‘RSS या BJP के दबाव की वजह से PM मोदी की बोलती है बंद’, करौली की घटना को लेकर CM अशोक गहलोत ने फिर पीएम को घेरा h3>
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2 अप्रैल को करौली में धार्मिक जुलूस के दौरान हुए पथराव का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि एनडीए की सरकार बनने के बाद एक बार लिंचिंग की घटना हुई। उस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वह (लिंचिंग करने वाला) असामाजिक तत्व हैं। सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम के उस बयान का देश ने स्वागत किया था। लेकिन RSS या भाजपा का उन पर दबाव पड़ा होगा, उसके बाद से उनकी बोलती बंद हो गई है। उसके बाद से वह नहीं बोले है।
राजस्थान के सीएम ने कहा कि पीएम को आगे आना चाहिए और हिंसा की निंदा करनी चाहिए, भले ही इसके लिए कोई भी जिम्मेदार हो। कानून-व्यवस्था कायम रहनी चाहिए। हिंदू हो, मुस्लिम- जो भी असामाजिक हो उसे सजा मिलनी चाहिए। गहलोत ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री देश को संबोधित करें और हिंसा की निंदा करें। देश में क़ानून का राज रहे। आज सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की है। वह देश में शांति स्थापित करने की अपील करें। वह कहें कि वह हिंसा बर्दाश्त नहीं करेंगे।
NDA गवर्नमेंट आने के बाद देश में ध्रुवीकरण का माहौल बन गया: गहलोत
इससे पहले रविवार को भी गहलोत ने कहा था कि एनडीए गवर्नमेंट आने के बाद देश में ध्रुवीकरण का माहौल बन गया है। इसी वजह से आए दिन जगह जगह तनाव के हालात उत्पन्न हो जाते हैं। गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद अपील करनी चाहिए कि धर्म के नाम पर जो हो रहा है वो ठीक नहीं, ताकि देश में कहीं भी तनाव के हालात नहीं बने। मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर राजनीति होना, अच्छी बात नहीं है।
कानून का राज स्थापित होना जरूरी है
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश और प्रदेश में कानून का राज स्थापित होना जरूरी है। करौली में हुई हिंसा के बाद उन्होंने डीजीपी से बात करके स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन लोगों ने दंगे भड़काने का प्रयास किया, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसी ताकतों के पीछे छिपे चेहरों को बाहर निकालना जरूरी है। करोली पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है।
अगला लेखराजस्थान: सरिस्का के जहाजवाला वन क्षेत्र में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास जारी
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
राजस्थान के सीएम ने कहा कि पीएम को आगे आना चाहिए और हिंसा की निंदा करनी चाहिए, भले ही इसके लिए कोई भी जिम्मेदार हो। कानून-व्यवस्था कायम रहनी चाहिए। हिंदू हो, मुस्लिम- जो भी असामाजिक हो उसे सजा मिलनी चाहिए। गहलोत ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री देश को संबोधित करें और हिंसा की निंदा करें। देश में क़ानून का राज रहे। आज सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की है। वह देश में शांति स्थापित करने की अपील करें। वह कहें कि वह हिंसा बर्दाश्त नहीं करेंगे।
NDA गवर्नमेंट आने के बाद देश में ध्रुवीकरण का माहौल बन गया: गहलोत
इससे पहले रविवार को भी गहलोत ने कहा था कि एनडीए गवर्नमेंट आने के बाद देश में ध्रुवीकरण का माहौल बन गया है। इसी वजह से आए दिन जगह जगह तनाव के हालात उत्पन्न हो जाते हैं। गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुद अपील करनी चाहिए कि धर्म के नाम पर जो हो रहा है वो ठीक नहीं, ताकि देश में कहीं भी तनाव के हालात नहीं बने। मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर राजनीति होना, अच्छी बात नहीं है।
कानून का राज स्थापित होना जरूरी है
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि देश और प्रदेश में कानून का राज स्थापित होना जरूरी है। करौली में हुई हिंसा के बाद उन्होंने डीजीपी से बात करके स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन लोगों ने दंगे भड़काने का प्रयास किया, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसी ताकतों के पीछे छिपे चेहरों को बाहर निकालना जरूरी है। करोली पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया है।