RRB NTPC Special Train List: एनटीपीसी सीबीटी-2 परीक्षा के लिए रेलवे ने चलाई ये स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट h3>
नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) सीबीटी-2 परीक्षा 9 और 10 मई को होनी है। इस दौरान भारतीय रेलवे परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन (NTPC Special Trains) चला रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने ट्वीट कर बताया कि रेलवे इस परीक्षा के लिए 65 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है। उत्तरी रेलवे हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर, आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज, दिल्ली जं.-जम्मूतवी और दिल्ली सराय रोहिल्ला-भगत की कोठी के बीच आरआरबी परीक्षा विशेष ट्रेनें (RRB Exam special trains) चलाएगा। इन ट्रेनों की तारीख व समय निम्न हैं।
हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन परीक्षा विशेष ट्रेन
ट्रेन नंबर 04002 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर परीक्षा विशेष ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से 07.05.2022 को रात 11.00 बजे निकलेगी और अगले शाम 04.20 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 04001 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन परीक्षा विशेष ट्रेन जबलपुर से 09.05.2022 को रात्रि 10.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 02.40 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली ट्रेन नंबर 04002/04001 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन परीक्षा विशेष ट्रेन रास्ते में आगरा कैंट, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), बीना, विदिशा भोपाल, इटारसी, पिपरिया और नरसिंहपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल परीक्षा विशेष ट्रेन
ट्रेन नंबर 04004 आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज, परीक्षा विशेष ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 08.05.2022 को दोपहर 12.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 01.15 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 04003 प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल परीक्षा विशेष ट्रेन 09.05.2022 को रात 10.00 बजे प्रयागराज से रवाना होगी। यह अगले दिन दोपहर 12.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली ट्रेन नंबर 04004/04003 प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज परीक्षा विशेष ट्रेन रास्ते में कानपुर सेंट्रल, लखनऊ और रायबरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
यह भी देखें
लखनऊ से दिल्ली के बीच 10 मई से चलने वाली है सबसे सस्ती AC ट्रेन, बस इतना किराया
दिल्ली जं. -जम्मूतवी-दिल्ली जं. परीक्षा विशेष ट्रेन
ट्रेन नंबर 04005 दिल्ली जं.-जम्मूतवी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 08.05.2022 को अपराह्न 03.00 बजे दिल्ली जंक्शन से चलेगी। यह अगले दिन सुबह 02.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 04006 जम्मूतवी-दिल्ली जंक्शन परीक्षा विशेष ट्रेन 09.05.2022 को रात 10.00 बजे जम्मूतवी से रवाना होगी। यह अगले दिन सुबह 10.00 बजे दिल्ली जं. पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04005/04006 दिल्ली जं. में शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बे हैं। जम्मूतवी-दिल्ली जं. परीक्षा स्पेशल ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पानीपत, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट और सांबा स्टेशनों पर रुकेगी।
दिल्ली सराय रोहिल्ला-भगत की कोठी-दिल्ली सराय रोहिल्ला परीक्षा विशेष ट्रेन
ट्रेन नंबर 04007 दिल्ली सराय रोहिल्ला-भगत की कोठी परीक्षा विशेष ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला से 08.05.2022 को अपराह्न 03.45 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन सुबह 04.10 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 04008 भगत की कोठी-दिल्ली सराय रोहिल्ला परीक्षा विशेष ट्रेन 09.05.2022 को रात 09.30 बजे भगत की कोठी से रवाना होगी। यह अगले दिन सुबह 10.00 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। शयनयान श्रेणी के डिब्बों वाली ट्रेन नंबर 04007/04008 दिल्ली सराय रोहिल्ला-भगत की कोठी-दिल्ली सराय रोहिल्ला परीक्षा विशेष ट्रेन रास्ते में गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, दौसा, जयपुर गांधीनगर, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड और जोधपुर स्टेशन पर रुकेगी।
ट्रेन नंबर 04002 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर परीक्षा विशेष ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से 07.05.2022 को रात 11.00 बजे निकलेगी और अगले शाम 04.20 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 04001 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन परीक्षा विशेष ट्रेन जबलपुर से 09.05.2022 को रात्रि 10.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 02.40 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली ट्रेन नंबर 04002/04001 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन परीक्षा विशेष ट्रेन रास्ते में आगरा कैंट, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), बीना, विदिशा भोपाल, इटारसी, पिपरिया और नरसिंहपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल परीक्षा विशेष ट्रेन
ट्रेन नंबर 04004 आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज, परीक्षा विशेष ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 08.05.2022 को दोपहर 12.40 बजे रवाना होगी और अगले दिन 01.15 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 04003 प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल परीक्षा विशेष ट्रेन 09.05.2022 को रात 10.00 बजे प्रयागराज से रवाना होगी। यह अगले दिन दोपहर 12.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। स्लीपर और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली ट्रेन नंबर 04004/04003 प्रयागराज-आनंद विहार टर्मिनल-प्रयागराज परीक्षा विशेष ट्रेन रास्ते में कानपुर सेंट्रल, लखनऊ और रायबरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी।
यह भी देखें
लखनऊ से दिल्ली के बीच 10 मई से चलने वाली है सबसे सस्ती AC ट्रेन, बस इतना किराया
दिल्ली जं. -जम्मूतवी-दिल्ली जं. परीक्षा विशेष ट्रेन
ट्रेन नंबर 04005 दिल्ली जं.-जम्मूतवी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 08.05.2022 को अपराह्न 03.00 बजे दिल्ली जंक्शन से चलेगी। यह अगले दिन सुबह 02.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 04006 जम्मूतवी-दिल्ली जंक्शन परीक्षा विशेष ट्रेन 09.05.2022 को रात 10.00 बजे जम्मूतवी से रवाना होगी। यह अगले दिन सुबह 10.00 बजे दिल्ली जं. पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04005/04006 दिल्ली जं. में शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बे हैं। जम्मूतवी-दिल्ली जं. परीक्षा स्पेशल ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में पानीपत, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट और सांबा स्टेशनों पर रुकेगी।
दिल्ली सराय रोहिल्ला-भगत की कोठी-दिल्ली सराय रोहिल्ला परीक्षा विशेष ट्रेन
ट्रेन नंबर 04007 दिल्ली सराय रोहिल्ला-भगत की कोठी परीक्षा विशेष ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला से 08.05.2022 को अपराह्न 03.45 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन सुबह 04.10 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन नंबर 04008 भगत की कोठी-दिल्ली सराय रोहिल्ला परीक्षा विशेष ट्रेन 09.05.2022 को रात 09.30 बजे भगत की कोठी से रवाना होगी। यह अगले दिन सुबह 10.00 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। शयनयान श्रेणी के डिब्बों वाली ट्रेन नंबर 04007/04008 दिल्ली सराय रोहिल्ला-भगत की कोठी-दिल्ली सराय रोहिल्ला परीक्षा विशेष ट्रेन रास्ते में गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, दौसा, जयपुर गांधीनगर, फुलेरा, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, मेड़ता रोड और जोधपुर स्टेशन पर रुकेगी।