Robot करेगा Traffic कंट्रोल, पोस्ट पर आठ जवानों का काम करेगा अकेले, जानें कीमत
दरअसल, इंदौर की सड़कों पर ट्रैफिक बहुत है। ट्रैफिक जवानों की जगह जल्द ही रोबोट ले सकते हैं। ट्रैफिक कंट्रोल रोबोट को बनाने वाली कंपनी के अधिकारी राहुल ने बताया कि हमने पांच साल पहले भी ट्रैफिक कंट्रोल के लिए इंदौर में रोबोट का प्रयोग किया है। यह रोबोट उसका एडवांस वर्जन है। उन्होंने कहा कि इसमें हमलोगों ने काफी टेक्निकल इम्प्रूवमेंट किए हैं। इसमें कई नए फीचर्स हैं। यह रोबोट ट्रैफिक को काफी अच्छे तरीके से हैंडल करेगा।
एप्लीकेशन से कर सकते हैं कंट्रोल
कंपनी के अधिकारी ने कहा कि इस रोबोट को हमलोग एप्लीकेशन से कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें सोलर, वाईफाई और एटीसी है। इसी वजह से यह एडवांस रोबोट है। कंपनी के लोगों ने कहा कि इस रोबोट को जिस चौराहे पर भी लगाएंगे, वहां आठ जवानों का काम यह अकेले करेगा। वहीं, कंपनी की तरफ से प्रशासन को डेमो दिया गया है। कंपनी ने कहा कि इंदौर प्रशासन के साथ हमारी बात चल रही है।
उन्होंने कहा कि इस रोबोट में पावर बैकअप भी है। बारिश में भी यह काम करता रहेगा। पुराने रोबोट में पावर कट की दिक्कत थी। यह रोबोट वाटर प्रूफ है। वहीं, यह रोबोट एप से कंट्रोल होगा। जवान इसे अपग्रेड कर सकते हैं। कंपनी ने कहा कि जयपुर और केरल में इसे इन्स्टॉल करने की बात चल रही है।
10-11 लाख है बेसिक मॉडल की कीमत
वहीं, ट्रैफिक कंट्रोल रोबोट की कीमत की बात करें तो कंपनी के अनुसार बेसिल मॉडल 10-11 लाख रुपये में है। फीचर्स एड होने पर कीमत बढ़ती जाएगी। कंपनी ने कहा कि इसमें पांच साल का मेंटेनेंस भी हम देते हैं। इंदौर में ट्रैफिक कंट्रोल रोबोट का क्रेज बहुत है। कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि लोग यहां सेल्फी लेते रहते हैं। लोग हैरान भी रह जाते हैं कि रोबोट से ट्रैफिक कंट्रोल होता है।
रोबोट से ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर इंदौर के लोग भी रोमांचित हैं। नवभारत टाइम्स.कॉम से बात करते हुए पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा है कि हमने ट्रैफिक कंट्रोल के लिए रोबोट का प्रयोग किया है। यह देश में पहली बार हो रहा है।
इसे भी पढ़ें