आज दिनांक 3 अक्टूम्बर 2020 शनिवार- आश्विन मास (अधिक) कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि दिनरात रहेगी इस प्रकार से द्वितीया तिथि की वृद्धि हो है- रेवती नक्षत्र सुबह 8-51 बजे तक रहेगा फिर आश्विन नक्षत्र शुरू होगा- इस प्रकार से दिनरात गंडमूल संज्ञक नक्षत्र चलते रहेगे- व्याघात योग रात 10-09 बजे तक रहेगा- तैतिल करण शाम 6-11 बजे तक रहेगा- चंद्रमा मीन राशी में सुबह 8-51 बजे तक रहेगा फिर मेष राशी में प्रवेश करेगा- आज का राहुकाल सुबह 9-29 बजे से 10-58 बजे तक रहेगा- आज शनिवार को पूर्व दिशा में दिशाशूल रहता है- आज अभिजित मुहर्त दोपहर 12-03 बजे से 12-50 बजे तक रहेगा- पंचक सुबह 8-51 बजे समाप्त हो जायेगा- आज सूर्योदय सुबह 6-31 बजे होगा और सूर्यास्त शाम 6-22 बजे होगा-
मेष- आपके लिए अभी भी समय में सुधार नहीं हुवा है लेकिन इतना जरुर है की आज दोपहर के बाद धीमे धीरे समय में कुछ कुछ बदलाव अपने पक्ष में महसूस करेगे और किसी मन के अज्ञात भय से भी शाम होते होते मुक्ति मिल जाएगी | कड़वा न बोले |
वृषभ- आपके लिए समय अच्छा ही है अपने काम को थोडा और गति देकर आज ही निपटा ले क्युकी आगे फिर दो दिन समय विपरीत हो जायेगा तो रुकावट और तंगी महसूस करेगे | शेयर आदि के काम में अभी हाथ डालना ठीक नहीं रहेगा |
मिथुन- आपके लिए आज का दिन अच्छा है सम्पूर्ण दिन उर्जा से भरे रहेगे और शत्रु भी आपके सामने ढेर हो जायेगे | आज नए कम की शुरुवात कर सकते है और कही पर इन्वेस्ट करना हो तो भी कर सकते है | अपने बैंक बलेंस में भी बढ़ोतरी संभव है |
कर्क- आपके लिए आज का दिन सफलता से भरपूर है | अगर थोडा सा विवेक और बुधिचातुर्य से काम करे तो निश्चित ही आज आपके खाते में बड़ी उपलब्धि लिखी जा सकती है | अनुकूल वातावरण में आपको काफी राहत महसूस होगी | धन मिलेगा |
सिंह- आपके लिए दिन वैसे ही रहेगा कभी चिंता बढ़ेगी तो कभी राहत मिलेगी लेकिन आज कोई बड़ा काम न करे तो अच्छा है क्युकी अभी आपको सहयोग करने वाला कोई नहीं मिलेगा और जिससे भी सहयोग मांगेगे बस आश्वासन ही मिलेगा | कल दिन ठीक है |
कन्या- आपके लिए आज का दिन ठीक ठाक ही रहेगा क्युकी अब समय बदल रहा है इसलिए जितने भी महत्वपूर्ण काम है वो आज ही निपटा ले आगे इतनी सुविधा नहीं मिलेगी | फालतू के कार्यो में अपनी एनर्जी वेस्ट न करे | स्वास्थ्य पर भी ध्यान दे |
तुला- आपके लिए आज का समय काफी अनुकूल और अतिरिक्त लाभ प्रदान करने वाला बन रहा है इसलिए आज आप कोई साझेदारी में काम शुरू करने की सोच सकते है या फिर सार्वजनिक स्थान में भी किसी सभा आदि में आमंत्रित किये जा सके है | खर्च से बचे |
वृश्चिक- आपके लिए आज का दिन ठीक रहेगा मगर अभी भी आपको पूर्ण शांति या सहयोग का आभाव खलेगा | आपके कार्यो में रुक रुक कर जो बाधाये आती है उसमे भी अभी निकट भविष्य में कोई कमी नहीं नज़र आ रही है फिर भी चोकने होकर काम करे |
धनु- आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा है सुबह सवेरे कुछ प्रोब्लम या अशांति जैसा माहोल हो सकता है लेकिन आगे आगे जैसे काम बढेगा तो पिछली बातो का असर खत्म होता हुवा नज़र आएगा और शाम को तो आप खुश मूड में ही घर लौटने वाले है |
मकर- आपके लिए दिन ठीक है लेकिन इस समय में अब कोई नए काम का विचार हो तो दो तीन दिन के लिए टालना ठीक रहेगा | इन्वेस्ट करने से पहले परिवार वालो से सलाह जरुर करे | मित्रो से अब उम्मीद करना बेकार रहेगा और अपने बलबूते काम करे तो ठीक |
कुम्भ- आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा है और परिवार में धीरे धीरे खुशिया लौट रही है ऐसा महसूस होगा लेकिन फिर भी उन सभी बातो से बचना पड़ेगा जिससे की स्थति और बिगड़े | आर्थिक स्थति पर अब विचार करना अनिवार्य हो गया है | मित्र साथ देंगे |
मीन- आपके लिए समय बहुत ही शुभ और सफलता प्रदान करने वाला चल रहा है | कार्य स्थल पर आपके कार्यो की प्रशंसा होगी और अपने लाभ के रस्ते भी खुलेगे | घर परिवार में स्थति अनुकूल और सुखद रहेगी | कोई उपहार अथवा नयी वस्तु का लाभ हो सकता है |
यह भी पढ़े:हाइपर एसिडिटी की समस्या से निजात पाने के सटीक उपाय