REET में नई चीट: स्पोटर्स कोटे में ‘फर्जी सर्टिफिकेट’ उजागर होने के बाद BJP ने घेरा, पूर्व शिक्षा मंत्री बोले- प्रदेश सरकार का युवा करेंगे चीरहरण

138
REET में नई चीट: स्पोटर्स कोटे में ‘फर्जी सर्टिफिकेट’ उजागर होने के बाद BJP ने घेरा, पूर्व शिक्षा मंत्री बोले- प्रदेश सरकार का युवा करेंगे चीरहरण

REET में नई चीट: स्पोटर्स कोटे में ‘फर्जी सर्टिफिकेट’ उजागर होने के बाद BJP ने घेरा, पूर्व शिक्षा मंत्री बोले- प्रदेश सरकार का युवा करेंगे चीरहरण

Rajasthan News : रीट परीक्षा 2021 में विवादों में रही थी, वहीं अब रीट रीट लेवल प्रथम परीक्षा के तहत हो रही शिक्षा भर्ती में धांधली का मामला उजागर हुआ है। वहीं अब पूरे मामले में बीजेपी गहलोत सरकार पर हमलावर हो गई है।

 

हाइलाइट्स

  • रीट लेवल प्रथम परीक्षा में 49 पहलवानों के फर्जी सर्टिफिकेट का मामला
  • स्पोटर्स कोटे में धांधली उजागर करने के बाद बीजेपी ने घेरा
  • पूर्व शिक्षा मंत्री देवनानी बोले- प्रदेश की सरकार का युवा करेंगे चीरहरण
नवीन वैष्ण्व, अजमेर: रीट-2021 के जरिये लेवल-1 शिक्षकों की हो रही भर्ती एक और विवाद में घिर गई है। रीट परीक्षा के लेवल प्रथम में 50 पहलवानों में से 49 पहलवानों के सर्टिफिकेट फर्जी निकलने का मामला उजागर हुआ है। इसके बाद पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री और अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है। शिक्षक भर्ती की रीट परीक्षा में भी कई धांधलियां हुई, अब खिलाड़ी कोटे से भर्ती हुए 49 पहलवानों के सर्टिफिकेट भी फर्जी करार दिए जा चुके हैं ।साथ ही भारतीय कुश्ती फेडरेशन ने यहां तक कहा कि किसी बड़े व्यक्ति के बिना यह संभव नहीं है।

युवाओं के भविष्य के साथ धोखा कर रही है सरकार
देवनानी ने ट्वीट कर कहा कि शिक्षक भर्ती में बड़ा खेल हुआ है। अब खेल सर्टिफ़िकेट का भी इतना बड़ा फ़र्जीवाड़े का खेला सामने आया है।स्पोर्ट्स कोटे में नौकरी पाने आए 50 पहलवान में से 49 के सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश सरकार ने युवाओं के भविष्य के साथ इतना बड़ा धोखा किया है। अब यह तय हैं प्रदेश का युवा इस सरकार का चीरहरण करके रहेगा।

ajmer vasudev


Ajmer Top-3 : कुलपति के नाम से ठगी का प्रयास, Whatsapp पर प्रोफाइल फोटो लगाकर मांगी मदद

आखिर सीबीआई जांच से इनकार क्यों?

देवनानी ने कहा कि भारतीय कुश्ती फेडरेशन ने कहा बिना किसी बड़े व्यक्ति के यह सम्भव ही नहीं हैं , जिस चैम्पीयनशिप का आयोजन हुआ ही नहीं उसके सर्टिफ़िकेट बना कर बांट दिए। सरकार के मंत्री, विधायक और मुख्यमंत्री कार्यालय भी रीट परीक्षा में संदिग्ध भूमिका में हैं। आखिर रीट की सीबीआई जांच क्यूं नहीं ?। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को डर है, इसी के चलते रीट परीक्षा की सीबीआई जांच नहीं करवाई जा रही है, यदि सीबीआई जांच हो तो सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

RBSE 10th Board Result 2022: राजस्थान 10वीं क्लास के नतीजे जारी, जानिए कैसा रहा रिजल्ट

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : reet recruitment 2022 latest update exposing fake certificate in sports quota bjp attacks
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News