RCB vs SRH Preview: टॉप पर पहुंचने के लिए उतरेगी बैंगलोर, हैदराबाद की नजर लगातार 5वीं जीत पर

137
RCB vs SRH Preview: टॉप पर पहुंचने के लिए उतरेगी बैंगलोर, हैदराबाद की नजर लगातार 5वीं जीत पर


RCB vs SRH Preview: टॉप पर पहुंचने के लिए उतरेगी बैंगलोर, हैदराबाद की नजर लगातार 5वीं जीत पर

मुंबई: खराब शुरूआत के बाद लगातार चार मैच में जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) मुकाबले में शनिवार को यहां जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB vs SRH) से भिड़ेगी। शानदार लय में चल रहे टीम के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक के सामने दिनेश कार्तिक और फाफ डुप्लेसिस जैसे दिग्गजों को रोकने की चुनौती होगी। उमरान ने इस सत्र में अपनी तूफानी गेंदों से सभी का ध्यान आकर्षित किया है।

अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के साथ इस 22 साल के गेंदबाज ने शानदार जोड़ी बनाई और दोनों ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में सात विकेट झटक कर मैच का रुख मोड़ दिया था। इस दोनों के अलावा तेज गेंदबाजी विभाग में सनराइजर्स के पास यॉर्कर-विशेषज्ञ टी नटराजन और दक्षिण अफ्रीका के मार्को यानसेन जैसे प्रभावी गेंदबाज भी है। यानसेन भी अपने कोण और विविधताओं से बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहे हैं।

इन गेंदबाजों के सामने शानदार लय में चल रहे अनुभवी डुप्लेसिस और कार्तिक को रोकने की चुनौती होगी। कप्तान डुप्लेसिस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बीच एक बार फिर दमदार पारी खेली। वह चार रन से शतक से चूक गए लेकिन उनकी पारी से टीम ने 18 रन की जीत दर्ज की।

दूसरी ओर कार्तिक लीग में अपने सर्वश्रेष्ठ सत्र का लुत्फ उठा रहे है। अंक तालिका में आरसीबी अगर शीर्ष चार में है तो वह इस विकेटकीपर बल्लेबाज की दमदार बल्लेबाजी के कारण है। उन्होंने सात पारियों में तेज 32,14, 44, 7, 34, 66 और 13 रन बनाये है और इस दौरान केवल एक बार आउट हुए हैं।

इन दोनों के अलावा सिर्फ ग्लेन मैक्सवेल ही आरसीबी के लिए लगातार अच्छी पारियां खेल पाये है। इस मैच में सब की निगाहें पूर्व कप्तान विराट कोहली पर भी होगी जो जल्द ही खराब लय से उबरना चाहेंगे। जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और वानिंदु हसरंगा की मौजूदगी में टीम की गेंदबाजी हालांकि मजबूत है।

हैदराबाद की टीम में कप्तान केन विलियमसन और निकोलस पूरन के अलावा बल्लेबाजी में कोई बड़ा नाम नहीं है लेकिन अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी के अलावा दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम ने अब तब के अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। हैदराबाद की टीम इस मैच में जीत के साथ तालिका में शीर्ष चार में पहुंच जाएगी तो वही आरसीबी के बार शीर्ष स्थान हासिल करने का मौका होगा।

हेड टू हेड

कुल मैच: 20
बैंगलोर जीता: 08
हैदराबाद जीता: 11
बेनतीजा: 01

संभावित प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरण, शशांक सिंह, मार्को यानसन, जे सुचित, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा।

मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।



Source link