Randhir Kapoor हुए कोरोना पॉजिटिव, कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा इलाज

112
Randhir Kapoor हुए कोरोना पॉजिटिव, कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा इलाज


Randhir Kapoor हुए कोरोना पॉजिटिव, कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा इलाज

मुंबई: दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता रणधीर (Randhir Kapoor) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में बीती रात भर्ती किया गया. हालांकि फैन्स को फिलहाल फिक्र करने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब तक उपलब्ध जानकारी की मुताबिक रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) की तबीयत स्थिर है. मालूम हो कि बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारे अब तक कोविड से संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि उनमें से अधिकतर ने बाद में रिकवर कर लिया लेकिन तमाम ऐसे भी हैं जिन्होंने कोविड के चलते जान गंवा दी.

बॉलीवुड में शोमैन नाम से मशहूर राज कपूर साहब (Raj Kapoor) की पांच संतानों में से तीन का निधन बीते एक से डेढ़ साल के बीच हो चुका है. तीनों भाइयों में से अब सिर्फ रणधीर ही इकलौते बचे हैं. ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का निधन 30 अप्रैल 2020 को लंबे वक्त तक कैंसर से लड़ने के बाद हो गया था वहीं फरवरी 2021 में हार्ट अटैक के चलते राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) भी इस दुनिया से विदा हो गए.

2020 में गुजर गई थीं ऋतु नंदा

राज कपूर (Raj Kapoor) की दो बेटियों रीमा जैन (Reema Jain) और ऋतु नंदा (Ritu Nanda) में से भी ऋतु नंदा (Ritu Nanda) का निधन साल 2020 की जनवरी में कैंसर के चलते हो गया था. रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) की सेहत बिगड़ने की खबर आने के बाद फैन्स में चिंता का माहौल है और सोशल मीडिया पर फैन्स रणधीर की सेहत जल्द अच्छी होने की दुआ कर रहे हैं. बता दें कि कपूर परिवार इन दिनों प्रॉपर्टी विवाद को लेकर चर्चा में बना हुआ है.

इन फिल्मों में किया है काम

रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने फिल्म जगत में बतौर एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर काम किया है. बात करें रणधीर के अभिनय से सजी फिल्मों की तो श्री 420 (1955), दो उस्ताद (1959), कल आज और कल (1971), रामपुर का लक्ष्मण (1972), जीत (1972) और जवानी दीवानी (1972) जैसी फिल्मों में रणधीर बतौर अभिनेता नजर आ चुके हैं.

VIDEO

ये भी पढ़ें- Salman Khan को डांस करने में छूटे पसीने, सामने आया ‘Seeti Maar’ का BTS Video

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link