दाद, खाज, खुजली का होना कोई बड़ी बात नहीं है. यह बीमारी साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देने वाले लोगों में अधिक होती है. यह पहले से इस रोग से ग्रसित व्यक्ति के संपर्क में आने से, उसका कपड़ा पहनने से भी यह रोग होने की संभावना अधिक हो जाती है.
दाद, खाज, खुजली को जड़ से खत्म करने की 5 रामबाण घरेलू उपाय, परेशान है तो एक बार जरूर पढ़ें
दाद, खाज, खुजली के लक्षण-
दाद, खाज, खुजली में त्वचा का लाल होना, त्वचा में दाने निकलना, त्वचा में खुजली होना, खारिज बार- बार करने से निशान होना और दाने बढ़ते जाना आदि लक्षण प्रकट होते हैं. दाद, खाज, खुजली को जड़ से खत्म करने के घरेलू उपाय-
1 .नीम की पत्तियां-
हरा ताजा नीम की पतियों को लाकर साफ पानी से धोकर चटनी की तरह पीसकर दही में अच्छी तरह मिक्स करके दाद, खाज, खुजली पर लेप करके कपड़े से बांधकर चार-पांच घंटे के लिए छोड़ दें और इसके बाद साफ पानी से धो लें. ऐसा नियमित करते रहने से कुछ ही दिनों में दाद, खाज, खुजली की समस्या खत्म हो जाती है.
2 .गेंदे फूल की पत्ती-
गेंदे के फूल की पत्तियों में एंटी बैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं. इसलिए दाद खाज खुजली को दूर करने में मदद करता है. इसके लिए गेंदे की पत्ती को पानी में उबालकर दिन में दो-तीन बार दाद, खाज, खुजली को धोने से राहत मिलता है.
3 .कपूर-
100 ग्राम नारियल के तेल में कपूर की दो टिकिया को अच्छी तरह से मिलाकर सुरक्षित रख लें. अब नीम की पत्तियों को लाकर पानी में उबालकर दाद, खाज, खुजली को धो लें. इसके बाद इस तेल को लगा लें. नियमित ऐसा करने से दाद, खाज, खुजली की समस्या दूर हो जाती है.
4 .मलहम-
हरे, बहेरा और आंवला बराबर मात्रा में भूनकर पीसकर पाउडर बना लें और पाउडर सरसों तेल, देसी घी और थोड़ी सी फिटकिरी सभी को मिलाकर मलहम बना ले और दाद, खाज, खुजली वाले हिस्से पर लगाएं. नियमित ऐसा करने से कुछ ही दिनों में दाद, खाज, खुजली की समस्या दूर हो जाती है.
disclaimer-ये खबर इंटरनेट से ली गयी है इसलिए सम्बंधित डॉक्टर अथवा विशेषज्ञ से इसकी पूरी जानकारी ले कर हीं काम करें .