Ram Gopal Varma Birthday: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर ने तबाह किया राम गोपाल वर्मा का घरौंदा, पत्नी ने टॉप ऐक्ट्रेस को जड़ा था तमाचा

233
Ram Gopal Varma Birthday: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर ने तबाह किया राम गोपाल वर्मा का घरौंदा, पत्नी ने टॉप ऐक्ट्रेस को जड़ा था तमाचा


Ram Gopal Varma Birthday: एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर ने तबाह किया राम गोपाल वर्मा का घरौंदा, पत्नी ने टॉप ऐक्ट्रेस को जड़ा था तमाचा

7 अप्रैल को बॉलिवुड के उस निर्देशक का जन्मदिन है जिन्होंने अपने करियर में कई अनूठी फिल्में बनाई। हम बात कर रहे हैं ‘सत्या’, ‘रंगीला’, ‘सरकार’ और ‘कंपनी’ जैसी फिल्में बनाने वाले राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) की। वैसे आजकल वह कुछ अलग ही करने में लगे हैं। राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma Career) का करियर ही नहीं उनकी पर्सनल लाइफ (Ram Gopal Varma Personal Life) में भी काफी उतार चढ़ाव रहा है। उनका नाम इंडस्ट्री की कई ऐक्ट्रेस के साथ जुड़ा। सबसे ज्यादा उनके और उर्मिला मातोंडकर (Ram Gopal Varma Urmila MatondkarAffair) के अफेयर की चर्चा रहती है। कहा जाता है कि राम गोपाल की वजह से ही उर्मिला को शोहरत मिली और जब दूरियां आ गईं तो उन्हीं की वजह से उर्मिला का करियर तबाह हो गया।

राम गोपाल वर्मा की कहानी को शुरू से शुरू करते हैं। उनका जन्म हैदराबाद में हुआ। उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। एक बार अपने बिहेवियर के बारे में बात करते हुए तहलका मैगजीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें किताबे पढ़ने से ज्यादा लोगों को पढ़ना पसंद था। वह क्लासेस छोड़कर फिल्म देखने जाया करते थे। ऐसा करते करते उन्हें फिल्मों का चस्का लग गया और उन्होंने सोच लिया था कि वह निर्देशन में हाथ अजमाएंगे।

राम गोपाल वर्मा का करियर
राम गोपाल ने तेलुगू फिल्म ‘शिवा’ से करियर की शुरुआत की। उन्होंने फिर बॉलिवुड का रुख किया। यहां उनकी पहली हिंदी फिल्म थी ‘रंगीला’। पहली ही फिल्म से उन्होंने छक्का जड़ दिया और वह हिट निर्देशकों की लिस्ट में शुमार हो गए। रंगीला में आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर नजर आए थे। फिर अगला शॉट राम गोपाल वर्मा ने साल 1998 में फिल्म ‘सत्या’ से लगाया था। ये फिल्म सिनेमा की बेस्ट फिल्मों में शुमार हो गई।

जड़ दिया था थप्पड़


उर्मिला मातोंडकर और राम गोपाल वर्मा के अफेयर के चर्चे उस जमाने में आम हो गए थे। कहा जाता है कि दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे थे लेकिन राम गोपाल वर्मा उस समय शादीशुदा थे और इस वजह से भूचाल मच गया था। जब ये मसालेदार खबरें राम गोपाल वर्मा की पत्नी रत्ना के कानों में पड़ी तो विवाद बढ़ता चला गया। कहा जाता है कि रत्ना गुस्से में इतना तमतमा गई थीं कि उन्होंने ऐक्ट्रेस को थप्पड़ जड़ दिया था।

सब हो गया तबाह

Ram Gopal Varma personal life and affair with urmila matondkar


कहा जाता है कि कुछ समय बाद रामू और उनकी पत्नी का तलाक हो गया। वहां उर्मिला मातोंडकर ने भी करियर बचाने के लिए इस रिश्ते को खत्म कर दिया। इस तरह राम गोपाल वर्मा की निजी जिंदगी भी पूरी तरह तबाह हो गई।

Suchitra Sen की कहानी : 15 साल में शादी, लेती थीं हीरो से ज्यादा फीस, ठुकरा दिया था दादा साहेब फाल्के अवॉर्डMeena Kumari Death Anniversary: उस दिन मीना कुमारी को हो गया था एहसास, अब मौत करीब है? अस्पताल में बिस्तर पर पकड़ ली थी ये जिद्द
13 फिल्मों में बनाया हीरोइन

उर्मिला मातोंडकर संग राम गोपाल वर्मा ने करीब 13 फिल्मों में काम किया। कहा जाता है कि ऐक्ट्रेस का करियर चमकाने वाले वही थी। कहते हैं कि राम गोपाल वर्मा का तालमेल दूसरे निर्देशकों के साथ अच्छा नहीं था और उर्मिला की जिद यही थी कि वह सिर्फ रामू के साथ ही फिल्में करने लगी थीं। उनकी इस जिद्द की वजह से उर्मिला से भी दूसरे डायरेक्टर्स ने दूरी बना ली थी।



Source link