किन कारणों से होता है फेफड़े का कैंसर?

640

कैंसर एक गंभीर बीमारी है, इस घातक बीमारी के कारण दुनियाभर में प्रति वर्ष लाखों लोगों की जान जाती है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसका अभी तक कोई पुख्ता इलाज समाने नहीं आया है , जिससे कैंसर पेशेंट पूरी तरह ठीक हो जाए। कैंसर कई प्रकार के होते है सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, ब्लड कैंसर , बोन कैंसर , लंग कैंसर इत्यादि। आपको बताना चाहेंगे की WHO की रिपोर्ट के अनुसार साल 2018 में कैंसर से पूरी दुनिया में फेफड़ों के कैंसर से मरने वालों की संख्या 17 लाख के पार थी।

दुनियाभर में अधिकतर लोग लंग कैंसर का शिकार बनते है लंग कैंसर में इंसान के फेफड़ों की स्थिति बहुत खराब हो जाती है। श्वांस लेने में दिक्कत, हर समय कफ की समस्या, हड्डियों और जोड़ों में दर्द भूख ना लगना। इसी के साथ बेहद कमजोरी महसूस होना हर समय थकान रहना।

यह भी पढ़े: Oxford की कोरोना वायरस वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में क्यों रोकना पड़ा?

आपको बताना चाहेंगे की इंसान की छाती में मौजूद दो स्पॉन्जी ऑर्गेन्स फेफड़े (लंग्स) होते हैं, जो शरीर में ऑक्सीजन लेने और कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ने के काम आते है। फेफड़े का कैंसर काफी घातक होता है। आज हम आपको बताना चाहेंगे की ऐसे क्या कारण या आदतें है जिनके कारण आप फेफड़े का कैंसर से ग्रसित हो रहे है। रेडॉन नामक एक प्राकृतिक गैस, जो चट्टानों और मिट्टी में मौजूद यूरेनियम की छोटी मात्रा से उत्पन्न होती है। उससे भी लंक कैंसर की संभावना काफी अधिक बढ़ सकती है। इतना ही नहीं स्मोकिंग , रेडिएशन थेरेपी, वायु प्रदूषण भी कैंसर जैसे गंभीर बीमारी का कारण बनता है।