Roohi Box Office Day 6: ‘रूही’ के लिए मंगल रहा मंगलवार, 6ठे दिन भी करोड़ में कमाई h3>
बॉक्स ऑफिस पर ‘रूही’ (Roohi) की कमाई की रफ्तार कायम है। सोमवार को 1.35 करोड़ रुपये का बिजनेस करने के बाद फिल्म के लिए मंगलवार का दिन भी मंगल रहा। जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की इस फिल्म ने 6ठे दिन 1.26 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। कोरोना संक्रमण के इस दौर में ‘रूही’ बॉक्स ऑफिस (Roohi Box Office) के लिए सौगात बनकर आई है। इंडस्ट्री में इसी के साथ उम्मीद जगी है कि अच्छे दिन फिर से आने वाले हैं।
बुधवार और गुरुवार को भी कमा लेगी 1 करोड़!
‘रूही’ ने 11 मार्च को ओपनिंग डे पर 3.06 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वीकेंड में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई। इसने शनिवार को 3.42 और रविवार को 3.85 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। अब सोमवार और मंगलवार को भी जिस तरह फिल्म ने 1 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है, यह बात साफ है कि फिल्म बुधवार और गुरुवार को भी कम से कम 1 करोड़ रुपये जरूर कमा लेगी।
6 दिनों में ‘रूही’ ने कमा लिए 15.19 करोड़ रुपये
‘रूही’ ने अभी तक 6 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 15.19 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। इस हॉरर कॉमेडी को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघर पहुंच रहे हैं। हालांकि, इसकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा अभी भी मल्टीप्लेक्स से आ रहा है। सिंगल स्क्रीन थिएटर्स पर फिल्म का मामला थोड़ा ठंडा है। इसके साथ ही कई राज्यों में फिर से लॉकडाउन और कोराना की सुगबुगाहट का भी फिल्म की कमाई पर असर पड़ा है।
Roohi Public Review: जानिए दर्शकों को कैसी लगी जान्हवी, राजकुमारऔर वरुण शर्मा स्टारर फिल्म ‘रूही’
शुक्रवार को शुरू होगी ‘रूही’ की लड़ाई
‘रूही’ के लिए असली लड़ाई शुक्रवार को शुरू होगी। 19 मार्च को दो बड़ी फिल्में थिएटर्स में रिलीज हो रही हैं। अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की ‘संदीप और पिंकी फरार’ (Sandeep Aur Pinky Faraar) और जॉन अब्राहम की ‘मुंबई सागा’ (Mumbai Saga) रिलीज हो रही है। इन दोनों ही फिल्मों से बहुत उम्मीदें है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्में न्यू नॉर्मल में 50 करोड़ रुपये से अधिका का बिजनेस कर लेंगी। जबकि ‘रूही’ को लेकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह अपने लाइफटाइम (Roohi Lifetime Box Office Collection) में 30-35 करोड़ रुपये का कारोबार कर लेगी।
‘रूही’ ने 11 मार्च को ओपनिंग डे पर 3.06 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वीकेंड में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई। इसने शनिवार को 3.42 और रविवार को 3.85 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। अब सोमवार और मंगलवार को भी जिस तरह फिल्म ने 1 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है, यह बात साफ है कि फिल्म बुधवार और गुरुवार को भी कम से कम 1 करोड़ रुपये जरूर कमा लेगी।
6 दिनों में ‘रूही’ ने कमा लिए 15.19 करोड़ रुपये
‘रूही’ ने अभी तक 6 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 15.19 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। इस हॉरर कॉमेडी को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघर पहुंच रहे हैं। हालांकि, इसकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा अभी भी मल्टीप्लेक्स से आ रहा है। सिंगल स्क्रीन थिएटर्स पर फिल्म का मामला थोड़ा ठंडा है। इसके साथ ही कई राज्यों में फिर से लॉकडाउन और कोराना की सुगबुगाहट का भी फिल्म की कमाई पर असर पड़ा है।
Roohi Public Review: जानिए दर्शकों को कैसी लगी जान्हवी, राजकुमारऔर वरुण शर्मा स्टारर फिल्म ‘रूही’
शुक्रवार को शुरू होगी ‘रूही’ की लड़ाई
‘रूही’ के लिए असली लड़ाई शुक्रवार को शुरू होगी। 19 मार्च को दो बड़ी फिल्में थिएटर्स में रिलीज हो रही हैं। अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की ‘संदीप और पिंकी फरार’ (Sandeep Aur Pinky Faraar) और जॉन अब्राहम की ‘मुंबई सागा’ (Mumbai Saga) रिलीज हो रही है। इन दोनों ही फिल्मों से बहुत उम्मीदें है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ये फिल्में न्यू नॉर्मल में 50 करोड़ रुपये से अधिका का बिजनेस कर लेंगी। जबकि ‘रूही’ को लेकर यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह अपने लाइफटाइम (Roohi Lifetime Box Office Collection) में 30-35 करोड़ रुपये का कारोबार कर लेगी।