Rohtas News: सासाराम से आ गई अच्छी खबर… 5 अप्रैल से खुलेंगे स्कूल और कोचिंग
Sasaram Violence : बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में रामनवमी पर भड़की हिंसा के बाद स्थिति सामान्य हो रही है। बंद स्कूल और कोचिंग संस्थान एक बार फिर खुलेंगे। मिली जानकारी के अनुसार, पांच अप्रैल से सासाराम शहर के सभी शिक्षण संस्थान खुल जाएंगे। सभी स्कूल और कोचिंग पूर्व के निर्धारित समय पर खुलेंगे।
बिहार के दो जिलों में हिंसा
रामनवनी पर्व के दौरान बिहार के दो जिले रोहतास और नालंदा में दो गुटों में झड़प हो गई थी। झड़प देखते ही देखते हिंसा का रूप ले लिया। हालांकि बिहार पुलिस का दावा है कि अब दोनों शहरों में सामान्य स्थिति बहाल हो गई है। बिहार पुलिस के आधिकारिक अकाउंट से मंगलवार को किए गए एक ट्वीट के मुताबिक, दोनों शहरों में सामान्य स्थिति बहाल कर दी गई है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। अफवाह फैलाने वालों को रोकने के लिए पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है।
बिहार पुलिस के अनुसार, दोनों शहरों में हिंसा के सिलसिले में (सोमवार तक) 173 लोगों को गिरफ्तार किया। शनिवार और रविवार को झड़पों के बाद राज्य प्रशासन ने दोनों जिलों में इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी थी। पुलिस ने बताया कि प्रदेश में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की 26 से अधिक कंपनियों की तैनाती की गयी है, जिनमें बिहार सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी-19), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी-3), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी-1), रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ-3), शामिल हैं।
गौरतलब है कि 30 मार्च और 31 मार्च को दोनों कस्बों में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गयी थी, जिसके बाद वाहनों, घरों और दुकानों को आग लगा दी गई थी और कई लोग इसमें घायल हो गए। नालंदा में हुई गोलीबारी में एक शख्स की मौत भी हो गई थी। वहीं, बिहार के सासाराम में बम विस्फोट भी हुआ था, जिसमें 6 लोग घायल हुए थे।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप