‘Ranbir और Alia एक-दूजे के लिए बने हैं’, सासु मां Neetu Kapoor ने गिनाई होनेवाली बहू की कई खूबियां h3>
बॉलिवुड गलियारों में इन दिनों इंडस्ट्री के पावर कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor ) की शादी की खबरें छाई हुई हैं। दोनों के अगले हफ्ते एक दूजे का हो जाने की खबरें हैं। ऐसे में, हमने रणबीर की मम्मी नीतू कपूर से इस शादी को लेकर की खास बातचीत, जिनका मानना है कि आलिया और रणबीर एक-दूसरे के लिए ही बने हैं।
बॉलिवुड के चहेते कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं। खबर है कि इन दोनों की शादी के फंक्शन 13 से 17 अप्रैल के दौरान रणबीर के पुश्तैनी घर आरके हाउस में होंगे। हालांकि, इस बारे में कोई भी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कह रहा है। यहां तक कि रणबीर की मम्मी नीतू कपूर तक हमसे एक खास बातचीत के दौरान भी शादी की तारीखों पर गोलमोल जवाब देती नजर आईं, लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा कि आलिया और रणबीर एक-दूसरे के लिए ही बने हैं। दोनों में बहुत सारी समानताएं हैं, इसलिए वह खुद उम्मीद करती हैं कि दोनों की शादी जल्दी हो जाए।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी पर नीतू कपूर ने दिया ये मजेदार रिएक्शन
आलिया-रणबीर में हैं बहुत सी समानताएं
जल्द ही डांस रिऐलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर’ से छोटे पर्दे पर डेब्यू करने जा रहीं नीतू कपूर शादी के सवाल पर कहती हैं, ‘मैं उम्मीद करती हूं कि हो जाए। सब मुझे फोन कर रहे हैं, लेकिन मुझे भी नहीं पता कि कब होगी शादी। मैं भी परेशान हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि जल्द हो जाए, क्योंकि मैं दोनों को बहुत प्यार करती हूं। आलिया बहुत ही, बहुत ही प्यारी लड़की है। मैं उसे बहुत पसंद करती हूं। वे दोनों (आलिया-रणबीर) एक-दूसरे के लिए बने हैं। दोनों काफी कुछ एक जैसे हैं, तो मैं उम्मीद करती हूं कि जल्दी हो जाए।’ वहीं, आलिया-रणबीर की समानताओं के बारे में पूछने पर नीतू कपूर बताती हैं, ‘रणबीर सच्चे दिल का है। उस पर गलत चीजों का असर नहीं है। उसके मन के लिए किसी के लिए जलन नहीं है, किसी के लिए कोई नेगेटिविटी नहीं है। यही खूबी आलिया में भी है। दोनों बहुत ही कॉन्फिडेंट हैं। वे किसी के बारे में बुरा नहीं सोचते। चाहे किसी की फिल्म बेहतर कर रही हो या कोई ज्यादा खूबसूरत हो, वे उनकी तारीफ करते हैं, तो दोनों बहुत साफ दिल के हैं। वे एक-दूसरे को पूरा करते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि वे एक-दूसरे के लिए ही बने हैं।’
रणबीर कपूर आलिया भट्ट की कब है शादी? गेस्ट लिस्ट से लेकर हनीमून तक, जानिए सब
मैं तो ठोककर बोलूं कि हो रही शादी
आलिया-रणबीर की शादी के बीच खुद नीतू कपूर और ऋषि कपूर की शादी की यादें भी ताजा हो रही हैं, क्योंकि रणबीर उसी आरके हाउस में शादी कर रहे हैं, जहां उनके पैरंट्स की शादी हुई थी। यही नहीं, हाल ही में नीतू-ऋषि का वेडिंग कार्ड भी वायरल हो गया। ऐसे में, हमने नीतू कपूर से जानना चाहा कि शादी जैसे खुशी के मौके को फैंस से बांटने के बजाय इतना सीक्रेट क्यों रखा जाने लगा है? इस पर वह कहती हैं, ‘मैं तो बांटूं। मैं तो ठोक कर बोलूं कि हां, हो रही है, लेकिन आजकल के जमाने के बच्चे अलग हैं। असल में, ये दोनों (आलिया-रणबीर) दोनों बहुत ही प्राइवेट हैं।’
फिल्म सिटी में स्पॉट हुईं नीतू कपूर, पपाराजी को देख इस तरह हड़बड़ाई
आलिया से रखना चाहूंगी दोस्त जैसा रिश्ता
नीतू कपूर का अपनी सास कृष्णा कपूर के साथ बहुत ही प्यार भरा और दोस्ताना रिश्ता था, क्या वे आलिया के साथ भी वैसा ही रिश्ता रखना चाहेंगी? इस पर वह कहती हैं, ‘मैं उम्मीद करती हूं, भविष्य में ऐसा हो। मैं चाहती हूं कि ऐसा हो, क्योंकि मेरा मेरी सास के साथ रिश्ता कमाल का था। अपने बेटे यानी मेरे पति से ज्यादा प्यार वह मुझसे करती थीं, यह मुझे पता है। हम दोस्त थे। हम हर चीज के बारे में बात करते थे। हमारे बीच बहुत खुलापन था। मैं उम्मीद करती हूं कि आगे चलकर मेरा और आलिया का रिश्ता भी ऐसा ही हो और मुझे लगता है कि ऐसा होगा, क्योंकि वह लाजवाब है। वह कमाल की है।’
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी पर नीतू कपूर ने दिया ये मजेदार रिएक्शन
आलिया-रणबीर में हैं बहुत सी समानताएं
जल्द ही डांस रिऐलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर’ से छोटे पर्दे पर डेब्यू करने जा रहीं नीतू कपूर शादी के सवाल पर कहती हैं, ‘मैं उम्मीद करती हूं कि हो जाए। सब मुझे फोन कर रहे हैं, लेकिन मुझे भी नहीं पता कि कब होगी शादी। मैं भी परेशान हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि जल्द हो जाए, क्योंकि मैं दोनों को बहुत प्यार करती हूं। आलिया बहुत ही, बहुत ही प्यारी लड़की है। मैं उसे बहुत पसंद करती हूं। वे दोनों (आलिया-रणबीर) एक-दूसरे के लिए बने हैं। दोनों काफी कुछ एक जैसे हैं, तो मैं उम्मीद करती हूं कि जल्दी हो जाए।’ वहीं, आलिया-रणबीर की समानताओं के बारे में पूछने पर नीतू कपूर बताती हैं, ‘रणबीर सच्चे दिल का है। उस पर गलत चीजों का असर नहीं है। उसके मन के लिए किसी के लिए जलन नहीं है, किसी के लिए कोई नेगेटिविटी नहीं है। यही खूबी आलिया में भी है। दोनों बहुत ही कॉन्फिडेंट हैं। वे किसी के बारे में बुरा नहीं सोचते। चाहे किसी की फिल्म बेहतर कर रही हो या कोई ज्यादा खूबसूरत हो, वे उनकी तारीफ करते हैं, तो दोनों बहुत साफ दिल के हैं। वे एक-दूसरे को पूरा करते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि वे एक-दूसरे के लिए ही बने हैं।’
रणबीर कपूर आलिया भट्ट की कब है शादी? गेस्ट लिस्ट से लेकर हनीमून तक, जानिए सब
मैं तो ठोककर बोलूं कि हो रही शादी
आलिया-रणबीर की शादी के बीच खुद नीतू कपूर और ऋषि कपूर की शादी की यादें भी ताजा हो रही हैं, क्योंकि रणबीर उसी आरके हाउस में शादी कर रहे हैं, जहां उनके पैरंट्स की शादी हुई थी। यही नहीं, हाल ही में नीतू-ऋषि का वेडिंग कार्ड भी वायरल हो गया। ऐसे में, हमने नीतू कपूर से जानना चाहा कि शादी जैसे खुशी के मौके को फैंस से बांटने के बजाय इतना सीक्रेट क्यों रखा जाने लगा है? इस पर वह कहती हैं, ‘मैं तो बांटूं। मैं तो ठोक कर बोलूं कि हां, हो रही है, लेकिन आजकल के जमाने के बच्चे अलग हैं। असल में, ये दोनों (आलिया-रणबीर) दोनों बहुत ही प्राइवेट हैं।’
फिल्म सिटी में स्पॉट हुईं नीतू कपूर, पपाराजी को देख इस तरह हड़बड़ाई
आलिया से रखना चाहूंगी दोस्त जैसा रिश्ता
नीतू कपूर का अपनी सास कृष्णा कपूर के साथ बहुत ही प्यार भरा और दोस्ताना रिश्ता था, क्या वे आलिया के साथ भी वैसा ही रिश्ता रखना चाहेंगी? इस पर वह कहती हैं, ‘मैं उम्मीद करती हूं, भविष्य में ऐसा हो। मैं चाहती हूं कि ऐसा हो, क्योंकि मेरा मेरी सास के साथ रिश्ता कमाल का था। अपने बेटे यानी मेरे पति से ज्यादा प्यार वह मुझसे करती थीं, यह मुझे पता है। हम दोस्त थे। हम हर चीज के बारे में बात करते थे। हमारे बीच बहुत खुलापन था। मैं उम्मीद करती हूं कि आगे चलकर मेरा और आलिया का रिश्ता भी ऐसा ही हो और मुझे लगता है कि ऐसा होगा, क्योंकि वह लाजवाब है। वह कमाल की है।’