RRR Fees and Salary: राजामौली की फीस के सामने कुछ नहीं हैं राम चरण और Jr NTR, जानिए किसको कितना मिला

230
RRR Fees and Salary: राजामौली की फीस के सामने कुछ नहीं हैं राम चरण और Jr NTR, जानिए किसको कितना मिला


RRR Fees and Salary: राजामौली की फीस के सामने कुछ नहीं हैं राम चरण और Jr NTR, जानिए किसको कितना मिला

एसएस राजामौली की फ़िल्म ‘RRR’ ने बॉक्स ऑफिस पर न जाने कितने रेकॉर्ड तोड़ डाले हैं। राम चरण, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और अजय देवगन स्टारर यह फिल्म वर्ल्डवाइड लगभग 1000 करोड़ के आकड़े तक पहुंच चुकी है। खबर है कि इस फिल्म के लिए फिल्म स्टार्स ने मोटी रकम फीस के तौर पर ली है। आइए जानें किस स्टार को कितनी मिली फीस और कौन हैं इस लिस्ट में नंबर वन।

अगर फिल्म में सबसे अधिक फीस पाने वाले सितारे की बात करें तो साउथ के दोनों सुपरस्टार्स राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) ने टॉप पर बाजी मार ली है।

जूनियर एनटीआर को मिले 45 करोड़ रुपये


क्रांतिकारी कोमाराव भीम के रोल में ऐक्टर जूनियार एनटीआर (Junior NTR) नजर आए हैं, जिन्होंने हैदराबाद के निजाम के खिलाफ विद्रोह किया था। कोमाराम ने स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू के साथ मिलकर हैदराबाद के निजाम और ब्रिटिश राज के खिलाफ विद्रोह की चिंगारी जलाई थी। रिपोर्ट्स बताते हैं कि इस फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर ने 45 करोड़ रुपये फीस ली है।

राम चरण ने भी अपने रोल के लिए उतने ही पैसे लिए

Ram Charan fees For RRR


राम चरण (Ram Charan) ने फिल्म RRR में स्वतंत्रता सेनानी अल्लूरी सीताराम राजू की भूमिका निभाई है। अल्लूरी सीताराम राजू वो थे जिन्होंने रम्पा विद्रोह आन्दोलन की शुरुआत करके भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ अभियान चलाया। रिपोर्ट्स बताते हैं कि राम चरण ने भी मेकर्स से इस फिल्म के लिए 45 करोड़ की फीस ली है।

अजय देवगन तीसरे नंबर पर

Ajay Devgn fees For RRR


अजय देवगन (Ajay Devgn) फिल्म RRR में कैमियो रोल में नजर आए हैं। बताया जाता है कि इस फिल्म के लिए उन्होंने केवल 7 दिन की शूटिंग की थी और चर्चा है कि इसके लिए मेकर्स से उन्हें 35 करोड़ रुपये मिले थे।

RRR के लिए आलिया भट्ट की फीस

Alia Bhatt & Other Star Cast Of RRR


आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का इस फिल्म में केवल 20 मिनट का रोल है। फिल्म में उन्होंने अल्लूरी सीताराम राजू की मंगेतर ‘सीता’ की भूमिका निभाई है। बताया जाता है कि इस फिल्म के लिए 9 करोड़ रुपये बतौर फीस दी गई है।

एसएस राजामौली को फीस के तौर पर बड़ा हिस्सा

rajamauli


ऐसी खबर है कि इस फिल्म के पीछे जिनका दिमाग है, जिन्होंने इसका निर्देशन किया है यानी एस एस राजामौली (S.S. Rajamouli) को फिल्म से होनेवाले मुनाफे का 30% हिस्सा मिलेगा।

श्रिया सरन को फीस के रूप में 1 करोड़

shriya


श्रिया सरन (Shriya Saran) फिल्म में अल्लूरी सीताराम राजू की मां सरोजिनी की भूमिका में दिखीं जिसके लिए बताया जाता है कि उन्हें 1 करोड़ रुपये फीस मिली है।

फिल्म RRR में ओलिविया मॉरिस

Star Cast Of RRR


ब्रिटिश एक्ट्रेस ओलिविया मॉरिस फिल्म RRR में जूनियर एनटीआर के ऑपोज़िट नजर आई हैं। रिपोर्ट्स बताते हैं कि उन्हें इस रोल के लिए 1 करोड़ फीस में मिली है।



Source link