REET 2022 में चीट का खुलासा, QR कोड ने पकड़ लिया वायरल प्रश्न पत्र का राज, NBT पहले ही बता चुका था फार्मूला h3>
जयपुर:REET-2022 प्रश्न पत्र के 11 पेज की फोटो खींचकर वायरल (Reet exam paper viral) करने वाला शरारती अभ्यर्थी आखिर पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने क्यूआर कोड के जरिए अभ्यर्थी का पता लगाया है। यह अभ्यर्थी जालोर जिले रानीवाड़ा तहसील के वगतपुरा गांव का रहने वाला सरवर खान है। बोर्ड की ओर से प्रमाणित करने के बाद जालोर पुलिस ने सरवार खान को गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेश करके उसे जेल भेज दिया गया है। अभ्यर्थी सरवर खान के खिलाफ एंटी चिटिंग एक्ट 2022 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
फोटो वायरल होने से बोर्ड और सरकार की किरकिरी , NBTने किया था आगाह
इस बार REET परीक्षा के दौरान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इसके बावजूद भी शरारती अभ्यर्थी ने प्रश्न पत्र के कुछ पेज फाड़कर उनके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। चूंकि इस बार सभी प्रश्न पत्रों के प्रत्येक पेज पर QR कोड छापा गया था। इसी क्यूआर कोड के जरिए वायरल हुए प्रश्न पत्र की बोर्ड ने पहचान कर ली।
फोटो वायरल होने के बाद बोर्ड और सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। विपक्ष और कई नेताओं ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन ने 26 जुलाई को इस संबंध में खबर प्रकाशित की थी कि वायरल पेज पर प्रकाशित QR कोड के जरिए प्रश्न पत्र के क्रमांक का पता लगाया जा सकता है। 1 अगस्त को शरारती अभ्यर्थी का पता चल गया और उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।
धुंधला सा नजर आ रहा था QR कोड
प्रश्न पत्र पर प्रकाशित क्यूआर कोड काफी छोटा था। वायरल फोटो से स्पष्ट रूप से स्कैन करना आसान नहीं था। बोर्ड ने प्रश्न पत्र प्रकाशित करने वाली एजेंसी के पास फोटो भेजे और जांच के निर्देश दिए। एजेंसी ने जालोर के दयारामपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दयारामपुरा परीक्षा केन्द्र का नाम बताया। इसके बाद पुलिस ने इस स्कूल के सभी अभ्यर्थियों के प्रश्न पत्रों के बंडलों को खोल कर देखा । एक एक प्रश्न पत्र की जांच करने पर बी सीरीज के प्रश्न पत्र क्रमांक 4221714 के कई पेज गायब मिले। ऐसे में यह साबित हो गया कि अभ्यर्थी ने शरारतपूर्वक प्रश्न पत्र के पेज फाड़े और बाद में फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।
रिपोर्ट : रामस्वरूप लामरोड़
‘रीट में चीट’ को लेकर BJP ने की CBI जांच की मांग, सतीश पूनिया बोले- CM गहलोत डोटासरा का लें इस्तीफा
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
फोटो वायरल होने से बोर्ड और सरकार की किरकिरी , NBTने किया था आगाह
इस बार REET परीक्षा के दौरान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इसके बावजूद भी शरारती अभ्यर्थी ने प्रश्न पत्र के कुछ पेज फाड़कर उनके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। चूंकि इस बार सभी प्रश्न पत्रों के प्रत्येक पेज पर QR कोड छापा गया था। इसी क्यूआर कोड के जरिए वायरल हुए प्रश्न पत्र की बोर्ड ने पहचान कर ली।
फोटो वायरल होने के बाद बोर्ड और सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। विपक्ष और कई नेताओं ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। नवभारत टाइम्स ऑनलाइन ने 26 जुलाई को इस संबंध में खबर प्रकाशित की थी कि वायरल पेज पर प्रकाशित QR कोड के जरिए प्रश्न पत्र के क्रमांक का पता लगाया जा सकता है। 1 अगस्त को शरारती अभ्यर्थी का पता चल गया और उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।
धुंधला सा नजर आ रहा था QR कोड
प्रश्न पत्र पर प्रकाशित क्यूआर कोड काफी छोटा था। वायरल फोटो से स्पष्ट रूप से स्कैन करना आसान नहीं था। बोर्ड ने प्रश्न पत्र प्रकाशित करने वाली एजेंसी के पास फोटो भेजे और जांच के निर्देश दिए। एजेंसी ने जालोर के दयारामपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दयारामपुरा परीक्षा केन्द्र का नाम बताया। इसके बाद पुलिस ने इस स्कूल के सभी अभ्यर्थियों के प्रश्न पत्रों के बंडलों को खोल कर देखा । एक एक प्रश्न पत्र की जांच करने पर बी सीरीज के प्रश्न पत्र क्रमांक 4221714 के कई पेज गायब मिले। ऐसे में यह साबित हो गया कि अभ्यर्थी ने शरारतपूर्वक प्रश्न पत्र के पेज फाड़े और बाद में फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।
रिपोर्ट : रामस्वरूप लामरोड़
‘रीट में चीट’ को लेकर BJP ने की CBI जांच की मांग, सतीश पूनिया बोले- CM गहलोत डोटासरा का लें इस्तीफा