Reliance Jio IPO: मुकेश अंबानी की कंपनी में बंपर कमाई का मौका, इस साल आ सकता है रिलायंस जियो का आईपीओ

120
Reliance Jio IPO: मुकेश अंबानी की कंपनी में बंपर कमाई का मौका, इस साल आ सकता है रिलायंस जियो का आईपीओ


Reliance Jio IPO: मुकेश अंबानी की कंपनी में बंपर कमाई का मौका, इस साल आ सकता है रिलायंस जियो का आईपीओ

हाइलाइट्स

  • इस साल आ सकता है रिलायंस जियो का आईपीओ
  • 100 अरब डॉलर हो सकता है कंपनी का वैल्यूएशन
  • देश की टॉप 5 कंपनियों में मिल सकती है जगह
  • पहले ही 33% हिस्सेदारी बेच चुके है मुकेश अंबानी

नई दिल्ली
देश के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (मुकेश अंबानी) की टेलिकॉम कंपनी रिलांयस जियो (Reliance Jio) का बहुप्रतीक्षित आईपीओ (IPO) इस साल प्राइमरी बाजार में दस्तक दे सकता है। यह एलआईसी (LIC) के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है। इसका वैल्यूएशन करीब 100 अरब डॉलर यानी करीब 7.40 लाख करोड़ रुपये हो सकता है। लिस्टिंग के बाद यह देश की टॉप 5 कंपनियों में शामिल हो सकती है।

विदेशी ब्रोकरेज फर्म CLSA के मुताबिक रिलायंस जियो इस साल लिस्ट हो सकती है। उसने एक रिसर्च नोट में कहा कि 2002 में टेलिकॉम सेक्टर में बड़े घटनाक्रम देखने को मिल सकते हैं। इनमें 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी और रिलायंस जियो की संभावित लिस्टिंग शामिल है। मुकेश अंबानी जियो में 33% हिस्सेदारी 13 निवेशकों को बेच चुके हैं। यह हिस्सेदारी 2020 में बेची गई थी। इसमें से करीब 10% फीसदी फेसबुक (Facebook) को और 8% गूगल (Google) को बेची गई थी।

India GDP: कृषि, खनन और निर्माण क्षेत्र करेंगे मदद, देश की आर्थिक वृद्धि दर 2021-22 में 9.2 प्रतिशत रहने का अनुमान

कितना हो सकता है वैल्यूएशन
सीएलएसए जियो के मोबाइल बिजनस की वैल्यू 99 अरब आंकी है। इसमें होम ब्रॉडबैंड बिजनस जियोफाइबर भी शामिल है जिसकी वैल्यू 5 अरब डॉलर आंकी गई है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जियो का आईपीओ टेलिकॉम सेक्टर के वैल्यूएशन के लिए उत्प्रेरक का काम करेगा। रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। इसके पास अक्टूबर 2021 में 42 करोड़ से ज्यादा ग्राहक थे।

रिलायंस जियो के संभावित आईपीओ को लेकर ऐसे समय सुगबुगाहट शुरू हुई है जबकि देश के टेलिकॉम सेक्टर में प्राइस वॉर खत्म हो रहा है। हाल में तीनों कंपनियों ने अपना रेवेन्यू बढ़ाने के लिए प्रीपेड टैरिफ में बढ़ोतरी की थी। साथ ही सरकार ने भी टेलिकॉम सेक्टर के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है।

Auto Sales: गांव के लोगों की घटती आमदनी से ऑटो इंडस्ट्री पर क्यों दिख रहा है असर?

2020 में जुटाए थे 1.52 लाख करोड़
रिलायंस जियो की पेरेंट कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स पहले ही ग्लोबल इनवेस्टर्स से 1.52 लाख करोड़ रुपये जुटा चुकी है। इनमें Facebook, Google, Intel Capital, Qualcomm Ventures और Silver Lake, Vista Equity Partners, General Atlantic और KKR जैसे टॉप इक्विटी फंड शामिल हैं। टेलिकॉम बिजनस के अलावा जियो प्लेटफॉर्म्स के पास रिलायंस का कंटेट/एप, डिजिटल इनवेस्टमेंट्स और टेक बिजनस भी है।

जियो की ग्राहकों को चेतावनी, KYC वाला लिंक लगा सकता है बड़ा चूना

कारोबार जगत के 20 से अधिक सेक्टर से जुड़े बेहतरीन आर्टिकल और उद्योग से जुड़ी गहन जानकारी के लिए आप इकनॉमिक टाइम्स की स्टोरीज पढ़ सकते हैं। इकनॉमिक टाइम्स की ज्ञानवर्धक जानकारी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।



Source link