RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स को हराकर IPL 2022 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची गुजरात टाइटन्स, 37 रन से जीता मैच

119
RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स को हराकर IPL 2022 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची गुजरात टाइटन्स, 37 रन से जीता मैच

RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स को हराकर IPL 2022 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची गुजरात टाइटन्स, 37 रन से जीता मैच

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल के मैच में राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से हराया। कप्तान हार्दिक पांड्या (87), अभिनव मनोहर (43) और डेविड मिलर (31) की तूफानी पारियों और लॉकी फर्ग्युसन (23 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 2022 आईपीएल के 24वें मैच में गुरुवार को एकतरफा अंदाज में 37 रनों से हरा दिया और पांच मैचों में चौथी जीत दर्ज करने के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए। 

राजस्थान ने 20 ओवर में चार विकेट पर 192 रन का विशाल स्कोर बनाया और राजस्थान को नौ विकेट पर 155 रनों पर रोक दिया। राजस्थान को पांच मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा। 

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने देवदत्त पडिकल और रविचंद्रन अश्विन को 56 के स्कोर तक गंवा दिया।  लेकिन दूसरे छोर से जोस बटलर रन ठोकने में लगे हुए थे। बटलर 24 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाकर टीम के 65 के स्कोर पर बोल्ड हुए। बटलर को लौकी फर्ग्युसन ने बोल्ड किया। कप्तान संजू सैमसन 11 गेंदों में 11 रन और रैसी वान डेर डुसेन छह रन  बनाकर आउट हुए। 

संबंधित खबरें

शिमरॉन हेटमायर ने एक छोर से कड़े प्रहार करते  हुए 17 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाये लेकिन मोहम्मद शमी ने हेत्माएर का विकेट लेकर गुजरात की जीत का रास्ता साफ़ कर दिया। फर्ग्युसन ने रियान पराग का विकेट निकालकर राजस्थान के संघर्ष पर विराम लगा दिया। पराग ने 16 गेंदों पर 18 रन बनाये। राजस्थान का सातवां विकेट 138 के स्कोर पर गिरा। जिमी नीशाम का विकेट 147 पर गिरा। राजस्थान ने नौ विकेट पर 155 रन बनाये। 

राजस्थान की तरफ से फर्ग्युसन के तीन विकेटों  के अलावा यश दयाल ने 40 रन पर तीन विकेट लिए।  इससे पहले कप्तान हार्दिक पंड्या के 52 गेंद में नाबाद 87 रन की मदद से गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में चार विकेट पर 192 रन बनाये। अभिनव मनोहर ने 28 गेंद में 43 और डेविड मिलर ने 14 गेंद में नाबाद 31 रन बनाकर हार्दिक का बखूबी साथ निभाया । पहली बार आईपीएल में उतरी गुजरात टीम का यह अब तक का सर्वोच्च स्कोर है ।














टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट प्वॉइंट्स नेट रनरेट
गुजरात टाइटन्स 5 4 1 0 0 8 +0.450
कोलकाता नाइट राइडर्स 5 3 2 0 0 6 +0.446
राजस्थान रॉयल्स 5 3 2 0 0 6 +0.389
पंजाब किंग्स  5 3 2 0 0 6 +0.239
लखनऊ सुपर जायंट्स 5 3 2 0 0 6 +0.174
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 5 3 2 0 0 6 +0.006
दिल्ली कैपिटल्स 4 2 2 0 0 4 +0.476
सनराइजर्स हैदराबाद 4 2 2 0 0 4 -0.501
चेन्नई सुपर किंग्स 5 1 4 0 0 0 -0.745
मुंबई इंडियंस 5 0 5 0 0 0 -1.072

हार्दिक और मनोहर ने चौथे विकेट के लिये 86 रन जोड़े । इसके बाद कप्तान और मिलर ने 25 गेंद में 53 रन की साझेदारी की। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई गुजरात टीम ने तीन विकेट 53 रन पर गंवा दिये थे। इसके बाद हार्दिक ने कमान संभाली और अपनी पारी में आठ चौके तथा चार छक्के लगाये । वहीं मनोहर ने चार चौके और दो छक्के जड़े तो मिलर ने पांच चौके और एक छक्का लगाया । उन्होंने कुलदीप सेन के डाले 19वें ओवर में 21 रन लिये ।

हार्दिक ने पांचवें ओवर में कुलदीप को लगातार तीन चौके लगाये । इसके बाद सातवें ओवर में रियान पराग को पहला छक्का जड़ा। मनोहर ने शानदार फॉर्म में चल रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक चौका और एक छक्का जड़ा । इसके बाद 14वें ओवर में दोनों ने कुलदीप को तीन चौके जड़े और हार्दिक ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया । अगले ओवर में पंड्या ने अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को दो छक्के लगाये । इस ओवर में 16 रन बने । 

 

दीपक चाहर का टी20 वर्ल्ड कप 2022 खेलने का सपना हो सकता है चकनाचूर, चार महीने हो सकते हैं क्रिकेट से दूर

 

गुजरात के 15 ओवर में तीन विकेट पर 130 रन बन गए थे । मनोहर के आउट होने के बाद मिलर ने रनगति रूकने नहीं दी । इससे पहले मैथ्यू वेड (12) सस्ते में आउट हो गए थे । विजय शंकर (दो) और शुभमन गिल (13) भी कोई कमाल नहीं कर सके जिन्हें पराग ने लांग आन सीमा पर शिमरोन हेटमायेर के हाथों लपकवाया । 



Source link