RSMSSB CET 2023: आज से शुरू हुई समान पात्रता परीक्षा, Rajasthan में 3 दिन में 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे एग्जाम

9
RSMSSB CET 2023: आज से शुरू हुई समान पात्रता परीक्षा, Rajasthan में 3 दिन में 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे एग्जाम

RSMSSB CET 2023: आज से शुरू हुई समान पात्रता परीक्षा, Rajasthan में 3 दिन में 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे एग्जाम


CET in Rajasthan: राजस्थान में समान पात्रता परीक्षा (CET) आज से शुरू हो गई ह। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक पहली पारी में और फिर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक दूसरी पारी में परीक्षा होगी। 3 दिन चलने वाली इस परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे।

 

हाइलाइट्स

  • राजस्थान में RSMSSB की ओर सीईटी का आयोजन
  • समान पात्रता परीक्षा (CET) आज से शुरू
  • 3 दिन में 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे एग्जाम
जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित समान पात्रता परीक्षा (सेकेंडरी लेवल) शनिवार 4 फरवरी से शुरू हो रही है। आगाम तीन दिन चलने वाली इस परीक्षा में 16 लाख 34 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी पंजिकृत हैं। प्रत्येक दिन दो पारियों में लिखित परीक्षाएं होंगी। शनिवार को पहले दिन करीब 5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें से करीब 1 लाख 32 हजार अभ्यर्थी जयपुर में एग्जाम देंगे। इसके बाद रविवार 5 फरवरी और अगले शनिवार 11 फरवरी को सीईटी परीक्षा का आयोजन होगा। सीईटी की लिखित परीक्षा दो पारियों में चलेगी। पहली पारी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।

6 भर्तियों के लिए लागू रहेगा यह सीईटी एग्जाम

राज्य सरकार पिछले साल समान पात्रता परीक्षा कराने का निर्णय लिया था। इसके तहत दो लेवल तय किए गए। पहला सेकेंडरी लेवल और दूसरा स्नातक लेवल। इन परीक्षाओं को क्लीयर करने पर ही अभ्यर्थी आगामी भर्ती प्रक्रियाओं में हिस्सा ले सकेंगे। इन दिनों हो रही सेकेंडरी स्तल की समान पात्रता परीक्षा 6 भर्तियों पर लागू रहेगी। इनमें राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती, वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, क्लर्क ग्रेड द्वितीय, जूनियर असिस्टेंट और जमादार ग्रेड द्वितीय शामिल है। एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी रोड़वेज की बसों में निशुल्क सफर कर सकेंगे। इस बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पिछले बजट में ही घोषणा कर चुके हैं और ये आदेश लागू भी हो चुके हैं। परीक्षा में शामिल होने का प्रवेश पत्र दिखाने पर परीक्षा के एक दिन पहले और एक दिन बाद निशुल्क सफर किया जा सकेगा।
Jaipur Police की Kirodilal Meena को गिरफ्तार करने की कोशिश नाकाम, MP बोले Congress को पानी पिलाने वाला भी नहीं मिलेगा

एग्जाम के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पहले तक एंट्री जरूरी

आए दिन प्रतियोगिता परीक्षाओं के पेपर लीक होने की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन काफी सख्त नजर आ रहा है। पूर्व में परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पूर्व तक परीक्षा केन्द्र में एंट्री दी जाती थी। पेपर लीक की घटनाओं को देखते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से नियमों में काफी बदलाव किए गए हैं। अब परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में असुविधा से बचने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले ही परीक्षा केन्द्र पहुंचना होगा। एग्जाम के दौरान फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है। परीक्षा केन्द्रों पर मेटल डिटेक्टर से गहन जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़

Satish Poonia ने ट्रेन का मुद्दा उठते ही लगाया मंत्री को फोन, जानिए ऐसा क्या कहा जो बजने लगी तालियां

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News