Rubina Dilaik से Nikki Tamboli ने पूछा सवाल- कब बनोगी मम्मी? एक्ट्रेस ने बताया अपना प्लान

100
Rubina Dilaik से Nikki Tamboli ने पूछा सवाल- कब बनोगी मम्मी? एक्ट्रेस ने बताया अपना प्लान


नई दिल्ली: होली के मौके पर अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) और रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) अपने परिवारवालों के साथ वक्त गुजार रहे हैं. दोनों ने ही इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) खत्म होने के बाद से ही दोनों लगातार सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ अपडेट करते रहते हैं. अब रुबीना ने एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की है, जिसे देखने के बाद उनकी दोस्त निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने उनसे खुलेआम एक सवाल पूछ लिया है. 

रुबीना ने शेयर की थी फोटो

दरअसल, रुबीना (Rubina Dilaik) और अभिनव ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे गोद में एक बेबी को लिए नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में रुबीना बेबी के साथ खेलती दिख रही हैं, वहीं एक तस्वीर में अभिनव (Abhinav Shukla) बेबी के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों ही बेबी के साथ काफी कंफर्टेबल नजर आ रहे हैं. रुबीना दिलैक की इसी फोटो पर निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने कमेंट किया है और उनका कमेंट हर किसी के होश उड़ा रहा है.  

 

निक्की ने रुबीना से पूछा ये सवाल

निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘वाह कितना क्यूट बच्चा है. रुबीना और अभिनव आप दोनों कब तक मां-बाप बनेंगे ?’ इस कमेंट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं. रुबीना ने भी निक्की को इस कमेंट का जवाब दिया है. रुबीना (Rubina Dilaik) ने जवाब में लिखा, ‘निक्की ये बच्चा हमारे दोस्त का है और ये बहुत ही क्यूट है. जहां तक हमारी बात है हम लोग अभी केवल क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद कर रहे हैं. बच्चे का कोई प्लान नहीं है.’ 

निक्की-रुबीना के वर्क प्लान्स

निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) की रुबीन दिलैक (Rubina Dilaik) से मुलाकात बिग बॉस के घर में हुई थी. दोनों में काफी गहरी दोस्ती भी हो गई थी. घर के बाहर आने के बाद भी दोनों कई बार साथ में वक्त बिताते नजर आई हैं. फिलहाल रुबीना कई नए प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं, वहीं निक्की तंबोली अभी कोरोना संक्रमण से उबर रही हैं. जल्द ही टोनी कक्कड़ के साथ उनका गाना भी आने वाला है. 

ये भी पढ़ें: Ram Setu के सेट से सामने आया Akshay Kumar का फर्स्ट लुक, बताया कैसा होगा किरदार

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 





Source link