RRR Box Office Collection Day 32: 32 दिन बाद भी करोड़ों में कमा रही है RRR, बॉक्‍स ऑफिस पर वर्ल्‍डवाइड कमाई 1100 करोड़ के पार

127
RRR Box Office Collection Day 32: 32 दिन बाद भी करोड़ों में कमा रही है RRR, बॉक्‍स ऑफिस पर वर्ल्‍डवाइड कमाई 1100 करोड़ के पार


RRR Box Office Collection Day 32: 32 दिन बाद भी करोड़ों में कमा रही है RRR, बॉक्‍स ऑफिस पर वर्ल्‍डवाइड कमाई 1100 करोड़ के पार

बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त KGF: Chapter 2 की आंधी चल रही है। यश (Yash) स्टारर इस फिल्म की आंधी में ‘जर्सी’ (Jersey) जैसी फिल्म भी नहीं टिक पाई। लेकिन RRR न सिर्फ टिकी रही, बल्कि इसने भी बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की। अब एक महीने की इस फिल्म की कमाई का आकंड़ा हैरान करने वाला है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड (RRR movie total collection) 31 दिनों में करीब 1100 करोड़ कमा लिए हैं।

25 मार्च को रिलीज हुई RRR को एसएस राजामौली (SS Rajamouli) ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) की बॉन्डिंग को हर किसी ने पसंद किया। इस फिल्म को रिलीज हुए 32 दिन हो चुके हैं।

32 दिन में RRR की इंडिया के अलावा वर्ल्डवाइड कमाई

32 दिन में RRR ने जहां इंडिया में 765.75 करोड़ की कमाई की है, वहीं इसकी ग्रॉस इनकम 895.1 करोड़ रही है। वहीं RRR का वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब तक 1100.5 करोड़ हो चुका है। जबकि ओवरसीज की कमाई 205.4 करोड़ है।

पढ़ें: RRR Box Office Collection Day 18: RRR की 18वें दिन कमाई 1039 करोड़ के पार, लेकिन यश की KGF 2 का दिखने लगा है असर!

550 करोड़ में बनी RRR, स्किप्ट में लगे 6 महीने, ऐक्टर्स की स्पेशल वर्कशॉप
राजामौली ने साल 2018 में RRR की अनाउंसमेंट की थी। करीब 550 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को भारत में करीब 9 हजार स्क्रीन्स और ओवरसीज में करीब 6 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन कैमियो रोल में नजर आए। RRR फिल्म की कहानी लिखने में ही राजामौली के पिता केवी विजेंद्र प्रसाद को 6 महीने लग गए थे। इतना नही नहीं, RRR में अपने अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के किरदारों के लिए राम चरण और जूनियर एनटीआर ने शूट से पहले जमकर ट्रेनिंग ली और उनकी मेहनता नतीजा फिल्म की सक्सेस के रूप में देखने को मिला है।

पढ़ें: Box Office पर Kashmir Files को अब भी नहीं पछाड़ पाई है RRR, मंडरा रहा ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ का खतरा

RRR की 32 दिन में हर वर्जन से कमाई
RRR ने देश में जो 764.74 करोड़ की नेट कमाई की है, उसमें से फिल्म ने तेलुगु वर्जन से 424.72 करोड़, हिंदी वर्जन से 261.83 करोड़, तमिल भाषा से 58.33 करोड़ कमाए हैं। वहीं इसने मलयालम वर्जन से 18.34 Cr और कन्नड़ से 1.52 करोड़ की कमाई की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म 32वें दिन यानी 5वें सोमवार (25 अप्रैल) को हिंदी वर्जन से करीब 70 से 75 लाख की कमाई कर सकती है। वहीं अन्य वर्जन से करीब 1 करोड़ की कमाई का अनुमान है। 31वें दिन RRR ने 1.4 करोड़ की कमाई थी, इससे पहले 30वें और 29वें दिन भी RRR की कमाई 1.4 करोड़ और 1.02 करोड़ रही। दिलचस्प बात है कि वीकडेज में यह फिल्म अभी भी करोड़ों में कमाई कर रही है।

टॉप-10 फिल्मों की लाइफटाइम कमाई में तीसरे नंबर पर RRR, टॉप पर ‘दंगल’

अब देखना यह होगा कि RRR की लाइफटाइम कमाई का आंकड़ा कहां तक पहुंचेगा। अब तक जिन 10 फिल्मों की लाइफटाइम कमाई का आंकड़ा तगड़ा रहा है, उनमें आमिर खान की ‘दंगल’ टॉप पर है, जबकि RRR तीसरे नंबर पर है। ‘दंगल’ की लाइफटाइम कमाई वर्ल्डवाइड 2070.3 करोड़ रही थी, जबकि इंडिया में इसने 387.38 करोड़ कमाए।

यहां देखिए टॉप-10 फिल्मों की लाइफटाइम कमाई का आंकड़ा:



Source link