भारतीय सेना में भर्ती के लिए जम्मू में रैली का आयोजन? Army ने बयान जारी कर बताया फर्जी मैसेज

254
भारतीय सेना में भर्ती के लिए जम्मू में रैली का आयोजन? Army ने बयान जारी कर बताया फर्जी मैसेज

नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के सोनारवानी में भर्ती रैली (Army Rally Bandipora) के आयोजन को लेकर सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है. मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सेना ने सोनारवानी के हेलीपैड ग्राउंड में 4 मार्च 2021 को भर्ती रैली का आयोजन होगा.

सेना ने वायरल मैसेज को बताया फेक

सेना ने बयान जारी कर बताया, ‘सेनी भर्ती कार्यालय, श्रीनगर की ओर से सोनारवानी के हेलीपैड ग्राउंड या कश्मीर घाटी में कही भी 4 मार्च 2021 को भर्ती रैली का आयोजन नहीं किया जा रहा है. व्हाट्सऐप और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मैसेज फेक है. निवेदन है कि इस फर्जी मैसेज का कोई संज्ञान नहीं लिया जाए.

सेना भर्ती के लिए पहुंचे थे 20 हजार आवेदन

बता दें कि भारतीय सेना द्वारा हाल ही में जम्मू में युवाओं के लिए भर्ती रैली आयोजित की थी. जम्मू में सेना के प्रवक्ता लेफ्ट कर्नल देवेंद्र आनंद ने दावा किया है कि इस भर्ती रैली में करीब 20,000 आवेदन सेना के पास आए और इसमें जम्मू के सभी 10 जिलों से युवा पहुंचे थे. मार्च 2020 में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद भारतीय सेना ने युवाओं के लिए जम्मू में पहली भर्ती रैली आयोजित की थी.

Source link