Randeep Singh Surjewala ने Modi सरकार पर बोला हमला, Lockown को लेकर पूछे 10 सवाल

259
Randeep Singh Surjewala ने Modi सरकार पर बोला हमला, Lockown को लेकर पूछे 10 सवाल

नई दिल्ली: कोरोना के मामले देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार ने कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं. माना जा रहा है कि अगर केस ऐसे ही बढ़ते रहे तो सरकार लॉकडाउन भी लगा सकती है. लेकिन इस बीच कांग्रेस ने पीएम मोदी और केंद्र की एनडीए सरकार पर हमला बोला है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘जब फरवरी 2020 में कांग्रेस और राहुल गांधी ने कोरोना महामारी के बारे में चेताया, आगाह किया, तो मोदी सरकार ने पहले मजाक उड़ाया, फिर 24 फरवरी, 2020 को नमस्ते ट्रंप मनाया और 24 मार्च, 2020 तक मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जबरन गिराया.’

सुरजेवाला ने अगले ट्वीट में कहा, ‘फिर 24 मार्च, 2020 की रात को बगैर बताए घातक लॉकडाउन लगाया कांग्रेस ने फिर चेताया, फिर आगाह किया बगैर इंतजाम लॉकडाउन से गरीबों मजदूरों का क्या होगा. मोदी सरकार ने फिर एक न सुनी. नतीजा- आजादी के बाद की सबसे बड़ी मानवीय त्रासदी का मंजर सबने देखा.’

उन्होंने आगे कहा, ‘जब कांग्रेस ने प्रवासी मजदूरों का रेल भाड़ा जमा करवाया और बसों का इंतजाम करवाया तो मोदी सरकार ने पहले मजाक उड़ाया, फिर जा कर कहीं-कहीं रेल का इंतजाम करवाया और यूपी में तो 1,000 बसों को दिल्ली की सीमा पर ही रुकवाया और मेहनतकशों को पैदल चलवाया.’

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘जब कांग्रेस ने अस्पताल, दवाई, वेंटिलेटर की मांग उठाई, तो मोदी सरकार ने PM केयर फंड से हजारों करोड़ की धन राशि इकट्ठा करवाई, जब फर्जी वेंटिलेटर देख लोगों ने कहा कि हिसाब दो, तो RTI कानून से ही PM केयर फंड को छूट करवाई, कहा PM केयर फंड पर नही कोई कार्यवाही.’

यह भी पढ़े: रामनवमी की रात देवी जी की पूजा क्यों होती है?

सुरजेवाला ने ट्वीट में कहा, ‘पिछले एक साल में कोरोना टैक्स के नाम पर जनता से खूब हुई लुटाई. पर न अस्पताल, न डॉक्टर, न वेंटिलेटर, न वैक्सीन और न दवाई उपलब्ध करवाई. और न ही 6,000 की राशि खाते में जमा कराई, हां कोरोना के नाम पर इश्तिहार-फोटो छपवा मशहूरी बहुत करवाई.’

Source link