RSS vs Rahul Gandhi: राहुल गांधी ज्यादा जिम्मेदारी से करें बात, समाज में आरएसएस की स्वीकार्यता… दत्तात्रेय होसबाले ने दी नसीहत

21
RSS vs Rahul Gandhi: राहुल गांधी ज्यादा जिम्मेदारी से करें बात, समाज में आरएसएस की स्वीकार्यता… दत्तात्रेय होसबाले ने दी नसीहत

RSS vs Rahul Gandhi: राहुल गांधी ज्यादा जिम्मेदारी से करें बात, समाज में आरएसएस की स्वीकार्यता… दत्तात्रेय होसबाले ने दी नसीहत

समालखा: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS on Rahul Gandhi) ने पलटवार किया है। हाल ही में राहुल गांधी अपने भाषणों में लगातार आरएसएस पर हमलावर रहे हैं। इन सबके बीच आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले (Dattatreya Hosabale) ने राहुल गांधी को नसीहत दी है। हरियाणा के पानीपत में आरएसएस का मंथन चल रहा है। इस दौरान होसबोले ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ज्यादा जिम्मेदारी के साथ बात करनी चाहिए। आरएसएस सरकार्यवाह ने कहा कि समाज में संघ की स्वीकार्यता की वास्तविकता को भी राहुल को देखना चाहिए। राहुल ने लंदन में (Rahul Gandhi Cambridge Speech) कहा था कि भारत में लोकतंत्र पर सीधा प्रहार किया जा रहा है और विपक्षी नेता निशाने पर हैं।

‘नेता के तौर पर ज्यादा जिम्मेदारी से बात करें’
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खिलाफ राहुल गांधी के बयानों के बारे में दत्तात्रेय होसबोले से सवाल पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा कि वह जरूर अपने राजनीतिक एजेंडे के तहत ऐसा कर रहे होंगे, लेकिन आरएसएस राजनीतिक क्षेत्र में काम नहीं करता है, इसलिए उनकी संघ से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के आखिरी दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में होसबाले ने कहा, ‘एक राजनीतिक दल के नेता के तौर पर उन्हें ज्यादा जिम्मेदारी के साथ बात करनी चाहिए और संघ के विस्तार और समाज में उसकी स्वीकार्यकर्ता की वास्तविकता देखनी चाहिए।’

सत्‍ता में हमेशा नहीं रहेगी बीजेपी… पेगासस, लोकतंत्र का ज‍िक्र कर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा न‍िशाना
कुछ लोग लंदन में बैठकर भारत के लोकतंत्र पर उठा रहे सवाल… कर्नाटक के धारवाड़ में मोदी का राहुल गांधी पर पलटवार
‘जिन लोगों ने भारत को जेल में बदला वो लोकतंत्र पर न बोलें’
ब्रिटेन में राहुल गांधी की टिप्पणी के बारे में एक सवाल के जवाब में आरएसएस नेता ने कहा, ‘जिनलोगों ने भारत को जेल में तब्दील कर दिया था, उन्हें देश में लोकतंत्र पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।’ मुसलमानों तक संघ की पहुंच कायम करने के संबंध में एक सवाल के जवाब में होसबाले ने कहा कि आरएसएस के नेता मुस्लिम बुद्धिजीवियों और उनके आध्यात्मिक नेताओं से उनके निमंत्रण पर ही मिल रहे हैं। होसबाले ने इस दौरान कहा कि आरएसएस समलैंगिक विवाह (होमोसेक्सुअल मैरिज) के विषय पर केंद्र सरकार के नजरिए से सहमत है और सरकार की तरह वह भी मानता है कि विवाह केवल विपरीत लिंग के दो लोगों के बीच हो सकता है।

Rahul Gandhi On India Britain: मेरे पिता RSS से थे लेकिन… ब्रिटेन में महिला ने ऐसा क्या कहा कि राहुल बोले… ‘शुक्रिया’ और भड़क गई बीजेपी?
Rahul Gandhi News: संसद में ‘चक्रव्यूह’ बना चुका था विपक्ष, राहुल को हथियार बना BJP ने पलट दी बाजी
राहुल गांधी ने लंदन में क्या कहा था
राहुल गांधी ब्रिटेन के सात दिवसीय दौरे पर गए थे। यहां कैम्ब्रिज में स्पीच देते हुए उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘देश में लोकतंत्र पर सीधा हमला हो रहा है। विपक्षी पार्टी के नेताओं पर केस दर्ज किए जा रहे हैं। न्यायपालिका और मीडिया पर कब्जा हो गया है। बहुत से नेताओं के फोन में पेगासस था। मेरे फोन में भी जासूसी सॉफ्टवेयर था। एजेंसी के कुछ अफसरों ने मुझे सलाह दी थी कि संभलकर बात कीजिए, क्योंकि फोन की रिकॉर्डिंग की जा रही है। भारत में हम लोग लगातार एक दबाव महसूस कर रहे हैं। हम लोगों ने संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया तो हम लोगों को जेल के अंदर डाल दिया गया। मेरे खिलाफ कई केस भी दर्ज हुए। कई ऐसे मामलों में भी केस हुआ जो बनते ही नहीं हैं।’

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News