा में भी बड़ी बढ़त

136
Russia Hypersonic Missile: रूस ने यूक्रेन पर फिर बरसाई महाविनाशक हाइपरसोनिक मिसाइल, शांति की दिशा में भी बड़ी बढ़त

Russia Hypersonic Missile: रूस ने यूक्रेन पर फिर बरसाई महाविनाशक हाइपरसोनिक मिसाइल, शांति की दिशा में भी बड़ी बढ़त

कीव: रूस की सेना ने एक बार फिर से यूक्रेन में महाविनाशक हाइपरसोनिक किंझल मिसाइल से हमला किया है। रूस ने कहा कि इस ताजा हमले के जरिए यूक्रेन के एक तेल डिपो को तबाह कर दिया गया। रूसी सेना ने यह भी दावा किया है कि उसने यूक्रेन के स्‍पेशल फोर्सेस के 100 जवानों और विदेशी लड़ाकुओं को मार गिराया है। इस बीच रूस और यूक्रेन में शांति की दिशा में बड़ी बढ़त‍ मिली है। तुर्की ने कहा है कि यूक्रेन और रूस जटिल मुद्दों पर एक समझौते की दिशा में आगे बढ़े हैं।

रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा, ‘किंझल हाइपरसोनिक मिसाइल ने यूक्रेनी सेना के ईंधन के विशाल गोदाम को तबाह कर दिया है। यह गोदाम मयकोलैव इलाके में स्थित था।’ रूस ने कहा कि इस गोदाम के जरिए ही यूक्रेन की सेना को देश के दक्षिणी इलाके में तेल की सप्‍लाइ की जा रही थी। इस बीच तुर्की के विदेश मंत्री ने कहा है कि रूस और यूक्रेन जटिल मुद्दों पर एक समझौते के दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और कुछ विषयों पर सहमति भी बन गई है।

‘रूस और यूक्रेन में सीजफायर की संभावना बढ़ी’
तुर्की के विदेश मंत्री ने आशा जताई कि अगर दोनों में से किसी पक्ष ने अपने कदम पीछे नहीं खींचे तो सीजफायर हो सकता है। तुर्की मौजूदा युद्ध को समाप्त करने के प्रयास में मास्को और कीव को बातचीत की मेज पर लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। तुर्की ने कहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अभी भी अपने यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमिर जेलेंस्की से मिलने को तैयार नहीं हैं। एक सरकारी प्रवक्ता, इब्राहिम कालिन ने कहा कि राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने चल रहे युद्ध को समाप्त करने के प्रयास में तुर्की में दो युद्धरत देशों के नेताओं के बीच एक बैठक का प्रस्ताव रखा है।
Kinzhal Missile: रूस ने यूक्रेन में पहली बार चलाया ‘ब्रह्मास्‍त्र’, जानें कितनी खतरनाक है महाविनाशक किंझल मिसाइल
कलिन के हवाले से कहा गया, ‘जेलेंस्की ऐसा करने के लिए तैयार है। इसके विपरीत, पुतिन तैयार नहीं हैं।’ प्रवक्ता के अनुसार एर्दोगन की प्रस्तावित बैठक में मुख्य फोकस यूक्रेन और रूस के बीच संभावित समझौते पर होगा, जिसके बाद समझौते पर विस्तृत वार्ता जारी रहेगी। तुर्की पुतिन और जेलेंस्की के बीच बैठक आयोजित करने की उम्मीद कर रहा है जिसके बाद वार्ता में और प्रगति की जा सकती है। कलिन ने आगे कहा कि न तो यूक्रेन और न ही विश्व समुदाय के क्रीमिया और डोनबास क्षेत्र पर रूस के कब्जे की मान्यता के लिए आसानी से सहमत होने की संभावना है, जिसमें लुहान्स्क और डोनेट्स्क शामिल हैं। यह अंतरराष्ट्रीय कानून का एक प्रमुख उल्लंघन है।
दुनिया का चौधरी बनना चाहता है अमेरिका, ‘अंकल सैम’ को भारत नहीं कहेगा ‘यस सर’: रूस
जेलेंस्की ने रूस से जुड़े दलों को निलंबित किया

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने देश के उन 11 राजनीतिक दलों की गतिविधियों को निलंबित करने का आदेश दिया है, जिनके संबंध रूस से हैं। इनमें से सबसे बड़ा दल ‘अपोजिशन प्लेटफॉर्म फॉर लाइफ’ है, जिसके पास 450 सदस्यीय यूक्रेनी संसद में 44 सीट हैं। इस पार्टी का नेतृत्व विक्टर मेदवेदचुक कर रहे हैं, जिनके रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अच्छे संबंध हैं। पुतिन मेदवेदचुक की बेटी के ‘गॉडफादर’ हैं। सूची में येवनी मुरायेव के नेतृत्व वाली नाशी (हमारी) पार्टी भी है।



Source link