Ram Navami 2025: इस बार रामनवमी पर 53 शोभायात्रा, भगवा ध्वज से पटा पटना; जानिए क्या है तैयारी h3>
पटना में रामनवमी को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली जा रही है। कुल 53 शोभायात्रा पटना के अलग-अलग इलाकों से निकालेंगी। खास बात यह है कि इस बार अयोध्या के श्रीरामलला मंदिर की प्रतिकृति के साथ प्रभु श्रीराम की साढ़े नौ फीट की और श्री हनुमान की की दस फीट की प्रतिमा शोभा यात्रा में शामिल होगी। इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। बेली रोड, बोरिंग रोड, गांधी मैदान रोड, अशोक राजपथ समेत कई सड़कें भगवा पताकों से पट चुकी हैं। मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इस बार डाक बंगाला चौराहे पर खास इंतजाम किए गए हैं। शोभायात्राओं की शुरुआत कंकड़बाग के साई मंदिर से होगी। सबसे पहली यात्रा डाकबंगला स्थित श्रीराम चौक पहुंचेगी, जहां पारंपरिक आरती के साथ उसका स्वागत किया जाएगा। श्रीराम चौक पर शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा।
Trending Videos
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News
पटना में रामनवमी को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली जा रही है। कुल 53 शोभायात्रा पटना के अलग-अलग इलाकों से निकालेंगी। खास बात यह है कि इस बार अयोध्या के श्रीरामलला मंदिर की प्रतिकृति के साथ प्रभु श्रीराम की साढ़े नौ फीट की और श्री हनुमान की की दस फीट की प्रतिमा शोभा यात्रा में शामिल होगी। इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। बेली रोड, बोरिंग रोड, गांधी मैदान रोड, अशोक राजपथ समेत कई सड़कें भगवा पताकों से पट चुकी हैं। मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इस बार डाक बंगाला चौराहे पर खास इंतजाम किए गए हैं। शोभायात्राओं की शुरुआत कंकड़बाग के साई मंदिर से होगी। सबसे पहली यात्रा डाकबंगला स्थित श्रीराम चौक पहुंचेगी, जहां पारंपरिक आरती के साथ उसका स्वागत किया जाएगा। श्रीराम चौक पर शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा।
Trending Videos