Robbery Case : राजधानी पटना में एक करोड़ की लूट मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

11
Robbery Case : राजधानी पटना में एक करोड़ की लूट मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

Robbery Case : राजधानी पटना में एक करोड़ की लूट मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

पटना पुलिस और SIT टीम ने राजधानी में हुए एक करोड़ की लूट मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी बाढ़ के अथमलगोला से हुई है। पुलिस का कहना है कि अबतक कुल तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पाटलिपुत्र नेहरू नगर निवासी राज रौशन उर्फ मुकेश गुप्ता उर्फ लाला, आर एस एस कॉलोनी कंकड़बाग निवासी विष्णुकांत और बाढ़ के अथमलगोला निवासी संतोष सिंह अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस का कहना है कि इनके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल और 7 लाख 10 हजार रुपए बरामद किये गये हैं। 

Trending Videos

यह खबर भी पढ़िए – Bihar: लालू परिवार हुआ हमलावर तो जदयू ने निकाली पुरानी तस्वीर, दावा- राष्ट्रगान में राजद सुप्रीमो बैठे हैं

 

घटना की जानकारी देते हुए पटना सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिनव ने बताया कि बीते 18 मार्च को दिनदहाड़े पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक नगर रोड नंबर 14 में रत्न कॉम्प्लेक्स में हथियारबंद सात से आठ की संख्या में आए अपराधियों ने 1 करोड़ रुपये लूट लिए। पीड़ित राजू कुमार और अभिषेक कुमार ने कंकड़बाग थाने को डकैती की सूचना देते हुए लूटकांड का मामला दर्ज करवाया। इसके बाद वरीय पुलिस अधिकारी समेत कई आसपास के थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पटना एसएसपी अवकाश कुमार के आदेश पर एसआईटी टीम गठित कर भाग रहे अपराधियों का पीछा किया और एक अपराधी राज रौशन उर्फ मुकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।   पूछताछ के दौरान इपूरे मामले का खुलासा हुआ। घटना के संबंध में एएसपी सदर अभिनव का कहना है कि कुल 12 से 13 लोगो के शामिल होने का पता चला है जिसमें 9 अपराधकर्मी पुलिस की दविश से राज्य के बाहर फरार हो गए हैं। 

 

 पीड़ित अभिषेक ने पुलिस को बताया कि पटना के जगनपुरा स्थित एक निजी स्कूल के पीछे जमीन खरीद बिक्री के लिए राज रौशन उर्फ मुकेश और दो अन्य लोग साढ़े तीन करोड़ की प्रॉपर्टी को 1 करोड़ 75 लाख में बेचने की बात कही गई थी, जिसका बयाना 1 करोड़ कैश लेकर अभिषेक और राजू कंकड़बाग थाना क्षेत्र के अशोक राज पथ स्थित रोड नंबर 14 रत्न कॉम्प्लेक्स गुप्ता जी के प्रॉपर्टी ऑफिस में बुलाया गया। वहीं बातचीत के दौरान उसने बताया कि 4 अपराधी पिस्टल लेकर कार्यालय के अंदर दाखिल हुए और बैग में रखे कैश 1 करोड़, 4 मोबाइल और सोने की चेन गमछे में रखकर फरार हो गये। फिलहाल इस मामले में पटना पुलिस ने 7 लाख 10 हजार की बरामदगी की है। अभी भी 9 अपराधी और भारी रकम अपराधियों के पास है। पटना पुलिस का दावा है कि जल्द पुलिस फरार अपराधकर्मी और रुपए बरामद कर लिए जाएंगे। अपराधियो के लोकेशन्स को ट्रैक किया जा रहा है SIT टीम द्वारा सभी अपराधियो के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News