Ranbir Kapoor शादी के बाद लेंगे एक हफ्ते का ब्रेक और देंगे Alia Bhatt को एक बड़ा सरप्राइज

164
Ranbir Kapoor शादी के बाद लेंगे एक हफ्ते का ब्रेक और देंगे Alia Bhatt को एक बड़ा सरप्राइज


Ranbir Kapoor शादी के बाद लेंगे एक हफ्ते का ब्रेक और देंगे Alia Bhatt को एक बड़ा सरप्राइज

बॉलिवुड ऐक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor- Alia Bhatt Wedding) की शादी खूब सुर्खियां बटोर रही है। हर दिन इससे जुड़े नए अपडेट्स आ रहे हैं। हालांकि शादी किस दिन है, इसकी कोई पक्की (Ranbir-Alia Wedding Date) डेट नहीं पता है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में 14 से 17 तक की तारीख बताई जा रही हैं, जिनमें से किसी एक दिन इनके यहां शहनाई बज जाएगी। शादी की खबरें सामने आने के बाद से ही इनकी हल्दी, मेहंदी, संगीत, हनीमून (Ranbir-Alia Honeymoon) समेत कई खबरें सामने आ रही हैं। इसके साथ ही रणबीर अपनी नई नवेली दुल्हन को शादी पर क्या गिफ्ट (Ranbir Kapoor Gift and Surprise To Alia Bhatt) देंगे, ये भी सामने आ रहा है।

पहले खबर ये थी कि कपल शादी के बाद हनीमून के लिए स्विटजलैंड जाएंगे। लेकिन अब Etime की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर इस पूरे कार्यक्रम के बाद एक हफ्ते का ब्रेक लेंगे और फिर वह प्रड्यूसर मुराद खेतान की फिल्म एनिमल की शूटिंग के लिए मनाली चले जाएंगे, जिसे फिल्म को संदीप वांघा रेड्डी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी नजर आएंगे।

Video: जब 11 साल की आलिया भट्ट पहली बार रणबीर कपूर से मिलीं, बताया- क्या करना चाहती थीं वह
Ranbir-Alia Wedding: रणबीर और आलिया की शादी के लिए पहुंची बहन रिद्धिमा कपूर, इशारे में दी कंफर्मेशन
रणबीर-आलिया जाएंगे स्विटजरलैंड
सूत्रों के हवाले से से खबर आई है कि रणबीर 22 अप्रैल को मनाली के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां दो दिन के शूट के बाद वह वापस मुंबई आ जाएंगे। हालांकि स्विटजलैंड भी जाएंगे लेकिन सिर्फ आलिया को कंपनी देने के लिए। दरअसल, वहां पर आलिया अपनी अगली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग करेंगी। इसमें रणवीर सिंह भी दिखाई देंगे।

Ranbir-Alia Wedding: जब आलिया भट्ट ने बताई थी अपनी ख्वाहिश, रणबीर कपूर संग रचाना चाहती हैं स्वयंवर
आलिया-रणबीर की शादी पर नहीं होगी ग्रैंड संगीत सेरिमनी, जूते चुराई पर ऐक्टर करेंगे बस इतना ही खर्च
रणबीर देंगे आलिया को अनोखा तोहफा
इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर का लकी नंबर 8 है। वह अक्सर इस नंबर को लेकर दीवाने-से रहते हैं। ऐसे में उन्होंने आलिया भट्ट के लिए 8 डायमंड वाला कस्टम-मेड वेडिंग बैंड ऑर्डर किया है। ये रणबीर का ऐक्ट्रेस को वेडिंग गिफ्ट होगा। खबरों की मानें तो ये दोनों 16 अप्रैल को सुबह 2 से 4 बजे के बीच शादी करेंगे। जिसके बाद से इनका पति-पत्नी का सफर शुरू हो जाएगा। हालांकि शादी से भी 8 नंबर का बड़ा गहरा कनेक्शन है। न्यूमरेलॉजी की मानें तो, 16 अप्रैल 2022 का जो दिन है वह रणबीर के लकी नंबर को इसमें जोड़ता है। मतलब 16+4+2022=2042 और फिर 2042 को कैल्कुलेट करें तो 2+0+4+2=8 आता है। तो ऐसे में 16 को शादी होना कुछ हद तक सही हो सकता है।



Source link