Ranbir Kapoor and Alia Bhatt wedding: शादी पर कैसी दिखेंगी दुल्हनिया आलिया भट्ट? लो आ गई सारी डिटेल्स सामने, वेडिंग थीम का कलर भी पता चल गया

256
Ranbir Kapoor and Alia Bhatt wedding: शादी पर कैसी दिखेंगी दुल्हनिया आलिया भट्ट? लो आ गई सारी डिटेल्स सामने, वेडिंग थीम का कलर भी पता चल गया


Ranbir Kapoor and Alia Bhatt wedding: शादी पर कैसी दिखेंगी दुल्हनिया आलिया भट्ट? लो आ गई सारी डिटेल्स सामने, वेडिंग थीम का कलर भी पता चल गया

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt wedding: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन उससे भी ज्यादा ऐक्साइटमेंट इस बात को लेकर है कि आलिया अपनी लाइफ के इस खास दिन पर कैसा लहंगा पहनेंगी? लहंगा किस डिजाइनर का रहेगा, सब्यसाची या मनीष मल्होत्रा (Alia Bhatt pink Sabyasachi lehenga) का? उसका कलर क्या होगा? क्या वो अनुष्का, दीपिका या कटरीना से भी ज्यादा खूबसूरत दुल्हन बनेंगी! अगर आप भी ये सब सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।

बॉलिवुड की इस बिग फैट वेडिंग और आलिया भट्ट के आउटफिट को लेकर खास जानकारी सामने आई है। HT की रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया भी बी-टाउन हसीनाओं की तरह सब्यसाची दुल्हन बनेंगी। इसके साथ ही वो बाकी के फंक्शन में मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ड्रेसेस पहनेंगी। वो गुलाबी कलर का सब्यसाची लहंगा पहनेंगी, जिसके साथ मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ एक कस्टमाइज दुपट्टा होगा। इसके साथ ही थीम को लेकर स्पेशल कलर चुना गया है। जी हां, शादी पेस्टल थीम पर होगी।

Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की शादी में तगड़ी सिक्योरिटी, 200 बाउंसर होंगे तैनात, ड्रोन से रखी जाएगी चप्पे-चप्पे पर नजर
जोरशोर से चल रही हैं शादी की तैयारियां
हाल ही में आलिया भट्ट का एक वीडियो वायरल हुआ। शादी की खबरों के बीच उन्होंने पहली बार पब्लिक अपीयरेंस दी। वहीं, रणबीर ने भी 8 दिनों के लिए बैंकेट हॉल को बुक करा लिया है। कृष्णा राज बंगले को लाइट से सजाया जा रहा है। जोरशोर से शादी की तैयारियां चल रही हैं। इस शादी में फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही रहेंगे।

शादी से पहले लोगों के बीच दिखीं Alia Bhatt, चेहरे के निखार ने बयां किया ऐक्ट्रेस का एक्साइटमेंट
काम पूरा करने में बिजी हैं दोनों स्टार्स
चूंकि आलिया और रणबीर शादी की वजह से कुछ दिनों के लिए बिजी हो जाएंगे। ऐसे में दोनों अपने वर्क कमिटमेंट्स को फटाफट पूरा कर रहे हैं। शादी की खबरों के बीच आलिया शूटिंग के लिए कर्जत गई हैं। वहीं, रणबीर भी पिछले कई दिनों से काम में बिजी हैं। उन्हें हाल ही में RK स्टूडियो में श्रद्धा कपूर के साथ अगली फिल्म के लिए एक गाने के सीक्वेंस की शूटिंग करते हुए देखा गया था।

‘केसरिया’ पोस्टर हुआ रिलीज
रियल लाइफ के साथ-साथ रणबीर और आलिया को स्क्रीन पर भी साथ देखने के लिए फैंस बेताब हैं। दोनों अयान मुखर्जी की मूवी ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे। हाल ही में ‘केसरिया’ गाने के लिए उनका नया पोस्टर रिलीज किया गया। इस पोस्टर में ही दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब दिख रही है। ये फिल्म 9 सितंबर 2022 को रिलीज होगी। इसमें अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी हैं।



Source link