RLD News: आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी को वफादार और जमीनी प्रदेश अध्यक्ष की तलाश, जानिए कौन-कौन नेता रेस में हैं

232
RLD News: आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी को वफादार और जमीनी प्रदेश अध्यक्ष की तलाश, जानिए कौन-कौन नेता रेस में हैं

RLD News: आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी को वफादार और जमीनी प्रदेश अध्यक्ष की तलाश, जानिए कौन-कौन नेता रेस में हैं

लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल (RLD) में यूपी के लिए मुखिया की तलाश चल रही है। पार्टी प्रमुख चौधरी जयंत सिंह (Chaudhary Jayant Singh) पार्टी के अंदर ही ऐसे नेता की की तलाश में जुटे हैं, जो जमीनी आधार के साथ जातिगत राजनीति पर फिट बैठता हो। साथ ही पार्टी के प्रति वफादार हो। विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जयंत चौधरी ने यूपी की पूरी कार्यकारिणी ही भंग कर दी थी। वहीं, तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष डॉ मसूद भी जयंत चौधरी पर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। पिछले लोकसभा चुनाव की तरह ही यह विधानसभा चुनाव भी रालोद ने सपा के साथ मिलकर लड़ा था। हालांकि किसान आंदोलन के बाद पश्चिमी यूपी की राजनैतिक स्थिति में बदलाव रालोद के पक्ष में दिख रहा था। लेकिन, गठबंधन में 33 सीटों पर लड़ने के बाद भी रालोद सिर्फ आठ सीटें ही जीत सका। वैसे पिछले विधानसभा चुनावों के हिसाब से रालोद का प्रदर्शन बेहतर रहा। इस बार जयंत को कम से कम 24 सीटें जीतने की उम्मीद थी। लेकिन उम्मीद के मुताबिक पार्टी का प्रदर्शन न होने से दुखी जयंत ने पूरी कार्यकारिणी ही भंग कर दी।

अध्यक्ष की रेस में शामिल नेता
केंद्रीय नेतृत्व यूपी की कमान पार्टी बाहर से आए किसी नेता के स्थान पर पार्टी के लिए लंबे अर्से से काम कर रहे पार्टी के प्रति किसी निष्ठावान नेता को सौंपना चाहता है। ऐसे में कई नेताओं को लेकर मंथन चल रहा है। पार्टी सूत्रों की मानें तो रालोद का मूल वोटर जाट है। लेकिन विधायक दल का नेता जाट बनाया जा चुका है। ऐसे में यूपी की कमान जिन नेताओं को दिए जाने को लेकर चर्चाएं हैं, उनमें पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा, पूर्व विधायक संतराम कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव बाबा हरदेव सिंह, राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे, शिवकरण सिंह, टीम आरएलडी के अनुपम मिश्रा के साथ पार्टी के जीते तीन विधायकों और पश्चिमी यूपी के दो बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं।
यूपी चुनाव के बाद जानिए क्या है जयंत चौधरी का अगला टारगेट, RLD का वेस्ट यूपी में ताकत बढ़ाने का क्या है प्लान?
2024 के चुनाव का रखा जाएगा ध्यान
पश्चिमी यूपी से जुड़े एक नेता का कहना है कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर ही यूपी में पार्टी का कप्तान तय करेगा। इसी वजह से केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर तीन सदस्यीय एक टीम यूपी में घूम-घूम कर विधानसभा चुनाव का परिणाम ऐसा क्यों आया? इसकी समीक्षा कर रही है। इस टीम को हार की समीक्षा के साथ ही उक्त नेताओं की जमीनी हकीकत का पता लगाने का भी टास्क दिया गया है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News