RBSE 12th Result 2021 Live Updates : आरबीएसई 12वीं रिजल्ट आज होगा जारी, यहां कर सकेंगे चेक
RBSE 12th Result 2021 Live Updates : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ( आरबीएसई ) अजमेर आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर आरबीएसई 12वीं रिजल्ट जारी करेगा। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा शाम 4 बजे नतीजों की घोषणा करेंगे। परीक्षार्थी लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट livehindustan.com पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इस बार कक्षा 12वीं ( Rajasthan Board Class 12 Result 2021 ) की तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का परिणाम एक साथ घोषित किया जा रहा है। इस दौरान राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. डीपी जारोली भी मौजूद रहेंगे। इस वर्ष 12वीं कक्षा में करीब साढ़े 9 लाख स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकेंगे रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट 2021
राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट 2021
राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2021
RBSE 12th Result 2021 Live Updates : यहां पढ़ें आरबीएसई 12वीं रिजल्ट का लाइव अपडेट
05:40 AM : आपको बता दें कि कोरोना के चलते इस वर्ष राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं रद्द कर दीं गई थीं। ऐसे में दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों का परिणाम तैयार करने के लिए फॉर्मूला जारी किया गया जिसके मुताबिक 12वीं कक्षा के परिणाम 10वीं कक्षा के मार्क्स, 11वीं कक्षा के मार्क्स और 12वीं कक्षा में प्रदर्शन के आधार पर जारी होंगे। परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विधार्थियों को फिर से एग्जाम देने का मौका मिलेगा। अगर वह परीक्षा में बैठते हैं तो परीक्षा के अंकों को अंतिम परिणाम के रूप में माना जाएगा।
05:25 AM : इस वर्ष कक्षा 12वीं की आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया जा रहा है। जबकि पिछले साल तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट अलग-अलग दिन जारी किया गया था। पहले साइंस, फिर कॉमर्स और अंत में आर्ट्स का रिजल्ट घोषित किया गया था। अगर वर्ष 2019 की बात करें तो उस वर्ष पहले साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया गया और फिर कुछ दिन बाद आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया गया।
05:10 AM : आरबीएसई 12वीं रिजल्ट फॉर्मूला- 10वीं कक्षा के मार्क्स का वेटेज 40 फीसदी, 11वीं का 20 फीसदी और 12वीं का भी 20 फीसदी रहेगा। 12वीं कक्षा के मार्क्स विद्यालय विषय समिति तय करेगी। सत्रांक का वेटेज पहले की तरह 20 फीसदी रहेगा। 12वीं में स्कूल के पास विद्यार्थी को 40 अंक देने की जिम्मेदारी होगी।
यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ से गोरखपुर में मिलने के लिए अपॉइंटमेंट कहां से लें ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.