Ranbir-Alia Wedding: मेहंदी पर खूब हुआ धमाल, अब आलिया-रणबीर का परिवार करेगा कुल देवता की पूजा

165
Ranbir-Alia Wedding: मेहंदी पर खूब हुआ धमाल, अब आलिया-रणबीर का परिवार करेगा कुल देवता की पूजा


Ranbir-Alia Wedding: मेहंदी पर खूब हुआ धमाल, अब आलिया-रणबीर का परिवार करेगा कुल देवता की पूजा

बॉलिवुड कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन (Ranbir Kapoor Alia Bhatt pre-wedding function) का आगाज हो चुका है। प्री वेडिंग फंक्शन में केवल फैमिली को ही न्योता भेजा गया। सिर्फ अयान मुखर्जी और करण जौहर ने मेहंदी और गणेश पूजा में शिरकत की। बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी में तमाम बॉलिवुड सेलेब्स का हुजूम लगेगा। फिलहाल प्री-वेडिंग रस्मों में भट्ट और कपूर फैमिली ही शामिल हुई हैं। आलिया और रणबीर की शादी (Alia Bhatt Ranbir Kapoor Marriage) को लेकर दोनों के फैंस काफी कंफ्यूज हैं। सभी शादी की तारीख से लेकर रस्मों और कहां ये शादी होगी, सब चीजों को लेकर कशमकश में हैं। आइए आपकी सारी कंफ्यूजन दूर करते हैं और बताते हैं कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor Alia bhatt Wedding) की शादी कब और कैसे होगी और क्या क्या रस्में दोनों निभाने वाले हैं।

शादी से पहले कुल देवी देवता की पूजा
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी से पहले फैमिली ने एक पूजा रखी है। ये पूजा परिवार के कुल देवी देवता की है। आलिया और रणबीर की शादी से पहले कुल देवी देवता की पूजा 14 अप्रैल 2022, गुरुवार को चेम्बूर स्थित राजकपूर बंगलो यानी RK बंगला में है। यहां ये जान लीजिए कि आरके बंगला अलग है और आरके स्टूडियो अलग है। ये पूजा RK बंगले में होगी। यह RK बंगला कपूर खानदान का सबसे पुराना और बड़ा बंगला है।

पंजाबी रिचुअल्स से होगी शादी
कुल देवी देवता की पूजा के अलावा पंजाबियों द्वारा गुरुग्रन्थ साहब का पाठ भी किया जाएगा। शादी के बंधन में बंधने से पहले आलिया और रणबीर हर पंजाबी रिचुअल्स के मुताबिक पूजा अराधना करेंगे।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मेहंदी

13 अप्रैल यानी बुधवार को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के वास्तु अपार्टमेंट में मेहंदी की रस्में रखी गई हैं। इन रस्मों में सिर्फ और सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल हुए है। इंडस्ट्री से केवल करण जौहर और अयान मुखर्जी ही शामिल हुए हैं। करण जौहर आलिया के बेहद करीबी और उनके परिवार की सदस्य की तरह हैं तो अयान रणबीर कपूर और आलिया के बहुत अच्छे दोस्त हैं।

Ranbir-Alia Wedding Details: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की 14 अप्रैल को है मेहंदी, 17 को पंजाबी रीति-रिवाज से शादी, गेस्‍ट लिस्‍ट, हनीमून, जानिए सबAlia Bhattt-Ranbir Kapoor Honeymoon: शादी के बाद हनीमून पर इस जगह जाएंगे रणबीर-आलिया? जानें मेहमानों से लेकर वेडिंग वेन्यू के बारे में सब
कपूर खानदान दे रहा हर रस्म पर ध्यान
रणबीर और आलिया की शादी के दौरान कपूर खानदान बड़े ही ध्यान के साथ हर एक रिचुअल को निभा रहा है। परिवार में सालों बाद किसी लड़के की शादी है इसलिए हर एक छोटे-बड़ी शादी की रस्मों व रिवाज को मिलकर पूरा कपूर खानदान सेलिब्रेट कर रहा है। बड़े बुजुर्गों की सलाह से शादी के दौरान होने वाले सभी रिवाजों को पूरा किया जा रहा है। शादी से जुड़े सारे कार्यक्रम लड़के वालों यानी रणबीर के घर में आयोजित किए जा रहे हैं। वैसे कपूर खानदान का हर पुश्तैनी घर लाइट और फूलों की लड़ी से खूब सजाया गया है।



Source link