RCB यहां भी फिसड्डी, महिला IPL में लगातार चौथी हार, पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे

31
RCB यहां भी फिसड्डी, महिला IPL में लगातार चौथी हार, पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे


RCB यहां भी फिसड्डी, महिला IPL में लगातार चौथी हार, पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे

मुंबई: अपनी मेंस टीम की ही तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम भी फिसड्डी ही साबित हो रही है। स्टार प्लेयर्स से सजी होने के बावजूद आरसीबी वीमेंस प्रीमियर लीग का एक मैच नहीं जीत पा रही। ब्रेब्रॉन स्टेडियम में गुरुवार रात स्मृति मंधाना की टीम को टूर्नामेंट की लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी। इस बार यूपी वारियर्स ने उसे पूरे 10 विकेट से रौंदा।टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी 19.3 ओवर में सिर्फ 138 रन पर सिमट गई। जवाब में यूपी वारियर्स ने 13 ओवर में बिना किसी नुकसान के 139 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। कप्तान एलिसी हीली ने 47 गेंद में नाबाद 96 रन ठोके तो देविका वैद्य 31 गेंद में 36 रन बनाकर नॉटआउट लौटीं।

सबसे महंगी प्लेयर, सबसे सस्ता खेल
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना का खराब फॉर्म जारी है। वह केवल चार रन बनाकर राजेश्वरी गायकवाड़ की गेंद पर कवर में कैच दे बैठीं। दूसरे छोर पर हालांकि सोफी डिवाइन (24 गेंदों पर 36 रन) ने शुरू से आक्रामक रवैया अपनाया। न्यूजीलैंड की इस बैटर ने ग्रेस हैरिस के पहले ओवर में चौके और छक्के से शुरुआत की, लेकिन जब वह मंधाना के आउट होने के बाद पैरी के साथ मजबूती से पारी आगे बढ़ा रही थी तभी एक्लेस्टोन की गेंद कट करने के प्रयास में बोल्ड हो गई। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया।

बेकार गई एलिसा पैरी की पहली फिफ्टी
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिसा पैरी का बल्ला टूर्नामेंट में शांत ही था, लेकिन आज उन्होंने 39 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल है। आरसीबी पावरप्ले में 54 रन बनाने में सफल रहा। एलिसा पैरी ने 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इस बीच कनिका आहूजा (8) और हीथर नाइट (1) उनका साथ नहीं दे पाई। श्रेयंका पाटिल (15) भी तीन चौके जड़ने के बाद एक्लेस्टोन का दूसरा शिकार बनी। पैरी भी 17वें ओवर के शुरू में रन गति तेज करने के प्रयास में दीप्ति शर्मा की गेंद पर डीप मिडविकेट पर कैच दे बैठी।

फिरकी में फंसी RCB

अनुभवी स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन (13 रन देकर चार) और दीप्ति ने (26 रन देकर तीन विकेट) लिए। दीप्ति शर्मा ने एक ही ओवर में एलिसा पैरी के बाद एरिन बर्न्स (12) को बोल्ड किया। डेथ ओवरों को ध्यान में रखकर रिचा घोष को आठवें नंबर पर उतारा गया, लेकिन वह केवल एक रन बनाकर रन आउट हो गई जिससे आरसीबी की रणनीति भी विफल हो गई। आरसीबी ने अंतिम चार ओवरों में केवल 14 रन बनाए और इस बीच पांच विकेट गंवाए। अंजली सर्वानी ने क्षेत्ररक्षण में कमाल दिखाया तथा तीन कैच लेने के अलावा एक रन आउट किया।

IND vs AUS: ओए गिल… कप्तान रोहित शर्मा ने दी गाली, बीच मैदान शुभमन पर खोया आपा



Source link