Reels Star Aarti Sahu : रील्स स्टार आरती साहू को कॉलेज में सहेलियों ने क्यों पीटा? वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल h3>
छतरपुर : इंस्टा और फेसबुक पर रील्स के जरिए सुर्खियों में रहने वाली आरती साहू (Instagram reels star aarti sahu news) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में कुछ लड़कियां आरती साहू को पीट रही हैं। आरती साहू को पीटने वाली लड़कियां (aarti sahu beaten by her college girl) सहेली ही हैं। बताया जा रहा है कि कॉलेज में दीक्षांत समारोह के दौरान आरती साहू के साथ मारपीट करने वाली लड़कियों ने कुछ कमेंट कर दिया था। इसी को लेकर विवाद हुआ था। दीक्षांत समारोह से बाहर निकलने के बाद लड़कियों ने आरती साहू की पिटाई की कर दी है।
आरती साहू ने मारपीट करने वाली छात्रा शिवानी मिश्रा और उसकी सहेलियों के खिलाफ यूनिवर्सिटी प्रबंधन को कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है। दरअसल, आरती साहू इंस्टाग्राम और फेसबुक रील्स वीडियो बनाती है। सोशल मीडिया पर आरती साहू के लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं। आरती इससे लाखों रुपये कमाती है। पिछले दिनों वह मंदिर में डांस कर सुर्खियों में आ गई थीं। विवाद बढ़ने के बाद आरती ने वीडियो डिलीट कर दिया था।
मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद आरती साहू ने शिकायती आवेदन में लिखा है कि वह दीक्षांत समारोह में कॉलेज आई हुई थी। उसके पीछे वाली सीट पर कॉलेज में ही बीएससी सेकंड इयर की छात्रा शिवानी मिश्रा अपनी सहेलियों के साथ बैठी हुई थी। तभी शिवानी और उसकी सहेलियां उस पर भद्दे कमेंट करने लगी और गालियां देते हुए वहां से चली गईं। समारोह समाप्त होने के बाद जब वह भोजन स्थल पर गई तो शिवानी और उसकी सहेलियां भी वहां आ गई। साथ ही उसके साथ अभद्रता करने लगी। इसका विरोध करने पर शिवानी और उसकी सहेलियों ने मारपीट कर दी।
आरती का कहना है कि वह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बहुत फेमस है। इसलिए शिवानी उससे जलती है, जिसके चलते उसने यह घटना की है। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। मारपीट में आरती साहू को कई चोटें भी आई हैं।
छतरपुर के मंदिर में डांस कर बवाल मचाने वाली लड़की ने मांगी माफी, सुनें अब क्या बोली
‘सेकंड हैंड जवानी’ पर मंदिर में की थी डांस
गौरतलब है कि इंस्टा फेम आरती साहू ने जन टोरिआ मंदिर परिसर में वीडियो शूट किया था। उन्होंने सितंबर 2021 में ‘सेकंड हैंड जवानी’ गाने पर मंदिर में डांस की थी। वीडियो सामने आने के बाद काफी बवाल हुआ था। इसके बाद वीडियो डिलीट कर आरती साहू ने माफी मांग ली थी। अब आरती का नाम नए विवाद से जुड़ गया है। देखना होगा कि कॉलेज प्रबंधन इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।
उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News
आरती साहू ने मारपीट करने वाली छात्रा शिवानी मिश्रा और उसकी सहेलियों के खिलाफ यूनिवर्सिटी प्रबंधन को कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है। दरअसल, आरती साहू इंस्टाग्राम और फेसबुक रील्स वीडियो बनाती है। सोशल मीडिया पर आरती साहू के लाखों की संख्या में फॉलोअर्स हैं। आरती इससे लाखों रुपये कमाती है। पिछले दिनों वह मंदिर में डांस कर सुर्खियों में आ गई थीं। विवाद बढ़ने के बाद आरती ने वीडियो डिलीट कर दिया था।
मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद आरती साहू ने शिकायती आवेदन में लिखा है कि वह दीक्षांत समारोह में कॉलेज आई हुई थी। उसके पीछे वाली सीट पर कॉलेज में ही बीएससी सेकंड इयर की छात्रा शिवानी मिश्रा अपनी सहेलियों के साथ बैठी हुई थी। तभी शिवानी और उसकी सहेलियां उस पर भद्दे कमेंट करने लगी और गालियां देते हुए वहां से चली गईं। समारोह समाप्त होने के बाद जब वह भोजन स्थल पर गई तो शिवानी और उसकी सहेलियां भी वहां आ गई। साथ ही उसके साथ अभद्रता करने लगी। इसका विरोध करने पर शिवानी और उसकी सहेलियों ने मारपीट कर दी।
आरती का कहना है कि वह फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बहुत फेमस है। इसलिए शिवानी उससे जलती है, जिसके चलते उसने यह घटना की है। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। मारपीट में आरती साहू को कई चोटें भी आई हैं।
छतरपुर के मंदिर में डांस कर बवाल मचाने वाली लड़की ने मांगी माफी, सुनें अब क्या बोली
‘सेकंड हैंड जवानी’ पर मंदिर में की थी डांस
गौरतलब है कि इंस्टा फेम आरती साहू ने जन टोरिआ मंदिर परिसर में वीडियो शूट किया था। उन्होंने सितंबर 2021 में ‘सेकंड हैंड जवानी’ गाने पर मंदिर में डांस की थी। वीडियो सामने आने के बाद काफी बवाल हुआ था। इसके बाद वीडियो डिलीट कर आरती साहू ने माफी मांग ली थी। अब आरती का नाम नए विवाद से जुड़ गया है। देखना होगा कि कॉलेज प्रबंधन इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।