Ritesh Agarwal Wedding: कौन हैं OYO के मालिक रितेश अग्रवाल की पत्नी गीतांशा सूद, कितनी है नेटवर्थ, देखिए तस्वीरें

45
Ritesh Agarwal Wedding: कौन हैं OYO के मालिक रितेश अग्रवाल की पत्नी गीतांशा सूद, कितनी है नेटवर्थ, देखिए तस्वीरें

Ritesh Agarwal Wedding: कौन हैं OYO के मालिक रितेश अग्रवाल की पत्नी गीतांशा सूद, कितनी है नेटवर्थ, देखिए तस्वीरें


हॉस्पिटैलिटी फर्म ओयो (OYO) के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने 29 वर्षीय गीतांशा सूद के साथ शादी की है। दिल्ली के 5 स्टॉर होटल में धूमधाम से उनकी शादी का रिसेप्शन हुआ। इसमें देश और दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। पेटीएम के सीईओ विजय शेखर से लेकर सॉफ्टबैंक के प्रमुख मासोयोशी सोन (Masayoshi Son SoftBank Group) भी रिसेप्शन में शामिल हुए थे। बता दें सॉफ्टबैंक एक जापानी ग्रुप है, जो ओयो का सबसे बड़ा निवेशक है। इसके सीईओ मासोयोशी सोन हैं। रितेश अग्रवाल देश के सबसे कम उम्र के अरबपतियों में से एक हैं। रितेश ने जब साल 2013 में ओयो की शुरुआत की थी उस समय वो सिर्फ 19 साल के थे। रितेश अग्रवाल के बारे में ज्यादातर सभी लोग जानते हैं। आइए जानते हैं उनकी पत्नी गीतांशा सूद कौन हैं। गीतांशा की नेटवर्थ कितनी है।

​कौन हैं गीतांशा सूद

सोशल मीडिया पर अभी गीतांशा के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गीतांशा सूद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहती हैं। वह फार्मेशन वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक हैं। यह एक निजी कंपनी है जो शेयरों द्वारा सीमित है। और 22 अगस्त 2020 को रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज, कानपुर के साथ पंजीकृत है। सूद ने 1 लाख रुपये की अधिकृत शेयर पूंजी और 1 लाख रुपये की शेयर पूंजी का भुगतान भी किया है। MyCorporateInfo के मुताबिक, अभी कंपनी से दो निदेशक जुड़े हुए।

कितनी है नेटवर्थ

कितनी है नेटवर्थ

गीतांशा सूद की नेटवर्थ के बारे में अभी कोई सही जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि ओयो रूम्स के संस्थापक रितेश अग्रवाल अरबपति हैं। रितेश ने करीब 10 साल पहले ओयो रूम्स की शुरुआत की थी। अभी उनकी कंपनी 80 देशों के 800 से ज्यादा शहरों में काम कर रही है। इसे सबसे तेजी से बढ़ते बजट होटल फ्रेंचाइजी में से एक माना जाता है। रितेश सबसे कम उम्र के अरबपतियों की लिस्ट में शामिल हैं।

7 मार्च को हुई शादी

7-

रितेश अग्रवाल ने 7 मार्च को गीतांशा सूद से शादी की थी। रितेश और गीतांशा के फंक्शन में पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा और लेंसकार्ट के पीयूष बंसल सहित कई कॉर्पोरेट नेता शामिल हुए थे। विजय शेखर शर्मा ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भी कपल के साथ तस्वीरें शेयर करके उन्हें बधाई दी है।

​पीएम मोदी को भी किया था आमंत्रित

​पीएम मोदी को भी किया था आमंत्रित

रितेश अग्रवाल पिछले महीने अपनी मां और मंगेतर के साथ पीएम मोदी के आवास पर पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने पीएम मोदी को शादी में आने का आमंत्रण दिया था। ऑनलाइन शेयर की गई तस्वीरों में दंपति पीएम मोदी का आशीर्वाद लेने के लिए उनके पैर छूते हुए नजर आए थे।

मारवाड़ी परिवार से हैं रितेश

मारवाड़ी परिवार से हैं रितेश

रितेश अग्रवाल ओडिशा के एक मारवाड़ी परिवार में पैदा हुए थे। वह दिल्ली साल 2011 में पढ़ाई करने आए थे। हालांकि दो साल के बाद ही उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी। वह थेल फेलोसिप पोग्राम का हिस्सा बन गए थे। इसमें रितेश को एक लाख डॉलर की फेलोसिप मिली थी। इसी का इस्तेमाल उन्होंने अपने बिजनस को बनाने में किया।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News