RCA एडहॉक कमेटी संयोजक बोले-राजस्थान रॉयल्स जीता मैच कैसे हारी?: लखनऊ के खिलाफ मैच पर संदेह; जिसका नाम लाल डायरी में था, वह कुछ भी कर सकता है – Jaipur News h3>
जयपुर में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की 2 रन से हार सवालों के घेरे में है।
.
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) एडहॉक कमेटी के संयोजक और बीजेपी विधायक जयदीप बिहाणी ने रविवार रात बयान जारी कर राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन व राज्य खेल परिषद पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
जयदीप बिहाणी ने कहा-
राजस्थान रॉयल्स के उपाध्यक्ष द्वारा RCA को क्रिकेट से दूर करने की एक सोची-समझी साजिश के तहत काम किया जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स टीम का जयपुर में खेला गया पिछला मैच भी संदेह के घेरे में है। न जाने किस तरह राजस्थान रॉयल्स जीता हुआ मैच गंवा बैठी। ये किस ओर इशारा करता है। इसका राज्य के युवा खिलाड़ियों पर क्या प्रभाव पड़ता है?
राजस्थान रॉयल्स के वाइस प्रेसिडेंट राजीव खन्ना ने इन आरोपों पर कहा- जयदीप बिहाणी ने जो कहा, उस बारे मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं।
दरअसल, RCA के चुनाव नहीं होने के कारण एक एडहॉक कमेटी बनाई गई है। इसके संयोजक जयदीप बिहाणी हैं। कमेटी के पास सिलेक्शन से लेकर टीम मैनेजमेंट और सुविधाओं को लेकर खेल परिषद व प्लेयर्स के बीच संवाद का काम करने की जिम्मेदारी है।
लास्ट ओवर में सिर्फ 9 रन नहीं बन रहे NEWS4SOCIALसे बातचीत में बिहाणी ने कहा- क्या कभी होम ग्राउंड पर इस तरह कोई टीम हारी है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में उनकी हार समझ में आती है। लेकिन, पिछले मैच में क्या 20-30 रन बनाने थे, सिर्फ 9 रन बनाने थे।
इनसे 9 रन ही नहीं बन रहे, जबकि लास्ट जोड़ी भी नहीं खेल रही थी। इन्हें देखकर तो जो बच्चा क्रिकेट की समझ रखता है, उसने भी अपने टीवी को फोड़ दिया होगा।
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स का 19 अप्रैल को SMS स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स से मैच हुआ था। 20वें ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 9 रन की दरकार थी। लेकिन, टीम 2 रन से मैच हार गई।
इससे पहले, 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ दिल्ली में हुए मुकाबले में राजस्थान आखिरी ओवर में 9 रन नहीं बना सकी। सुपर ओवर की नौबत आई। यह मैच भी राजस्थान रॉयल्स ने गंवा दिया।
जयपुर के SMS स्टेडियम में 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज आवेश खान ने 20वें ओवर में 9 रन डिफेंड किए और लखनऊ को राजस्थान पर 2 रन से जीत दिलाई।
खेल परिषद RCA के खिलाफ साजिश कर रही जयदीप बिहाणी ने कहा- RCA राज्य में ICC-BCCI के इंटरनेशनल मैच और प्रतियोगिताओं के आयोजन की सफल मेजबानी कर चुकी है। लेकिन, जयपुर में हो रहे IPL मैच के आयोजन से खेल परिषद सरकार की ओर से गठित एडहॉक कमेटी, RCA को दूर कर खेल हितों के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।
बिहाणी ने कहा- खेल परिषद ने RCA एडहॉक कमेटी को आईपीएल के आयोजन से दूर रखा। मेंबर्स के आयोजन से संबंधित एक्रीडेशन कार्ड तक नहीं बनाए। साजिश के तहत एक जिला क्रिकेट संघ के सचिव का एक्रीडेशन कार्ड बनवा दिया गया।
जयदीप बिहाणी श्रीगंगानगर विधायक और RCA एडहॉक कमेटी के संयोजक हैं। (फाइल फोटो)
कमेटी बनाते रहते हैं खेल परिषद अध्यक्ष बिहाणी ने कहा- राजस्थान राज्य खेल परिषद के अध्यक्ष (खेल सचिव नीरज के पवन) राज्य सरकार द्वारा चुनी हुई RCA एडहॉक कमेटी को अस्थिर करने के लिए कभी कोई कमेटी बनाते हैं। कभी कहते हैं कि RCA एडहॉक कमेटी का काम तो केवल चुनाव करना है। जबकि अगर ऐसा होता तो राज्य सरकार द्वारा पांचवीं बार एडहॉक कमेटी का कार्यकाल क्यों बढ़ाया जाता?