‘RRR’ रिलीज से पहले इस थिएटर मालिक ने किया अजीब काम! ठोक दीं हजारों कीलें, जानें वजह

220
‘RRR’ रिलीज से पहले इस थिएटर मालिक ने किया अजीब काम! ठोक दीं हजारों कीलें, जानें वजह


‘RRR’ रिलीज से पहले इस थिएटर मालिक ने किया अजीब काम! ठोक दीं हजारों कीलें, जानें वजह

नई दिल्ली: आने वाला दिन सिनेमा लवर्स के लिए खास होने वाला है, क्योंकि 25 मार्च यानी शुक्रवार को बिग बजट, मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) पूरे देश में एक साथ रिलीज होने जा रही है. ‘बाहुबली’ डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म को लेकर बीते दो साल से सोशल मीडिया पर बज बना हुआ है. वहीं अब फिल्म रिलीज होने के ठीक पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें सिनेमा हॉल में स्क्रीन के सामने हजारों कीलें नजर आ रही हैं. सुनकर आप भी चौंक गए ना! आइए आपको बताते हैं इस वायरल तस्वीर का पूरा सच…

विजयवाड़ा के थिएटर की है फोटो

दरअसल, यह तो सब जानते हैं कि फिल्म देखने के लिए लोगों की दीवानगी सिर चढ़कर बोलने वाली है. इसलिए सभी जगह क्राउड को संभालने और सिक्योरिटी की तैयारी की जा रही है. इसी बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें सिल्वर स्क्रीन के सामने वाले स्पेस में हजारों कीलें ठुकी हुई नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश के बड़े शहर विजयवाड़ा के थिएटर ‘अन्नपूर्णा कॉम्प्लेक्स’ की यह तस्वीर है. थिएटर की ओर से ये तस्वीर शेयर की गई है. देखिए ये ट्वीट… 

क्यों किया ऐसा अजीब काम?

इस तस्वीर में हम साफ देख सकते हैं कि स्क्रीन के ठीक सामने वाली खाली स्पेस में कई कीलें लगाई गई हैं. इसके साथ ही तेलुगु भाषा में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है- खतरा. तो आपको बता दें कि साउथ इंडिया में सिनेमा के दीवाने अक्सर इस जगह पर चढ़कर नाचने गाने लगते हैं, कई बार तो यहां आरती करने और अगरबत्ती लगाने से आग जैसे हादसे भी सामने आ चुके हैं. इसलिए फिल्म रिलीज से पहले ही इस सिनेमा हॉल के मालिक ने ऐसी किसी भी अनहोनी को बचाने के लिए यह कदम उठाया है. अब सोशल मीडिया पर थिएटर मालिक के इस कदम को लेकर चर्चा छिड़ी हुई है. 

अजय देवगन और आलिया का खास रोल 

फिल्म में मुख्य एक्टरराम चरण और जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, आलिया भट्ट और ओलिविया मॉरिस के अलावा एक स्टार-स्टडेड लाइनअप शामिल है, जबकि समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन और एलिसन डूडी सहायक भूमिकाओं में शामिल होंगे. पेन स्टूडियोज के जयंती लाल गड़ा ने पूरे उत्तर भारत में डिस्ट्रिब्यूटिंग राइट्स हासिल किए हैं और सभी भाषाओं के लिए दुनिया भर में इलेक्ट्रॉनिक अधिकार भी खरीदे हैं. पेन मरुधर फिल्म को नॉर्थ टेरिटरी में डिस्ट्रीब्यूट करेंगे. ‘आरआरआर’ 25 मार्च को रिलीज होगी.

इसे भी पढ़ें: KGF Chapter 2: ट्रेलर से पहले मेकर्स ने किया धमाका! बंपर कमाई के लिए कसी कमर

 

इसे भी पढ़ें: The Kashmir Files box office collection: विवेक अग्निहोत्री की 200 करोड़ की दहाड़, हिल गया बॉलीवुड

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

 





Source link