Ranbir-Alia Wedding Guest List: रणबीर-आलिया की शादी में सिर्फ 28 लोगों को न्योता, परिवार के इन दो लोगों को नहीं मिला इन्विटेशन! h3>
विक्की कौशल और कटरीना कैफ (Vicky Kaushal- Katrina Kaif Wedding) के बाद जिस शादी ने पूरे सोशल मीडिया पर बज क्रिएट कर रखा है, वो है आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor- Alia Bhatt Wedding) की। मतलब चारों तरह इसी की चर्चा है। जहां देखो, जिसे देखो वह इसी शादी के (Ranbir-Alia Wedding Menu) बारे में बात कर रहा है। मेन्यू से लेकर वेन्यू तक (Ranbir-Alia Wedding Venue) सब पर लोगों ने गिद्ध की तरह अपनी नजर गड़ाई हुई है। हालांकि कहीं से कुछ पता नहीं चल पा रहा है। लेकिन घर की सजावट और परिवार की हरकतों से साफ हो गया है कि शादी तो हो रही है। खैर, आपको बता दें कि इस ग्रैंड कम सीक्रेट वेडिंग में महज 28 गेस्ट (Ranbir-Alia Wedding Guest List) ही आ रहे हैं। और ये सिर्फ एक परिवार से नहीं, बल्कि दोनों तरफ से मिलाकर संख्या बताई गई है।
दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक आलिया भट्ट के चाचा और मुहेश भट्ट के भाई मुकेश भट्ट को शादी का कार्ड अभी तक नहीं मिला है। वहीं, रणबीर कपूर के चाचा और ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर के साथ भी यही स्थिति है। बात करें नीतू कपूर की तो वह सब जानते हुए भी अनजान बनी हुई हैं। पैपराजी ने जब उनसे शादी को लेकर सवाल किए तो उन्होंने कुछ भी बताने से साफ मना कर दिया। इसलिए अंदाजा ही लगाया जा रहा है कि इनकी शादी 14 से 17 अप्रैल के बीच कभी भी हो सकती है।
मुकेश भट्ट को क्यो नहीं मिला इनविटेशन
खबरों की मानें तो कुछ समय पहले भट्ट परिवार के प्रोडक्शन हाउस जिसका नाम विशेष फिल्म्स है। उसको दो हिस्सो में बांट दिया गया था। इस बात से आलिया के पापा महेश खफा हो गए थे। उसमें वह टेक्निकल एंड क्रिएटिव कंसल्टेंट थे। इसके बाद मुकेश भट्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर जो कुछ कहा था, उससे भी महेश नाखुश थे। ऐसे में उनको इनवाइट न करने की ये बड़ी वजहें मानी जा रही है।
राहुल भट्ट ने कर दिया सबको कंफ्यूज
दैनिक भास्कर से राहुल भट्ट ने शादी की डेट को लेकर कहा था कि 14 अप्रैल को तो शादी नहीं हो पाएगी। इसलिए 20 अप्रैल के आसपास शादी करने की प्लानिंग हो रही है। वहीं, RK स्टूडियो जो वेडिंग वेन्यू है, उसको लेकर भी राहुल ने कहा था कि शादी कहां होगी, इस पर भी विचार किया जा रहा है।
रणबीर-आलिया के वेडिंग वेन्यू में होगा बदलाव
आलिया और रणबीर के करीबियों की मानें तो शादी की डेट में चेंजेस नहीं आ सकते। वह तय तारीख पर ही होगी। वहीं वेन्यू बदल सकता है। क्योंकि खुले में शादी होने से तस्वीरें और वीडियो पब्लिक आसानी से हो सकते हैं। तो इस परिस्थिति में RK हाउस या फिर वास्तु अपार्टमेंट के बजाए ताज होटल का लोकेशन फाइनल किया जा रहा है।
शादी में होंगे सिर्फ 28 मेहमान
शादी अब जहां भी हो लेकिन मेहमान लिमिटेड ही रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिर्फ 28 गेस्ट ही इस शादी में रणबीर-आलिया को आशीर्वाद देने पहुचेंगे। इतना ही नहीं, इन 28 में से सबसे ज्यादा लोग लड़के यानी रणबीर कपूर के साइड से होंगे। आलिया की तरफ से मेहमान कम होंगे। जो होंगे वह मां सोनी राजदान के रिश्तेदार होंगे।
मुकेश भट्ट को क्यो नहीं मिला इनविटेशन
खबरों की मानें तो कुछ समय पहले भट्ट परिवार के प्रोडक्शन हाउस जिसका नाम विशेष फिल्म्स है। उसको दो हिस्सो में बांट दिया गया था। इस बात से आलिया के पापा महेश खफा हो गए थे। उसमें वह टेक्निकल एंड क्रिएटिव कंसल्टेंट थे। इसके बाद मुकेश भट्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर जो कुछ कहा था, उससे भी महेश नाखुश थे। ऐसे में उनको इनवाइट न करने की ये बड़ी वजहें मानी जा रही है।
राहुल भट्ट ने कर दिया सबको कंफ्यूज
दैनिक भास्कर से राहुल भट्ट ने शादी की डेट को लेकर कहा था कि 14 अप्रैल को तो शादी नहीं हो पाएगी। इसलिए 20 अप्रैल के आसपास शादी करने की प्लानिंग हो रही है। वहीं, RK स्टूडियो जो वेडिंग वेन्यू है, उसको लेकर भी राहुल ने कहा था कि शादी कहां होगी, इस पर भी विचार किया जा रहा है।
रणबीर-आलिया के वेडिंग वेन्यू में होगा बदलाव
आलिया और रणबीर के करीबियों की मानें तो शादी की डेट में चेंजेस नहीं आ सकते। वह तय तारीख पर ही होगी। वहीं वेन्यू बदल सकता है। क्योंकि खुले में शादी होने से तस्वीरें और वीडियो पब्लिक आसानी से हो सकते हैं। तो इस परिस्थिति में RK हाउस या फिर वास्तु अपार्टमेंट के बजाए ताज होटल का लोकेशन फाइनल किया जा रहा है।
शादी में होंगे सिर्फ 28 मेहमान
शादी अब जहां भी हो लेकिन मेहमान लिमिटेड ही रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिर्फ 28 गेस्ट ही इस शादी में रणबीर-आलिया को आशीर्वाद देने पहुचेंगे। इतना ही नहीं, इन 28 में से सबसे ज्यादा लोग लड़के यानी रणबीर कपूर के साइड से होंगे। आलिया की तरफ से मेहमान कम होंगे। जो होंगे वह मां सोनी राजदान के रिश्तेदार होंगे।