RCB vs CSK फैंटेसी-11: हेजलवुड के नाम 18 विकेट, जडेजा और क्रुणाल दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट्स; जानिए किसे चुनें कप्तान? h3>
स्पोर्ट्स डेस्क6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
IPL में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। अगर आप फ्रेंचाइजी-11 बनाते हैं तो आपको 7.30 बजे से पहले अपनी टीम बनानी होगी।
स्टोरी में आज के मैच की फैंटेसी-11…
धोनी नहीं, सॉल्ट को चुनें विकेटकीपर
विकेटकीपर बैटर के रूप में एमएस धोनी, फिल सॉल्ट और जितेश शर्मा के ऑप्शन हैं। धोनी और जितेश बहुत नीचे बैटिंग करते हैं, ऐसे में सॉल्ट को चुनना फायदेमंद हैं। उन्होंने इस सीजन 168 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं।
किन बैटर्स को चुनें?
- विराट कोहली: RCB के पूर्व कप्तान कोहली टूर्नामेंट में टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 138.87 के स्ट्राइक रेट से 443 रन बनाए हैं। इनमें 6 फिफ्टी भी शामिल हैं।
- रजत पाटीदार: RCB के कप्तान पाटीदार को इस सीजन ज्यादा बैटिंग का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने 147 के स्ट्राइक रेट से 228 रन बनाए हैं।
- शिवम दुबे: CSK के टॉप स्कोरर दुबे 132.62 के स्ट्राइक रेट से 248 रन बना चुके हैं। वे एक ही फिफ्टी लगा सके, लेकिन उनके नाम 13 छक्के और 18 चौके हैं।
- रचिन रवींद्र: CSK के ओपनर रचिन को आज मौका मिल सकता है, क्योंकि शेख रशीद लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। रचिन ने 8 मैचों में 191 रन बनाए हैं।
किन ऑलराउंडर्स को चुनें?
- रवींद्र जडेजा: CSK से नंबर-4 पर बैटिंग करने वाले जडेजा 1 फिफ्टी लगाकर 183 रन बना चुके हैं। उनके नाम 7 विकेट भी हैं।
- क्रुणाल पंड्या: RCB से इस सीजन क्रुणाल दूसरे टॉप बॉलर हैं। उन्होंने 10 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। क्रुणाल ने दिल्ली के खिलाफ मैच विनिंग फिफ्टी भी लगाई थी।
- रविचंद्रन अश्विन: CSK के अश्विन इस सीजन 5 विकेट ले चुके हैं। वे पिछले मैचों में बाहर रहे, लेकिन लेफ्ट हैंड बैटर देवदत्त पडिक्कल को देखते हुए उन्हें मौका दिया जा सकता है।
किन बॉलर्स को चुनें?
- जोश हेजलवुड: RCB के टॉप विकेट टेकर हेजलवुड ने टीम को इस सीजन कई मैच जिताए। वे 10 मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं।
- खलील अहमद: CSK के टॉप पेसर खलील इस सीजन 10 ही मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 8.85 की इकोनॉमी से रन खर्च किए।
- नूर अहमद: लेफ्ट आर्म चाइनामैन स्पिनर नूर CSK के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 15 विकेट लिए हैं। वे आज RCB के बैटर्स को परेशान कर सकते हैं।
कप्तान किसे बनाएं?
RCB के विराट कोहली को कप्तान और CSK के रवींद्र जडेजा को उप कप्तान चुन सकते हैं। प्लेइंग-11 में इनके अलावा आयुष म्हात्रे और भुवनेश्वर कुमार को रिस्की ऑप्शन के रूप में चुन सकते हैं।
नोट- फैंटेसी-11 में टीम बनाते समय रिस्क का ध्यान रखें। दैनिक NEWS4SOCIALमें संभावित टीम दी जा रही है, फाइनल टीम अपनी सोच के आधार पर ही बनाएं।
खबरें और भी हैं…
स्पोर्ट्स डेस्क6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
IPL में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। अगर आप फ्रेंचाइजी-11 बनाते हैं तो आपको 7.30 बजे से पहले अपनी टीम बनानी होगी।
स्टोरी में आज के मैच की फैंटेसी-11…
धोनी नहीं, सॉल्ट को चुनें विकेटकीपर
विकेटकीपर बैटर के रूप में एमएस धोनी, फिल सॉल्ट और जितेश शर्मा के ऑप्शन हैं। धोनी और जितेश बहुत नीचे बैटिंग करते हैं, ऐसे में सॉल्ट को चुनना फायदेमंद हैं। उन्होंने इस सीजन 168 के स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं।
किन बैटर्स को चुनें?
- विराट कोहली: RCB के पूर्व कप्तान कोहली टूर्नामेंट में टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 138.87 के स्ट्राइक रेट से 443 रन बनाए हैं। इनमें 6 फिफ्टी भी शामिल हैं।
- रजत पाटीदार: RCB के कप्तान पाटीदार को इस सीजन ज्यादा बैटिंग का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने 147 के स्ट्राइक रेट से 228 रन बनाए हैं।
- शिवम दुबे: CSK के टॉप स्कोरर दुबे 132.62 के स्ट्राइक रेट से 248 रन बना चुके हैं। वे एक ही फिफ्टी लगा सके, लेकिन उनके नाम 13 छक्के और 18 चौके हैं।
- रचिन रवींद्र: CSK के ओपनर रचिन को आज मौका मिल सकता है, क्योंकि शेख रशीद लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। रचिन ने 8 मैचों में 191 रन बनाए हैं।
किन ऑलराउंडर्स को चुनें?
- रवींद्र जडेजा: CSK से नंबर-4 पर बैटिंग करने वाले जडेजा 1 फिफ्टी लगाकर 183 रन बना चुके हैं। उनके नाम 7 विकेट भी हैं।
- क्रुणाल पंड्या: RCB से इस सीजन क्रुणाल दूसरे टॉप बॉलर हैं। उन्होंने 10 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। क्रुणाल ने दिल्ली के खिलाफ मैच विनिंग फिफ्टी भी लगाई थी।
- रविचंद्रन अश्विन: CSK के अश्विन इस सीजन 5 विकेट ले चुके हैं। वे पिछले मैचों में बाहर रहे, लेकिन लेफ्ट हैंड बैटर देवदत्त पडिक्कल को देखते हुए उन्हें मौका दिया जा सकता है।
किन बॉलर्स को चुनें?
- जोश हेजलवुड: RCB के टॉप विकेट टेकर हेजलवुड ने टीम को इस सीजन कई मैच जिताए। वे 10 मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं।
- खलील अहमद: CSK के टॉप पेसर खलील इस सीजन 10 ही मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 8.85 की इकोनॉमी से रन खर्च किए।
- नूर अहमद: लेफ्ट आर्म चाइनामैन स्पिनर नूर CSK के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 15 विकेट लिए हैं। वे आज RCB के बैटर्स को परेशान कर सकते हैं।
कप्तान किसे बनाएं?
RCB के विराट कोहली को कप्तान और CSK के रवींद्र जडेजा को उप कप्तान चुन सकते हैं। प्लेइंग-11 में इनके अलावा आयुष म्हात्रे और भुवनेश्वर कुमार को रिस्की ऑप्शन के रूप में चुन सकते हैं।
नोट- फैंटेसी-11 में टीम बनाते समय रिस्क का ध्यान रखें। दैनिक NEWS4SOCIALमें संभावित टीम दी जा रही है, फाइनल टीम अपनी सोच के आधार पर ही बनाएं।