RCA चुनाव की तैयारियों में जुटी एडहॉक कमेटी: बिहाणी ने जिला संघों से लेटर भेज मांगी जानकारी, जाने कौनसे नेता पुत्र है पदाधिकारी – Jaipur News h3>
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है। खेल परिषद और क्रिकेट संचालन कमेटी के गठन के बाद अब एडहॉक कमेटी ने 1 साल बाद जिला क्रिकेट संघों को चुनावी तैयारी शुरू करने को लेकर लेटर जारी किया गया है। इसके साथ ही बीजेपी विधायक और एडहॉ
.
जिला क्रिकेट संघों से मांगी पधाधिकारियों की जानकारी
बीजेपी विधायक और एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी RCA के पिछले एक साल से लंबित चल रही चुनाव प्रक्रिया को शुरू करने में जुट गए है। उन्होंने सभी जिला क्रिकेट संघों से मौजूदा पधाधिकारियों की लिस्ट मांगी है। जिसमें उन्होंने बताया है कि मौजूदा एडहॉक कमेटी द्वारा RCA के चुनाव करवाए जाना प्रस्तावित है। ऐसे में आपके जिले के आखरी चुनाव सम्बंधित डॉक्यूमेंट सहित 30 अप्रैल तक जमा करवाए। जिसके बाद से उम्मीद जताई जा रही है कि मौजूदा एडहॉक कमेटी राजस्थान में इंडियन प्रीमयर लीग के आयोजन खत्म होने के साथ ही प्रदेश में RCA की चुनाव प्रक्रिया को शुरू कर सकती है।
दरअसल, सरकार ने मौजूदा एडहॉक कमेटी के कार्यकाल को बीते दिन एक बार फिर से बढ़ा दिया था। लेकिन उसके बाद खेल परिषद् ने क्रिकेट गतिविधियों के संचालन लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया है। जिसमें सिर्फ पूर्व क्रिकेटर ही शामिल है। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में भी RCA पधाधिकारियों को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया है। एडहॉक कमेटी और किसी भी जिला क्रिकेट संघ को पास नहीं भेजे गए थे। उसके बाद से ही बिहाणी ने खेल परिषद के खिलाफ मोर्चा खोल चुनावी तैयारी शुरू कर दी है।
RCA पधाधिकारियों की दौड़ में यह नेता पुत्र
राजस्थान सरकार के हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं। धनंजय RCA अध्यक्ष पद की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं। एक साल पहले जिला संघों द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाया गया था। हालांकि उसके बाद तत्कालीन कार्यकारणी को भंग कर एडहॉक कमेटी का गठन किया गया था। उनके साथ ही मंत्री ओटाराम देवासी के पुत्र विक्रम देवासी भी सिरोही जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बेटे पराक्रम सिंह राठौड़ चूरू जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं।
राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी के पुत्र आशीष तिवाड़ी सीकर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बेटे पवन दिलावर बारां जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष हैं। पूर्व मंत्री और विधायक जसवंत यादव के बेटे मोहित यादव अलवर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं। जो न सिर्फ RCA अध्यक्ष बल्कि, सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए लॉबिंग में जुटे है। जबकि कुछ RCA के जरिए BCCI में एंट्री की जुगत में जुटे है।
28 मार्च को एडहॉक कमेटी का गठन किया था
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारिणी को भंग कर सरकार ने पिछले साल 28 मार्च के दिन एडहॉक कमेटी का गठन किया था। इसे 3 महीने में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन एक साल बाद भी सरकार द्वारा गठित की गई एडहॉक कमेटी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव नहीं करा पाई है।
इसके बाद सहकारिता विभाग ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के कार्यकाल को 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है। ऐसे में अपने चार कार्यकाल में चुनाव कराने में फेल हुई मौजूदा एडहॉक कमेटी को अब जून तक राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के लंबित चल रहे चुनाव करने की जिम्मेदारी दी गई है।