Rules Change From March 1, 2023: मार्च में होने जा रहे ये बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर डालेंगे सीधा असर

30
Rules Change From March 1, 2023: मार्च में होने जा रहे ये बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर डालेंगे सीधा असर

Rules Change From March 1, 2023: मार्च में होने जा रहे ये बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर डालेंगे सीधा असर


नई दिल्ली: देश में बीते कुछ समय से महंगाई लगातार बढ़ी है। आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ रहा है। कल से नए महीने यानी मार्च की शुरुआत हो जाएगी। हर महीने की पहली तारीख को कई बदलाव होते हैं। एक मार्च 2023 को भी कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। ये बदलाव सीधे आम आदमी की जेब पर असर डालने वाले हैं। ऐसे में इन बदलावों की जानकारी होना बेहद जरूरी है। इन बदलावों के बारे में जानकारी होने से आपको किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी। मार्च में बैंक लोन, एलपीजी सिलेंडर के दाम सहित कई बदलाव होने जा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं मार्च में होने जा रहे इन बदलावों के बारे में।

लोन भरने में ज्यादा ढीली होगी जेब
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई ने पिछले दिनों रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी। इसके बाद से कई बैंक अपने एमसीएलआर रेट्स बढ़ा चुके हैं। इसका असर अब आम आदमी की जेब पर पड़ेगा। एमसीएलआर के बढ़े रेट लोन और ईएमआई पर सीधा असर डालेंगे। अब लोगों को बैंकों को ज्यादा ईएमआई चुकानी होगी।

Bank Holidays In March 2023: फटाफट निपटा लें काम, मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

एलपीजी और सीएनजी के बढ़ सकते हैं दाम
हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बदलाव होता है। हालांकि पिछले महीने एलपीजी सिलेंडरों के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। लेकिन जिस तरह से देश में महंगाई बढ़ रही है। पिछले दिनों काफी चीजों के दाम बढ़े हैं। ऐसे में इस बात की संभावना है कि मार्च में एलपीजी सिलेंडरों के दाम बढ़ सकते हैं। ऐसा होने पर आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ जाएगा।

ट्रेनों के समय में बदलाव
फरवरी का महीना बीतने के साथ अब गर्मियों की शुरुआत होने लगी है। मौसम में हो रहे बदलावों के साथ अब रेलवे ट्रेनों के समय में परिवर्तन कर सकता है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मार्च में रेलवे पैसेंजर और माल गाड़ियों के समय में बदलाव कर सकता है।

FD Interest Rates: एफडी पर इन बैंकों में मिल रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, खाता खोलने से पहले यहां देखिए पूरी लिस्ट

12 दिन बंद रहेंगे बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कैलेंडर के मुताबिक निजी और सरकारी बैंक मार्च में 12 दिन बंद रहेंगे। इसमें होली और नवरात्र आदि की छुट्टियां और साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं। देश में बैंक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं, जबकि दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी रहती है।

सोशल मीडिया से जुड़े नियम बदलेंगे
मार्च के महीने में सोशल मीडिया यूज करने वालों के लिए भी कुछ बदलाव हो सकते हैं। भारत सरकार ने हाल ही में आईटी नियमों में बदलाव किया है। ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अब भारत के नए नियमों का पालन करना होगा।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News